ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Aaj ka Vichar in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Aaj ka Vichar in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Aaj ka Vichar in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
aaj ka vichar in hindi | aaj ka vichar in hindi for school
अँधेरा कब उजाला हो जाएगा ,
वक़्त गुज़रते तुझे पता भी ना चल पाएगा
जब वक़्त की चला करती है ,
फिर किसी की ना चला करती है
जो कल को भूल जाएगा ,
उसे अपना आज याद रह जाएगा
जो ममुश्किलों में मुस्कुराहटे देख लेता है ,
उसकी खुशिया कभी कम ना पड़ा करती है
मुस्कुराने की कोई वजह ना हुआ करती है ,
जो बेवजह मुस्कुराया करते है
ख़ुशी उनकी कभी कम ना हुआ करती है
best aaj ka vichar in hindi |aaj ka vichar quotes in hindi
जो खुद को जीत लेता है ,
वो ज़माने से हारा ना करता है
मुश्किलों के हतोड़े जब तक पडते नहीं है ,
आपकी पीठ को पत्थर करते ही नहीं है
ज़रा सी ज़िंदगी बदल क्या जाती है ,
इंसान का ज़ज़्बा ना पहले जैसा रह जाता है
जो काटो के बीच में भी चल लेता है ,
वो मुश्किल राह आराम से तय कर लेता है
जहा जीने की कसक हुआ करती है ,
वहा जीने में कोई कसर ना हुआ करती है
जब लात वक़्त की पड़ती है ,
कदम अपने आप फासला तय करने लगते है
कदम जो पत्थर हो जाते है ,
वो ठोकरों को भी ठोकर मार जाते है
खुशिया कभी कम ना हुआ करती है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर दिया करते है
कोशिशे जब बेहिसाब हो जाएगी ,
देखना हार गिनी चुनी रह जाएगी
जो खुद से मिलता ना रहता है ,
वही मोहताज़ ज़माने का रहा करता है
वक़्त के कई रंग होते है ,
वो दुखी होते है
जो एक रंग में रंग होते है
Read Hindi Shayari Inspirational
रखवाले जिनके भगवान हो गए है ,
वो कहा ज़िंदगी से परेशां रह गए है
कदमो में जिनके जान ना हुआ करती है ,
उन्हें ही फूल कांटे लगा करते है
मन जिनका सुलझ जाएगा ,
उसपे कहा ज़माने की गांठे पड़ेगी
जो खुद का यार हो गया है ,
वो कहा ज़माने की यारी का मोहताज़ रह गया है
वक़्त किम तस्वीर तो बदलती रहती है ,
तुम फर्क क्यू अपनी ज़िंदगी में आने देते हो
बुरा वक़्त आता जाता रहता है ,
तू क्यू उसे देख रोता जाता है
जो इरादों के मजबूत होते है ,
वो कहा मुसीबतो से मजबूर होते है
कोशिशे जिनकी रुका ना करती है ,
हार उनके रास्ते में आया ना करती है
आँखे जितना नमी से भरी रहती है ,
उतना ज़िंदगी की कमी देखा करती है
जहा जीने के इरादे ना हुआ करते है ,
वही जीने के लम्हे ना हुआ करते है
ज़रूरत मुस्कुराने की होती है ,
इंसान है कि मुस्कुराने के लिए
कुछ ज़रूरी समझ लेता है
जो कोशिशों में लगे रहते है ,
कामयाबी उन्हें मिल ही जाया करती है
जो आज मे मुस्कुराएगा ,
उसे अपना जीवन नज़र आ जाएगा
रवैय्ये वक़्त के बदलते रहते है ,
रंगत तुम्हारे चेहरे की क्यू उड़ जाती है
जो कल का जितना इंतज़ार करता है ,
उतना ही अपने आज से ना प्यार करता है
सहकर ही जैसे पत्थर भगवान बनता है ,
वैसे ही मुश्किलें झेलकर इंसान, इंसान बनता है
जब दीया उमीदो का जलता है ,
अँधेरा उदासियों का दूर हो ही जाया करता है
जब मुसीबते सवाल होती है
तभी हिम्मते जवाब होती है
मुश्किलों की धूप जब तक पड़ा ना करती है ,
खुशियो की ठंडी छाँव भी मिला ना करती है
संग जिनके इरादे ना होते है ,
वही गमो में रोते रहते है
ओझल जितना कल हो जाएगा,
नज़र में उतना आज आ जाएगा
जब देरी चलने में हो जाती है ,
मंज़िल है कि दूर हो जाती है
इम्तिहान तो आते जाते रहते है ,
जो हारी बाज़ी को जीत ले
सिकंदर वही कहलाते है
aaj ka suvichar | आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में
जीवन देता भी है जीवन लेता भी है ,
दिया हुआ याद ना रहता है
और लिया हुआ इंसान भूल ना पाता है
जो दिलवाले होते है ,
बस वही दिल से जीते है
बाकी का तो बस सांसो से रिश्ता होता है
नज़र जिनकी पक्की हुआ करती है ,
उन्हें हर स्थिति सही लगा करती है
जो वक़्त में भेदभाव करता है ,
उसके पास ही जीने का वक़्त ना होता है
जहा कोशिशे ज़िंदा रहती है ,
वहा हार घायल हो जाती है
तू जितना फरमाइशें करता है,
उतना जीवन तुझे नापसंद कर दिया करता है
जो कल के इंतज़ार में है ,
वो कहा आज के प्यार में है
जब शोर मुसीबते किया करती है ,
शांति तेरे मन की क्यू चली जाया करती है
Read Hindi Shayari Inspirational
वक़्त आगे बढ़े जा रहा है ,
और तू अभी जूते के फीते ही बाँध रहा है
ये जो इम्तिहान का साया होता है ,
इससे ही इंसान का जीवन उजाले में आता है
जो खुद के साथ ना होता है ,
जीवन उसका ही खिलाफ होता है
जो जितना मन से मालामाल है ,
वो उतना ही खुशियों से अमीर है
जो नज़र के पारखी हुआ करते है ,
वो कहा फर्क अच्छे बुरे में किया करते है
जो खुद के पीछे चल लेता है ,
वो ज़माने के आगे चला करता है
जो शौक उड़ने का रखते है,
वो कहा कद आसमान का देखा करते है
जो अपनी नज़र में अच्छा है ,
उसे क्या फ़र्क कि नज़रिया ज़माने का कैसा है
जब तक नाकामी की धूल ना उड़ती है ,
कहा फिर कामयाबी से किस्मत चमकती है
मुसाफिर का कहा कोई घर हुआ करता है ,
वो तो रास्तो को ही ओढ़ा करता है
**
ये जो मन के जुड़ाव होते है ,
ये कहा हमे खुशियों से जुड़ने देते है
जो जितना नासमझी से जी रहा है ,
वो उतना ही समझदारी से जी रहा है
रात के बाद जैसे दिन आता है ,
वैसे ही गमो के बाद साहब खुशिया आती है
कद जो आसमान का देखा करता है ,
उसे अपने हौसलों का कद ना पता होता है
ज़माने की जिन्हे परवाह ना होती है ,
उनकी ही मुश्किलें मुस्कुराहटें होती है
मन से जो सोना हो गया है ,
जीवन उसका हीरा हो गया है
जो हसकर गमो को टाल देते है ,
वो बिना मेहनत के गमो को संभाल लेते है
जहा* कोशिशे लगातार ना होती है ,
वही हार लगातार मिला करती है
हल मुशकिलो का मुस्कुराहटें ही हुआ करती है,
वो कहा रोया करते है जहा जीने की आदते हुआ करती है
जो जितना हसने से परहेज़ करता है,
वो उतना ही अपनी ज़िन्दगी को बीमार करता है
जह चलना तय हो जाता है,
वहां दलदल भी रास्ते हो जाते है
जो कम ज़्यादा देखता रहता है,
उसकी नज़र ज़िन्दगि से हट जाती है
हर वक़्त का इलाज हो जाता हौ,
जब तू शिद्दत से मुस्कुरा जाता है
जब तक वक़्त की गर्द ना उड़ेगी,
मुस्कुराहट तेरी कैसे चमकेगी
आज का सुविचार motivational | आज का विचार सुप्रभात
जीवन एक किराये का घर होता है,
जिसमे हम सबको हंसी का किराया देना होता है
खेल ज़िन्दगि का जो खेलता जाएगा
वो माहिर खिलाड़ी खुद को करता जाएगा
जो खोकर भी मुस्कुराया करते है,।
वो साहब एक दिन सब पा जाया करते है
जहा जीने का शौक होता है,
वो बडे शौक से अपना जीवन जीता है
ये जो वक़्त के रवैय्ये होते है,
वक़्त वक़्त पे बदलते रहते है
जहा कोशिशों का बहाव हुआ करता है,
वहां हार डूब जाया करती है
जब तक हमे गम ना मिला करते है,
हिम्मते भी हमसे दूर रहा करती है
Read Hindi Shayari Inspirational
चलने वाले के नीचे मुकाम है,
जब तक कोशिशें ना हुआ करती है
कहा मिला करता अंजाम है
ये जोम वक़्त की कैद हुआ करती है,
इससे ही हमारी ज़िन्दगि जेल हो जाया करती है
मन ही ताक़त मन ही लाचारी है,
मन ही दुरुस्त मन ही बीमारी है
जब जोर हालातो का चला करता है,
हाल तेरे मन का कयु बदला करता है
जो हौसलों के हो जाते है,
ज़िन्दगि उनकी हों जाती है
जो मुश्किलो में मुस्कुराहटें देख लेता है,
उससे बड़ा कहा कोइ नज़र का पारखी हुआ करता है
मन से जो जितना नादान हो गया है,
जीवन उसका उतना आसान हों गया है
कमियां हर किस में होती है,
मगर उन कमियों को नज़रअंदाज़ करने वाली खूबी
कहा हर किसी मे होती है
खज़ाना खुशियो का कभी खाली ना हुआ करता है,
मुस्कुराना हम और आप ही बन्द कर दिया करते है
मन जितना 2 कौड़ी के ज़माने में लगता है ,
उतना जीवन कीमती ना रहा करता है
कदम जो चलना जानते है ,
वो काटो को भी फूल,बना लिया करते है
मन जो हीरा हो जाता है,
जीवन वो कोयले से सोना हो जाता है
आज दलदल है कल रास्ता होगा ,
आज गम है कल खुशियों से वास्ता होगा
हम चलने में ही देरी कर दिया करते है,
तभी मुकाम आने में वक़्त लगा दिया करते है
सबसे शानदार सुविचार | aaj ka- vichar status in hindi
आज का विचार in hindi | आज का विचार इन हिंदी फॉर स्कूल
जहा इरादे साथ ना होते है ,
वही कामयाबी पीछे हट जाती है
तू जितना वक़्त का इस्तेमाल करता जाएगा ,
उतना वक़्त तेरे साथ होता जाएगा
जो हसने के बहाने ढूंढा करते है ,
वहा ज़िंदगी कभी गुमराह ना होया करती है
कष्ट जितने कड़वे हुआ करते है ,
उतना ज़िंदगी को मीठी कर दिया करते है
कोशिशी जो लगातार ना हुआ करती है,
वही हार लगातार मिला करती है
जो कल को बुला रहा है ,
उसे नज़र अपना आज ना रहा है
ये जो मन की भीड़भाड़ हुआ करती है ,
यही इंसान को तन्हा कर दिया करती है
मुश्किले जब तक दौड़ाती नहीं है,
हमे चलना भी सिखाती नहीं है
जो खुद की तरक्की में लग जाता है ,
खुशियो में उसके मुनाफा हो जाता है
ज़िंदगी हाथ से निकली जा रही है,
और इंसान को है फिर भी जीनी ना आ रही है
जो ना जीने के बहाने ढूंढते है ,
उनकी ज़िंदगी गुमराह हो जाती है
मन के दरवाज़े जितने बंद रहेंगे ,
उतना ज़माने की हवा ना घुस पाएगी
कदम से जो कदम मिलकर चल रहा है ,
वो मंज़र को अपने और करीब कर रहा है
हस्ती है ज़िंदगी जब हम हस्ते है ,
आँखों में आंसू उसके भी आते है
जब गीली हमारी आँखों को देखा करती है
aaj ka vichar in hindi 2 line motivational | aaj ka vichar in hindi 2 line in hindi
aaj ka vichar in hindi 2 line shayari | aaj ka subh vichar in hindi good morning
किस्मत से ज़िंदगी मिला करती है ,
फिर भी इंसान की हस्ती अपनी किस्मत से गिला करती है
**
आँखे जिनकी सुबह खुला ना करती है ,
ख्वाहिशे उनकी शाम के साथ ढल जाया करती है
**
जो खुद के भरोसे हो जाते है ,
वो कहा धोखे ज़माने से खाते है
**
खोट हमारे अंदर ही होता है ,
नज़र जीवन के अंदर आया करता है
**
जब ज़ोर हिम्मतों का चला करता है ,
कमज़ोर मुश्किलें पड़ जाया करती है
**
कलिया जैसे फूल हो जाती है ,
वक़्त गुज़रते बेचैनिया भी सुकून हो जाती है
**
जब तक खिलवाड़ खुशियों से ना होता है ,
तू कहा खिलाड़ी खुशियों का होता है
**
जो दौड़ कल में लगाता है ,
वही अड़ंगी अपने आज से खाता है
सबसे शानदार सुविचार school | सबसे शानदार सुविचार हिंदी_
लम्हे जीने के कम ना होते है ,
फिर भी हम ज़िदगी के लिए रोते रहते है
जिनकी यारी शाम से रहती है ,
उनपर ही भारी सहर रहती है
जो मन से सुलझा ना रहता है ,
उसपर ही परिस्थितयो की गांठे पड़ा करती है
जीवन जीने के लिए होता है ,
तू है कि बिता सोचने में देता है
मन जो इस पल में है ,
वो खुश हर पल में है
हौसले जिनके मरा ना करते है ,
खुशिया उनकी हमेशा ज़िंदा रहा करती है
जब वक़्त की चला करती है ,
फिर हर किसी की चलनी बंद हो जाया करती है
मुश्किलें तो शोर मचाती ही रहती है ,
शांति तुम्हारे मन की क्यू चली जाया करती है
ये जो मन के जुडाव् होते है ,
यही हमे गमो से जोड़े रखते है
आँखों में जब नमी आ जाती है ,
हसी है कि होठो की चली जाती है
ज़रा सी ज़िंदगी बदल क्या जाती है ,
ज़ज़्बा इंसान का ना पहले जैसा रह जाता है
मुकम्मल जो इरादे हो जाते है ,
वहा कामयाबी अधूरी ना रहा करती है
जब सांसो का कोई इतवार ना होता है ,
फिर छुट्टी तू क्यू अपने जीने से ले लिया करता है
आज का शुभ विचार सुप्रभात | good morning आज का विचार सुप्रभात.
हर कोई अपनी ज़िंदगी का मालिक होता है ,
मगर जीता ऐसा है
जैसे कि कर्ज़दार हो
मिलो तो ज़िंदगी होती है ,
ना मिले तो पछतावे होते है
रिश्ता आप खुद से ना रखते है ,
तभी ज़माने की यारी के मोहताज़ रहा करते है
मन के धागे जितने पक्के रहते है ,
उतना उनपर गमो की कैची ना चला करती है
जो दिल से जीना जानते है ,
वो दिमाग से जीना भूल जाया करते है
जो मेहनत का बादशाह हो गया है ,
वो कहा हार का गुलाम रह गया है
जीवन देना भी जानता है
जीवन लेना भी जानता है ,
दुखी करना भी जानता है
और सुखी करना भी जानता है
मन से जो जितना गहरा हो जाता है ,
उसमे सुख दुःख सब डूब जाते है
जो खुद को करीब से ना जानते है ,
वही ज़माने के करीब होना चाहते है
मन से जो सुलझा रहता है ,
उसे कहा गम उलझाया करते है
जो हिम्मतों का हक़दार ना होता है ,
उसपर ही मुसीबते हावी हो जाती है
जहा इरादे नेक होते है ,
वहा कहा वक़्त के इलज़ाम लगा करते है
जितना तुझे कल से प्यार रहेगा ,
उतनी ही आज से तकरार रहेगी
सिमट जब हौसले जाते है ,
ज़ाहिर है ज़िंदगी बिखर जाती है
तरिके जब जीने के लगाओगे ,
तभी अपने जीने को आसान पाओगे
जीवन ख़ुशनुमाँ होता है ,
तुझे ही खुश रहना ना आया करता है
जिसका खुद से मेलजोल ना होता है ,
उसपर ही असर ज़माने का हुआ करता है
जब कोशिशे बरसा करती है ,
हार है कि डूब जाया करती है
जो जितना नासमझी से जी रहा है,
वो उतना ही अपनी ज़िंदगी को समझदारी से जी रहा है
वक़्त के पंख लग रहे है ,
और आप है फिर भी ना चल रहे है
खुशिया कम ना हुआ करती है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर दिया करते है
जो रोकर भी मुस्कुराता है ,
वो सब पा जाता है
खुशियों का कोई ठिकाना ना होता है ,
आप नज़र जहा कर लेंगे
खुशिया वही दिख जाएंगी
रात के बाद जैसे दिन आता है ,
वैसे ही नामुमकिन वक़्त मुमकिन वक़्त लाता है
आज का विचार इन हिंदी मोटिवेशनल | सबसे शानदार सुविचार
आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में 2023 | आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में
ज़िंदगी बनी बनाई ना मिला करती है ,
कुछ बिगड़ती है कुछ सम्भला करती है
जो दलदल में राहे ढूंढ लेते है ,
कदम उनके कभी भटका ना करते है
जिस मन में राम ना होता है ,
उस जीवन में आराम ना होता है
जब दरिया मुश्किलों का होता है ,
तभी ज़रिया हिम्मते हुआ करती है
जितना मन में अंधकार रहेगा ,
उतना ही तुझे खुशियों से गुमराह करेगा
मुसीबते कभी खत्म ना होती है ,
तुम आज ही जीना क्यू ना शुरू करते हो
मन की ज़ंज़ीर जब तक ज़माने से बंधेगी ,
ज़ाहिर है खुशियों से बंध ना पाएगी
राज़ जब खुदा का खुदपर चलता है ,
तभी जीवन , जीवन लगा करता है
तरकीब जो जीने की लगाते है ,
वही अपने जीने को आसान बनाते है
जितना तुझे कल की याद रहेगी ,
उतना ही आज में जीना याद ना रहेगा
जब तरक्की हौसलों में होती है ,
घाटा मुश्किलों में हो जाता हैं
कदम तो कबसे भागना चाहते है ,
अड़ंगी तो हमारी ख्वाहिशे बन जाया करती है
सुख के बाद दुःख के बाद सुख आता है ,
ये वक़्त का चक्कर साहब युही चलता जाता है
जो कोशिशों की कहानी लिखा ना करते है ,
वही दास्ताँ कामयाबी की बना ना करती है
वक़्त हवा हुए जा रहा है ,
और इंसान है कि आंधी ना हो पा रहा है
ये जो हमारे मन के विचार है ,
इससे ही हमारा बनता बिगड़ता संसार है
मन के मैल जब छूट जाते है ,
तभी ज़िंदगी मे ज़िंदगी दिखने लग जाती है
जहा सीने में जूनून नहीं है ,
वही जीने में सुकून नहीं है