ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Rahat Indori Shayari in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Rahat Indori Shayari in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Rahat Indori Shayari in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
कदम जो रास्ता नापा करते है ,
उनकी ही राहे लम्बी हो जाया करती है
*
खुशिया कम ज्यादा होती रहती है ,
तू क्यु बेहिसाब जीने से डरा करता है
**
आंधिया तो चलती रहती है ,
कदम तेरे ही वजनदार क्यु ना बन पाते है
*
बेचैनियो के बाद ही आराम आया करता है ,
कांटो के बाद ही तो फूल वाला हो पाया करता है
*
ये जो वक़्त के पन्ने हुआ करते है ,
कभी कोरे कभी भरे हुआ करते है
**
वक़्त है कि गुज़रे जा रहा है ,
और साथ में इन्सान का हौसला लिए जा रहा है
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
जीने के ज़ज्बो की हुआ करती है
मन जब तक भगवान में ना लगा करता है ,
कहा साया उजाला हुआ करता है
ये जो वक़्त के इम्तिहान हुआ करते है ,
कभी मुश्किल कभी आसान हुआ करते है
लम्हे जिंदगी के कम ना हुआ करते है ,
हमारे अंदर ही जीने की चाह ना रहा करती है
मन जितना फूल सा रहेगा ,
उतना उसे जिंदगी का कांटा लगता रहेगा
कसक जहा जीने की हुआ करती है ,
कसर वहा जीने में ना रहा करती है
जोर जब खुद पर चलने लग जाता है ,
तू काँटों के बीच में भी फूलो सा खिलने लग जाता है
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
और आज में इन्सान जीना चाहा ना
करता है
जो खुद से चमका करते है ,
उन्हें जमाने के अँधेरे ना डराया करते है
कदम जब पक्के हो जाते है ,
रास्ते है कि बेजान हो जाते है
ये जो मज की रौनके हुआ करती है ,
यही अँधेरे जिंदगी के दूर किया करती है
वक़्त है कि तुझे काबिल बना रहा है ,
तुझे लगता है कि मुश्किल बढ़ा रहा है
मोहब्बत जब खुद से हो जाती है ,
फिर यारी जमाने की ना सताती है
कद जो आसमान का देखा करता है ,
बुलंदिया फिर उसकी कभी बन ही ना पाती है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
वो हसी का मुखोटा ना पहना करते है
**
कष्ट आज है कल चले जाएँगे ,
ये मुश्किलों के हालात मुस्कुराहटो में बदल जाएँगे
**
तरक्की जब जूनून में हो जाती है ,
जिंदगी है कि आईने सी दिख जाती है
*
ये जो राहो की ठोकर हुआ करती है ,
यही हमे कांच ना रहने दिया करती है
*
ये जो हसी की कमाई होती है ,
ये जिंदगी की जेब को कभी खाली ना रहने देती है ‘
**
जो हर हाल में मुस्कुराता है ,
वक़्त उसका हाल बेहाल ना कर पाता है
*
कभी चलाती है जिंदगी कभी थकाया करती है ,
कभी गुलाब बनती है जिंदगी
तो कभी गुलाब के कांटे बन जाया करती है
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
वहा कोई भी वक़्त तंग ना किया करता
है
**
ये जो आँखों की नमी हुआ करती है ,
इससे ही हमारी हसी में कमी हुआ करती है
**
जो दिल करके जीया करता है ,
वही दिलवाला हुआ करता है
**
कभी बिजली गिरती है कभी तूफ़ान आया करते है*
जो आंधियो से ज़ोरदार हुआ करते है
वो कहा कंकड़ पत्थरों से टकराया करते है
**
मन जो कल में अटका रहता है ,
उसका ही आज आड़े आया करता है
*
जहा फर्क पड़ना बंद हो जाता है ,
वहा बेफिक्र चलना शुरू हो जाता है
**
ये जो वक़्त के तूफ़ान हुआ करते है ,
यही हमारा वजन बढ़ाया करते है
*
हस्ती है जिंदगी जब हम हँसा करते है ,
रोया वो भी करती है
जब हम आखे भिगाया करते है
**
कष्ट जितने कडवे हुआ करते है ,
उतना ही जिंदगी को मीठी कर दिया करते है
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
हौसलों का जब जोर चला करता है ,
तभी गमो पर हावी पड़ जाया करता है
जीवन है कि बड़ी मुश्किल से मिला करता है ,
तू है कि फिर भी कुछ ना मिलने का गिला करता है
कीचड़ को एक दिन कमल हो जाना है ,
तेरी हार को भी एक दिन सफल हो जाना है
खुशिया हाथ से तभी छूटा करती है ,
जब तक हाथ में मुश्किलें रहा करती है
वक़्त है कि आपकी हसी मांग रहा है ,
और तू है कि उसे नमी थमा रहा है
कुछ कर करने की जहा चाह हुआ करती है ,
वहा बुरा वक़्त भी अच्छा हो जाता है
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
यही हमे जिंदगी में अकेला किया
करती है
रब का दिया कभी कम ना हुआ करता है ,
हमारी ही संतुष्टि का गड्ढा कभी भरा ना करता है
जो हसी के मालिक हो जाते है ,
गम उन्हें अपना गुलाम ना बनाया करता है
भटककर जो जिंदगी मिला करती है ,
खुशिया वहा कभी गुमराह ना हुआ करती है
जहा जीने की लग्न हुआ करती है ,
वही सांसे जिंदगी हुआ करती है
ये जो वक़्त की चाल हुआ करती है ,
यही हमे चलने के बाद दौड़ना सिखाया करती है
आधा जीवन जब गुजर जाता है ,
तब जाके इन्सान को पूरा जीना आता है
वक़्त ही सुधरता वक़्त ही बिगड़ा करता है ,
चलने वाले को रूकावटो के बीच में भी रास्ता दिखा करता है
आदते जब मुस्कुराने की लग जाती है ,
बस फिर मुस्कुराना ही हसरते रह जाती है
चार दिन की जिंदगी हुआ करती है ,
हम और आप फिर भी जीने के लिए चार बार सोचा करते है
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
ये जो हौस्लो की चढाई होती है ,
यहीं हमे बुलन्दियो तक पहुचाती है
बाद आज के कुछ ना हुआ करता है ,
फिर भी तू है कि कल के लिए रोया करता है
मंजूरी जब रब के फैसलों की हो जाती है ,
खुसिया फिर दूर ना रह जाती है
तू मुकम्मल खुद से ना होता है ,
तभी दुनिया तुझे अधूरा कर बैठी है
कंधे जो मजबूत हो जाते है ,
वो वजन बड़े आराम से मुश्किलों का झेल पाते है
ये जो वक़्त की किताब हुआ करती है ,
ये हमारा सारा हिसाब रखा करती है
हलचल जब मन में हुआ करती है,
तभी कदम हमारे डगमगाया करते है
ये जो वक़्त के मोड़ हुआ करते है ,
यही हमारी जिंदगी को राह दिखाया करते है
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
तभी हो जमाने का जाया करता है
वक़्त ही मुश्किल वक़्त ही आसान है
वो हस्ता रहता है जो मन से नादान है
ये जो जिंदगी के घाब हुआ करते है ,
यही एक वक़्त पे मरहम हुआ करते है
इनाम में जिंदगी मिला करती है ,
और इन्सान है कि इलज़ाम समझकर गिला किया करता है
कदम जब तक चलना ना सीखा करते है ,
मंजिले है कि उन्हें भूल जाया करती है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
और इन्सान है कि आज में मुड़ ना
पाता है
*
बनती है जिंदगी कभी बिगड़ा करती है ,
कभी आसान हो जाया करती है
तो कभी झगड़ा करती है
**
राहे तो आसान ही हुआ करती है
चलने की चाह हमारी ही बेजान रहा करती है
**
साथ जिसे खुद का मिल जाता है ,
कहा उसका सफर मुश्किल रह जाता है
**
वहम जब तक मन में रहा करता है ,
जीवन है कि मुश्किल में ही रहा करता हैं
**
बुरा वक़्त रास्ता रोका ना करता है ,
बल्कि रफ्तार हमारे कदमो की बढ़ाया करता है
**
रास्ते तो अजनबी ही हुआ करते है ,
पहचान हमारे कदमो से हुआ करती है
**
खत्म सुख ना होते है ,
हम ही खुश रहना बंद कर देते है
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
ईमारत जिंदगी की बड़े आराम से खड़ी
रहती है
मन ही है जो हरा भरा ना हो पाता है ,
बाकी जीवन का बाग़ तो हर पल मुस्कुराता है
मन में जब नादानिया आ जाती है ,
जिंदगी में खामखा बेचैनिया बढ़ जाती है
अरमानो के साये में हम रहा करते है ,
तभी अँधेरा जीवन में हमे लगा करता है
रब जो करता है अच्छा करता है ,
तू शक कर उसपे फिज़ूल में अपनी तकलीफ बढ़ा लिया करता है
life rahat indori shayari in hindi | rahat indori best shayari in hindi
बुरा वक़्त आपसे आपकी हिम्मत माँगा करता है ,
और तू है कि गम दे दिया करता है
ये जो वक़्त की हवा हुआ करती है ,
यही हमे मजबूत बनाया करती है
सिलसिले वक़्त के चलते रहते है ,
जो रब के बंदे होते है
वो कभी शिकवे ना किया करते है
बुरा वक़्त एक बुलबुला होता है ,
कब फूंट जाये कौन कह सकता है
चलो तो जिंदगी हुआ करती है ,
और रुको तो पछतावे मिला करते है
तेरे अंदर इतनी जान हो जाये ,
कि गमो का जोर तेरी हिम्मतो पे ना चल पाए
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
वहा मुश्किलें ना रहा करती है
वक़्त है कि मुस्कुराना सिखा रहा है ,
और तू है की रोता जा रहा है
जीवन हैं कि उपहार होता है ,
फिर भी तू जीने के लिए ना बेकरार होता है
जब हौसलों की चला करती है ,
मुश्किलें है कि रुकावट ना बना करती है
वक़्त अगर आग है तो तू समन्दर क्यु ना हो रहा है ,
वक़्त अगर मुश्किल है
तो तू मुश्किलों के बीच में क्यु रो रहा है
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
वजन जब क्न्धो पर पड़ा करता है ,
तभी कदमो को सख्त किया करता है
जो हालचाल खुद का लेते रहते है ,
उनके हालात कहा बदला करते है
ये जो मुश्किलों की झलक हुआ करती है ,
यही दीदार हमारा खुशियों से कराया करती है
मुश्किलें तो आती जाती रहती है ,
अडंगी तेरे ना चलने की लगा करती है
लाचार जहा इरादे हो जाया करते है ,
वही हार के गड्ढे हुआ करते है
ये जिंदगी तब तक तंग किया करती है ,
जब तक हस्ती तेरी खुद के रंग में ना रंगा करती है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
वक़्त जब तक इस्तेमाल ना होता है ,
कहा फिर अनमोल होता है
ये जो वक़्त की चोट हुआ करती है ,
यही हमे कमजोर से पक्का किया करती है
तू खुद से उम्मीद ना किया करता है ,
तभी उदासियो का बन जाया करता है
अंदर जब जमाना हो जाता है ,
हल्का सफर भी मुश्किल हो जाता है
ये जो मन की सच्चाई हुआ करती है ,
यही हमे झूठी दुनिया में रहने दिया करती है
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
और तू है कि सोचने में गुज़ार दिया
करता है
**
जिन्हें शुक्रिया कहना ना आता है ,
उन्हें ही जीवन से शिकवा करना आता है
*
इरादों में जब जान आ जाती है ,
जिंदगी है कि मुश्किलो से बेजान हो जाती है
**
वक़्त जब तक घांव ना किया करता है ,
कहा फिर मरहम किया करता है
**
फैसले जब वक़्त के क़ुबूल हो जाते है ,
कहा फिर जिंदगी दूर रह जाती है
**
ये जो मन का आइना हुआ करता है ,
यही हमे खुशिया दिखाया करता है
**
बदल जब कहने का लहजा जाता है ,
रिश्ते कहा फिर पहले जैसे रह जाते है
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
और तू है कि कदम ना बढ़ा पा रहा है
सांस आज है कल चली जाएंगी,
आज की रुकी हुई ज़िन्दगि कल आगे बढ जाएगी
किस्मत साहब हर किसी के पास होती है,
कमी तो मेहनत की हुआ करती है
हौसले जब खत्म हो जाया करते है,
हार मिलनी फिर शुरू हो जाया करती है
तू लगातार ना चला करता है,
तभी मन्ज़िले है कि दूर लगा करती है
ये जो मन का खोट हुआ करता है,
इससे ही जीवन का खामखा वजन बढ़ा करता है
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
![]() |
कोशिशे जहा पूरी हो जाया करती है,
वहां हार का ज़ोर ना चला करता है
तू ज़िन्दगि पर इल्ज़ाम लगाता है,
तभी जीवन तुझे इंतज़ार कराता है
आंखों की नमी होठो की हसी हो जाती है,
वक़्त गुज़रते ज़िन्दगि जिंदगी हो जाती है
गहरा जब मन हो जाता है,
सुख दुख है कि सब डूब जाता है
उमंगे जीने की रखा करती है,
तब जाके उदासिया एक तरफ़ा हो जाया करती है
आंखे जो गमो से मिल जाती है,
कहा उनकी पलके नमी से भारी रह जाती है
ये जो वक़्त के रवैये होते है,
कभी खिलखिलाए कभी मुरझाए होते है
आँधिया जिनकी शान हो जाती है,
हस्ती वो ना तूफान से परेशान रह जाती है
जो जितना ज़िन्दगि का सताया होगा,
उतना ही वो वक़्त से पक्का हो पाया होगा
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
रास्ते जो कोशिशों के हो जाते है,
वहां ना हार के मोड आते है
इस्तेमाल जब तक वक़्त ना हुआ करता है,
कहा कोयले को सोना किया करता है
अंदर जब ज़माना रहा करता है,
कहा फिर सफर ज़िन्दगि का सुहाना रहा करता है
जो जीना सीख जाता है,
उसपे हालातो का जोर ना चला करता है
करवटें जब ज़िन्दगि लिया ना करती है,
कहा हमे चैन की नींद सुलाया करती है
आंधियो को तो एक दिन हार ही जाना होता है ,
हमे और आपको ही खामखा कमजोर पड़ जाना होता है
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
ये आजकल में नहीं
हर पल में जीनी हुआ करती है
हाथ में जब तक हौसले ना आया करते है ,
हाथ में फिर मुश्किलें ही रहा करती है
ये जो कोशिशे हुआ करती है ,
एक दिन कामयाबी हो जाया करती है
हम खुद के भरोसे ना चला करते है ,
तभी धोखे वक़्त से खा जाया करते है
हसरते जहा हजार हो जाती है ,
वहा जिंदगी कहा जिंदगी रह जाती है
जो होता है अच्छे के लिए होता है ,
तू खुदा को कोसकर
फ़िज़ूल में परेशान होता है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
वक़्त चाहे कैसा भी हो
हर हाल में हस्ते जाना है
**
ये जो वक़्त के इलज़ाम हुआ करते है ,
यही हमे पक्का किया करते है
*
सीने में जब तक जूनून कैद रहेगा ,
ज़ाहिर है तेरा खुलकर जीना ना हो सकेगा
**
जो खुद से मिलना छोड़ देते है ,
उनके ही रास्ते जीवन के नया मोड़ लेते है
**
तू आंधियो से परेशान हो जाता है ,
तभी तुफानो से बेजान हो जाता है
**
ये जो वक़्त के मोड़ हुआ करते है ,
वक़्त वक़्त पर मिलते रहा करते है
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
इरादे जिनके पक्के हो जाते हैं,
वहा नाकामिया कमजोर ना किया करती
है
**
ये तो मन हुआ करता है ,
असल में इससे ही जीवन हुआ करता है
**
परेशानिया अगर हजार है ,
तो तेरी हिम्मत भी तो हजारो है
*
जो वक़्त का सताया होगा ,
उसे वक़्त ने ही हसाया होगा
**
चलने के बाद मुकाम आता है ,
वक़्त जब तक परीक्षा ना लेता है
कहा फिर अंजाम लाता है
*
जब खुद पर खुदकी चलने लग जाती है ,
सुस्त कदमो की फिर रफ्तार बढ़ जाती है
**
कान जिनके पक्के हो जाते है ,
खुशिया भी फिर उनकी पक्की हो जाती है
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
तय तेरी मेहनत क्यु ना हुआ करती है
**
ये जो जीवन में कष्ट होते है ,
इनसे ही हमे कठोर होते है
**
बुरा वक़्त तो आता जाता रहता है ,
तू क्यु एक वक़्त से ही नजरे मिलाता है
*
हम जब तक बाहे ना फैलाते है ,
कहा जिंदगी को गले से लगाते है
**
जोर जब हौसलों का चला करता है ,
हार के बाद फिर मुकाम मिला करता है
**
आँखे जब तक नमी से भरी रहती है ,
तभी जिंदगी में कुछ कमी सी रहती है
*
कम ज्यादा तो चलता रहेगा ,
तू कब तक सहारे खाव्हिशो के रहेगा
**
जो चलकर रास्ते बनाते है ,
वो ढेरो अडंगी के बाद भी मुकाम पाते है
**
ज़रा सी जिंदगी बदल क्या जाती है ,
इन्सान के जीने के ज़ज्बे ना पहले जैसे रह जाते है
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
लाचार तू अपनी इच्छाओ से हो रहा है
ये जो इरादों की चमक हुआ करती है ,
ये हार के अँधेरे पे जीत की रौशनी डाल दिया करती है
कमिया हमारे जोश में होती है ,
ना की हमारी किस्मत में होती है
रास्ते कभी खत्म ना होते है ,
हम ही चलना बंद कर देते है
उजड़कर जो बस जाएगा ,
आंधिया उसका कुछ ना बिगाड़ पाएंगी
हसने पे कोई टैक्स ना हुआ करता है ,
फिर भी हसना हमे और आपको भारी पड़ा करता है
हम 4 लोगो की बातो में आ जाते है ,
और देखो ना 4 दिन की जिंदगी की आवाज़ ना सुन पाते है
तेरा किया तुझे ही मिलेगा ,
कल तूने शिकवा किया था
किसी पल जीवन तुझसे लड़ेगा
जब हौसलों की चलने लग जाती है ,
आंधिया भी हवा हो जाती है
सोच जब मैली हो जाती है ,
खुशिया भी फिर धुंधली हो जाती है
सफर करने वाले सफर कर लेते है ,
ना चलने वाले जमाने को हमसफर कर लेते है
ये जो नाकामियों की प्यास हुआ करती है ,
आँखों के पानी से नहीं
पसीने से बुझा करती है
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
तभी कल का होना चाह करता है
उदासिया जिनकी पहचान हो जाती है ,
वहा उमीदे अनजान हो जाती है
तू खुद से रिश्ता ना रखा करता है ,
तभी दुनिया की महफ़िल का बन बैठा करता है
सिरहाने जब तक दुनिया रहती है ,
कहा आँखों में नींद रहती है
संगर्ष जब तक थकाया ना करता है ,
कहा हमे दौड़ना सिखाया करता है
चलने से जिंदगी हो जाती है ,
और रुकने से पछतावे हो जाते है
कष्ट कठोर जरूर होते है ,
मगर हमे और आपको कठोर कर भी तो देते है
इनाम में जिंदगी मिला करती है ,
इन्सान है कि इलज़ाम में जीके निकाल दिया करता है
सब है मगर रब नहीं तो कुछ नहीं है ,
और रब है मगर कुछ नहीं तो भी सब कुछ है
जो रोना सीख जाते है ,
उन्हें जिंदगी हँसाने में दिलचस्पी ना लिया करती है
सुख कम ज्यादा होते रहते है ,
हसने वाले हर हाल में हंस रहे होते है
शिकवे तू जितना जीवन से करता जाएगा ,
उतना जीवन तेरा मुस्कुराना भूल जाएगा
ये जो मन की मिलावट होती है .
यही जिंदगी को असली ना रहने देती है
ज़ख्मो को तो एक दिन भर ही जाना है ,
तू देखा ना करता है
बाकी सफर हर हाल में सुहाना है
जहा जीने की कसक हुआ करती है ,
वहा कहा जीने में कसर हुआ करती है