ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है acchi shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको acchi shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो acchi shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
acchi shayari |acchi shayari bataen
कभी
धूप धूप चलेगी
कभी
छांव छाव दौड़ाएगी,
ये
ज़िन्दगी जब तक तुम्हे माहिर नही कर देगी
तब
तक खेल खिलाएगी
**
जिन्दगी
ना कल में थी,
ना
कल में है
ज़िन्दग़ी
आज अभी इसी पल में है
**
कोशिशे
जब लगातार हो जाएंगी,
देखना
हार की हार हो जाएगी
**
मन
इतना ख़ुला रहे,
कि
ज़िंदगी पैर पसार ले
मन
इतना बंधा ना रहे
कि
ज़िन्दगी का दम घुटने लगे
**
जब
उम्मीदों की धूप पड़ जाती है,
उदासियों
की नमी खुद ब खुद सूख जाती है
**
आज
नही तो कल वक़्त मेहरबान हो जाएगा,
तू
पहचान खुशियो की करेगा
और
गमो से अनजान हो जाएगा
achi baatein shayari in hindi | achi baat shayari in hindi
ज़िन्दगी
को कुछ इस तरह से जिया जाए
कि
जी भी लो और पता भी ना चल पाए
**
ज़िंदगी
कभी काटा होगी
कभी
फूल होगी,
कभी
साफ होगी
तो
कभी धूल होगी
**
ज़िंदग़ी
अगर गिराने में लगी है,
तो
आप सम्भलने में क्यू नही लग जाते
**
ज़िंदग़ी
रात है तो दिन भी है,
मुश्किल
है तो मुमकिन भी है
**
जो
हिम्मते ओढ़ के चलते है,
उन्हें
मुसिबतो की गर्द सताती नही है
**
वक़्त
इतना धारधार होता है,
कि
मुश्किल से मुश्किल वक़्त को काट देता है
achi soch shayari in hindi | achi baat shayari in hindi
ज़िन्दगी मुश्किल है तो आसान भी है,
अगर
समस्या है तो उसका निदान भी है
रहना
आपको ज़माने में ही है,
बस
सन्यास मन के विचारों से ले लेना है
जो
हौसलो से चलते है,
उनके
कदम सुस्त नही पड़ा करते है
संघर्ष
4 दिनों का होता है,
बना
हमारी सारी ज़िंदग़ी देता है
मेहनत
की कड़ी से कड़ी बनती जाएगी,
कामयाबी
खड़ी होती जाएगी
चंद
दिनों की जिन्दगी मेहमान होती है,
फिर
भी हमसे इसकी खातिरदारी कहा होती है
जिंदगी
पहाड़ नही होती,
हमारे
हौसले ही छोटे पड़ जाते है
मन
की नींव इतनी पक्की हो जाये,
कि
ज़िंदग़ी की इमारत आराम से खड़ी हो जाये
खुदा
का शुक्र करने वाले
कभी
ज़िंदग़ी की फिक्र नही करते,
ज़िन्दग़ी
की फिक्र करने वाले कभी
खुदा
का शुक्र नही करते
acchi acchi shero shayari | acchi baaton ki shayari
मन ही कमज़ोरी है मन ही हथियार है,
मन
ही रौनक है मन ही बीमार है
**
खुशियो
को बाट देना होता है,
गम
को खुद में समेट लेना होता है
**
ज़िंदगी
जिस रास्ते चलाये,
उस
रास्ते चलना ही जिन्दगी होता है
**
पल
पल जीवन बीते जा रहा है,
इनसान
है कि फिर भी जीने में देर लगा रहा है
**
जब
कोशिशे शिद्दत से की जाती है,
तब
कामयाबी दिलाने मे पूरी कायनात लग जाती है
**
चाहे
अंधेरे दे चाहे उजाले दे,
अपने
सामने से जिंदगी को ओझल ना हो जाने दे
**
जो
हाथ भगवान का कसके पकड़ लेगा,
उसका
हाथ कभी जीवन से नही छूटेगा
**
मन
की बेचैनियां है जो परेशान कर रहती है,
बाकी
ज़िन्दगी कभी सुकून से खाली कहा होती है
**
खुश
रहने के तरीके नही निकालोगे,
तो
उम्र भर रोना पड़ेगा
**
जो
मिला है उसमें खुश रहो,
जो
नही मिला उसके लिए खुशि से काम करते रहो
**
जैसे
ज़रा सा नमक खाने का स्वाद बढाता है,
वैसे
ही ज़रा सा संघर्ष ज़िन्दग़ी को महान बनाता है
achi shayari hindi status | shayari batao acchi acchi
कभी खिली धूप तो कभी ठंडी छाव है,
कभी
उजड़ा शहर तो कभी बसा गाँव है
**
ज़िंदग़ी
से शिकवे ही करते रहोगे,
तो
शुक्रियादा करना भूल जाओगे
**
आज
में जीना सीख लो,
क्या
पता आज जैसा वक़्त कल ना मिले
**
सफर
चाहे मील का होता है,
मगर
तय तो वो लगातार कदमो के चलने से होता है
**
जिसके
पास उम्मीद और विश्वास होते है,
वो
नाकामी में चलकर खुद को
कामयाब
बना लेते है
**
जो
जीना जानते है,
उन्हें
सांसे कभी बोझ नही लगती
**
ये
इंसान का पेट कभी नही भरता है,
जब
जीवन हज़ार देता है
तो
उसे लाख चाहिए होता है
**
वो
जो मुश्किलो में पलता जा रहा है,
वो
अपना जीवन आसान करता जा रहा है
shayri in hindi |अच्छी शायरी स्टेटस
जहा
नज़रिया धुँधला हो जाता है,
वही
ज़िन्दगी की खुशिया दिखाई नही देती है
**
कल
क्या होगा ये सोचने से बेहतर है,
कि
आज को ही बेहतरीन तरीके से जी लिया जाए
**
ज़िंदगी
हल्की हो जाती है,
जब
गुज़ारी हसके जाती है
**
तुम
धूप में चलोगे ही नही
तो पता छाव का कैसे चलेगा,
तुम
हार से मिलोगे ही नही
तो
मंज़र जीत का कैसे मिलेगा
**
कल
का भरोसा करोगे
ज़ाहिर
है बेवफा आज हो जाएगा,
**
नज़रे
जितनी कमियों से मिला करती है,
नज़रंदाज़
उतनी खूबियां हो जाया करती है
**
खटास
जीवन मे नही है,
मिठास
हमारे मन मे ही नही है
**
ज़िंदगी
जब हकीकत में नही जी जाएगी,
ज़ाहिर
है उसको जीने के ख्याल ही आते रहेंगे
सबसे हटके शायरी | best shayari
ज़िंदग़ी रंग बिरंगी रहती है,
जब
मन मे जीने की उमंग भरी रहती है
**
ज़िंदग़ी
तो 1 बार ही मिलती है,
इंसान
फिर भी जीने के लिए बार बार सोचता है
**
जिन्हें
दूर तक जाना है,
उन्हें
गड्ढो से होते हुए
अपना
रास्ता खुद बनाना है
**
गम
तो मन के बाहर आते है,
मन
के अंदर तो हम ले जाते है
*
तुम्हारे
हौसलो का कद इतना बढ़ जाये,
कि
मुश्किलो का कद छोटा पड़ जाए
**
इंसान
को अँधेरे ज़िंदग़ी के कम,
मन
के ज़्यादा सताते है
**
बाहर
से मुस्कुराने वाले तो बहुत हो गए है,
मगर
मन से मुस्कुराने वाले गिने चुने रह गए है
**
ज़िनदग़ी
तुम्हे तब तक दौड़ाएगी,
जब
तक तुम्हे चलना ना सिखाएगी
bahut acchi shayari | अच्छी शायरी लिखी हुई
acchi wali shayari chahie |acchi acchi shayari chahie
जीवन रुलाते रुलाते थक जाएगा,
बस
तुम हस्ते हस्ते मत थकना
**
वक़्त
तो अड़ंगिया लगाता रहेगा,
चलने
वाला फिर भी चलता जाता रहेगा
**
ज़िन्दगि
में दिन नही होते,
बल्कि
हर दिन में ज़िन्दगि होती है
**
जो
खुद के तराजू में खुद को तोलते है,
वो
अपनी कीमत और बढ़ा लेते है
**
जो
जीवन जीना जानता है,
वो
हालातो और परिस्थितियों को ना कोसता है
**
जिनके
किरदार से खुशबू आती है,
उनकी
ज़िंदग़ी ही बगीचा बन जाती है
**
ज़िंदग़ी
चाहे कड़वी होगी
चाहे
मीठी होगी,
जैसी
भी होगी
आपको
चखनी होगी
acchi shayari hindi mein | bahut acchi shayari
जो हिम्मते ओढ़ लेते है,
वो
कहा तंग मुश्किलो की बारिश से होते है
**
मन्ज़िले
चाहे छोटी ही क्यू ना हो,
मगर
इंतिहान फिर भी बड़े ही लेती है
**
जहाँ
मन का अंतर मिट जाएगा,
वहा
जीवन का बदलाव नज़र नही आएगा
**
ज़िन्दगि
सामने खड़ी है,
इंसांन
मुड़ मुड़ के ना जाने
कौन
सी ज़िन्दगि को देख रहा है
**
ज़िन्दगि
सिर्फ आपसे खेलने के लिए ही नही खेलती,
आपको
खिलाड़ी बनाने के लिए भी खेलती है
**
तुम्हारे
नज़रिये का चश्मा जैसा होगा,
तुम्हे
जीवन नज़र वैसा ही आएगा
**
बेमकसद
जिन्दगी कुछ ऐसे रहती है,
जैसे
बिना पानी के मछली तड़पती है
**
मन
जहाँ सोना हो जाता है,
जीवन
वहां हीरा हो जाता है
achi shayari in hindi | acchi shayari chahie
सोच की खिड़की जितनी खुली रहेगी,
ज़िन्दगी
उतनी पैर पसार लेगी
**
जीवन
कभी बेरंग नही होगा,
जब
मन का रंग तुम्हारा काला नही पड़ेगा
**
ज़िंदगी
जब मुरझा भी रही हो,
तब
भी तुम्हारा मन खिलखिलाता रहे
**
जो
खुश खुदसे रहता है,
वो
कहा तंग ज़िन्दगि और ज़माने से रहता है
**
सुख
दुख तो बस मेहमान होते है,
ज़िन्दगी
में आते जाते रहते है
**
जिंदगी
बस तब तक उंगली करेगी,
जब
तक आप उससे हाथ नही मिला लेंगे
**
जो
अकेले चलने के ज़ज़्बे रखते है,
उनके
पीछे ही एक दिन काफिले चला करते है
**
मेहनत
की बुआई करोगे,
तभी
तो कामयाबी की कटाई करोगे
**
ज़िंदग़ी
छोटी नही होती,
इंसान
जीना ही देर से शूरु करता है
अछि शायरी इन हिंदी | achi shayari hindi status
कल
कल कहने वाले,
ना
कल में जी पाते है
और
ना ही आज में जी पाते है
**
कुछ
नेकिया ऐसी कर ली जाए,
कि
जिसकी गवाही ज़माना नही खुदा दे
**
जो
मेहनत का बादशाह हो जाता है,
वो
अपने मुकद्दर का सिकन्दर हो जाता है
*
कतरा
कतरा ज़िनदगी बीत रही है,
पल
पल भगवान का नाम लेते रहे
**
वक़्त
के तूफान वक़्त पर ही थमेंगे,
अभी
रास्ते धूल में है
देखना
कल साफ दिखेंगे
**
ज़िंदग़ी
आपके भरोसे रहती है
और
आप है कि ज़िन्दगि के इंतज़ार में खड़े रहते है
**
ज़ह
मन गहरा हो जाता है,
वहां
ख़ुशि गम ऊपर ऊपर तैरते है
achi soch shayari in hindi | achi baat shayari in hindi
acchi wali shayari | acchi si shayari
जो विचारो से फकीर हो जाते है,
वो
दौलतमंद ज़िंदगी से हो जाते है
**
जीवन
बस उतना ही खूबसूरत है,
जितना
कि तुम्हारा मन सुंदर है
**
कदम
जब दलदल में भी रहे,
आपका
मन फिर भी हलचल में ना रहे
**
ज़िन्दगी
की पढ़ाई पढ़ते जाओगे,
ज़िन्दगि
जीने में होशियार होते जाओगे
**
बस
मन की बेबसी रहती है,
बाकी
ज़िन्दगि तो हमेशा हस्ती रहती है
**
जिनका
मन ताज़ा रहता है,
उनका
जीवन कभी बासा ना पड़ता है
**
कोई
ज़िन्दगी से शिकवे हज़ार लिए बैठा है,
तो
कोई ज़िन्दगि का शुक्रगुज़ार हुए बैठा है
achi baatein shayari in hindi | achi soch wali shayari in hindi
बस जीने का जुनून होना चाहिए,
फिर जिंदगी की तकलीफे क्या मुसीबते क्या
जहा
भगवान आधार रहते है,
वहा
ज़िन्दग़ी हमेशा बसर रहती है
वक़्त
है कि ठहरने का नाम नही ले रहा,
और
इंसान है कि चलने का नाम नही ले रहा
तू
तू है तू कोई और क्यू बन रहा है ,
कदम
तेरे है तू किसी और की राह क्यू चल रहा है
बुरे
वक़्त का संदेशा हर पते पे आता है ,
तेरे
हौसले क्यू लापता हो जाया करते है
मुश्किल
ज़िंदगी आसान हो जाएगी ,
जब
रोती आँखे मुस्कुराने लग जाएंगी
achi shayari hindi status | shayari batao acchi acchi
achi shayari good morning | अच्छी शायरी बताइए
ये
मत देखो कि जीवन ने क्या दिया है ,
ख्याल
ये करो कि आपने जीवन को कितना दिया है
**
हम
खुद के आईने ना हुआ करते है ,
तभी
पहचान औरो से कराया करते है
**
ये
मन की ज़मीन जितनी कच्ची रहती है ,
उतना
खुशिया इसमें फंसती रहती है
**
रात
के बाद जैसे दिन आया करता है ,
वैसे
ही नामुमकिन वक़्त मुमकिन हो जाया करता है
**
ये
मत सोचो कि ज़माना आपको क्या समझ रहा है ,
ख्याल
ये करो कि खुदा आपके बारे में क्या ख्याल रहा है
**
भरोसे
हम जितना मुक्क्दर के रहते है ,
उतना
मंज़िलो से धोखा खाया करते है
**
जीवन
तो हल्का ही होता है ,
भारीपन
हमारे ख्यालो का होता है
**
सितम
जब वक़्त ढाने लग जाये ,
आप
मुस्कुराके हर वक़्त को बदलते जाये
**
जब
चलने की रफ्तार बढ़ जाती है ,
राह
का काटा भी चुभा ना करता है
अच्छी सोच शायरी | बहुत अच्छी शायरी 2 लाइन
जहा इरादों में कमी होती है ,
वही
नाकामियां भर भर मिला करती है
**
हिम्मतों
पे जब पर्दा पड़ जाता है ,
मुस्कुराहटें
ढक जाया करती है
**
आज
को हम पराया कर रहे है ,
और
कल से देखो कितना प्यार कर रहे है
*
हसरते
जहा बेहिसाब हुआ करती है ,
वही
हसी गिनीचुनी रह जाया करती है
**
कदम
जो चलने के काबिल हुआ करते है ,
वो
हार जीत से परे हुआ करते है
**
हमे
ज़िंदगी ज़रा सा क्या दे देती है ,
हमारी
खुशियों को पर लग जाते है
और
ज़रा सा क्या ले लेती है
हमारी
आँखों की नमी ना मिटती है
bahut acchi shayari | अच्छी शायरी लिखी हुई
जब जीने में जूनून ही ना होगा ,
ज़ाहिर
है फिर सुकून कैसे होगा
**
हम
भरोसे औरो के हो जाते है ,
तभी
धोखा अपनी ज़िंदगी से खा जाते है
**
रब
को ऐसे थामो कि कोई छुड़ा ना पाए ,
ज़माने
को ऐसे छोड़ दो
कि
कोई दोबारा मिला ना पाए
**
उमीदो
के सूरज जब तक निकला ना करते है ,
अँधेरे
अँधेरे ही रह जाया करते है
**
मन
जो गहरा हो जाता है ,
उसमे
ख़ुशी गम सब डूब जाता है
**
रौनके
जब मन के अंदर होती है ,
अंधेरो
को भी सवेरा कर दिया करती है
acchi shayari dikhaiye | acchi si shayari hindi mein
विचारो से बचके रहिएगा जनाब ,
ये
जीवन को जीवन नहीं रहने देते है
**
ज़िंदगी
काटा है तो तुम फूल हो जाओ,
फैसले
ज़िंदगी के हर हाल में क़ुबूल करते जाओ
**
ढक
कर जब इरादे रख दिए जाते है ,
खुशिया
दबी दबी रह जाती है
**
ना
जीने का जितना बहाना रहता है ,
उतना
ज़िंदगी के लम्हे कम पड़ा करते है
**
जो
वक़्त के बराबर चला करते है ,
उन्हें
मुकाम ज़्यादा इंतज़ार ना कराया करते है
acchi shayari hindi mein- | bahut acchi shayari
वक़्त सबके पास एक जैसा ही होता है ,
फ़र्क
हमारे तुम्हारे करने के ज़ज़्बे में होता है
**
किस्मत
से जितनी ज़िंदगी मिला करती है ,
उतना
बदकिस्मती से इंसान जीया करता है
*
जहा
जीने के ज़ज़्बे मर जाते है ,
वहा
ज़िंदगी का कोई वजूद ना रह जाता है
**
जब
मनस्थितिया हाथ में होती है,
परिस्थितियों
की एक ना चला करती है
**
रोशन
जो मन नहीं होता है ,
उसके
जीवन का सवेरा भी अँधेरा होता है
**
कसक
जीने की जहा बरकरार नहीं है,
वहा
जीने में कोई कसर नहीं है
achi shayari in hindi | acchi shayari chahie
ठोकर मार आगे बढ़ते जाओगे ,
सफर
ज़िंदगी का आसान होता जाएगा
**
रोना
जितना आसान होता है ,
उतना
मुस्कुराना मुश्किल काम होता है
**
परेशानिया
ज़िंदगी की इतनी तकलीफ ना देती है ,
जितना
हमे हमारा मन का कैदी होना तड़पाता है
**
साथ
में जब हौसले नहीं होंगे ,
ज़ाहिर
है मुश्किलें पीछे आती रहेंगी
**
ज़ख्म
जीवन सबको देता है ,
कोई
हसकर भर लेता है
तो
कोई रोकर के और बढ़ा लेता है
अछि शायरी इन हिंदी | achi shayari hindi status
जब
मुलाकात खुद से ना हुआ करती है ,
तभी
यारी ज़माने की भारी पड़ा करती है
**
जो
एक भरोसे जीया करते है ,
वो
लाख धोखो से बच जाया करते है
**
जो
नज़रिया सच्चा होता है ,
वो
फर्क फूल और काटो में ना किया करता है
**
जब
बोई हिम्मते जाती है ,
काटी
फिर खुशिया जाती है
*
आज
से कल का पता ना होता है ,
और
इंसान है कि
परसो
का होना चाह रहा है
**
हम
साथ खुद के ना रहते है ,
तभी
ज़माने की बातो को घर कर लिया करते है
acchi wali shayari |acchi si shayari
ठहरा
मन खुशिया बसा देता है ,
बिखरा
मन ज़िंदगी को मुश्किल बना देता है
**
वो
कष्ट भी मुस्कुराया करते है ,
जहा
आंसू बहाने से परहेज़ होता है
**
हम
खुदको औरो के नज़रिये से देखते है,
तभी
अपनी खुशियों को नज़र लगा दिया करते है
**
जब
तबीयत मन की अच्छी होती है ,
ज़िंदगी
ख़ुद ब खुद खुश हो जाती है
**
जो
अंतर् में बस जाया करते है ,
उनकी
खुशिया बाहर से उखड़ा ना करती है
acchi acchi shero shayari | acchi baaton ki shayari
achi baatein shayari in hindi | achi soch wali shayari in hindi
जो
समय का हो जाता है ,
समय
उसका हो जाता है
**
ख्याल
हम कल का करते है ,
तभी
परहेज़ आज में जीने से करते है
*
जब
मुसीबते सवाल हुआ करती है ,
वही
हिम्मते जवाब हुआ करती है
**
जिन्हे
अपने कदमो का भरोसा होता है ,
उन्हें
कहा धोखा मुकाम से मिला करता है
**
गर्द
कल की जब तक पड़ेगी नहीं ,
आज
की तस्वीर साफ़ दिखेगी ही नहीं
**
संग
जिनके भगवान रहता है ,
वो
कहा अपनी ज़िंदगी से परेशान रहता है
**
जो
अपनी मेहनत को लेकर निश्चित रहता है ,
वो
जीत से निश्चिन्त रहता है
achi shayari good morning | अच्छी शायरी बताइए
खोट हमारे ही मन में होता है ,
दिखाई
जीवन में देता है
*
कदम
जब ज़माने की बातो से उलझे रहते है ,
वही
मुकाम की ओर बढ़ ना पाया करते है
**
हुनर
हम चलने का ना रखते है ,
तभी
मंज़िल तक पहुंचा ना करते है
**
मन
जो अंदर से काला होता है ,
उसे
ही बाहर की कालिख नज़र ना आया करती है
**
हम
ना जीने की फितरत रखते है ,
तभी
ज़िंदगी हमपर भारी पड़ जाया करती है
**
हर
सांस में ज़िंदगी हुआ करती है ,
फिर
भी हमे जीनी ना आया करती है
अच्छी सोच शायरी | बहुत अच्छी शायरी 2 लाइन
कोशिशों की जब रफ्तार बढ़ जाती है ,
हार
पीछे छूट जाया करती है
**
उड़ने के लिए सारा आसमान होता है ,
हमारे ही हौसलों बेजान होता है
**
जब तरक्की हिम्मतों में हुआ करती है ,
घाटा मुश्किलों में हो जाया करता है
**
जिसे जीना आज में ना आता है ,
वही अपने कल से मन लगाता है
**
खुशियों का कोई पैमाना ना होता है ,
जब हम हंस दिया करते है
खुशियों को अपनी बढ़ा लिया करते है
bahut acchi shayari | अच्छी शायरी लिखी हुई
सितम करना ज़िंदगी के हाथ में होता है ,
मुस्कुराना आपके और हमारे हाथ में होता है
**
जीवन ना दुःख देता है
ना सुख देता है
जितना हमारे नसीब का होता है
बस उतना देता है
**
कमिया हमारी हिम्मतों की हो जाती है ,
तभी मुसीबते हमारी बढ़ जाती है
*
गिरो तो सम्भलना सीखो ,
ठोकर खाकर बेतहाशा चलना सीखो
**
गमो का शोर इतना ना हुआ करता है ,
जितना कि आवाज़ हमारे रोने की आ जाया करती है
**
मिलो आज से ऐसे जैसे कभी मिला ही नहीं,
नज़रे उसपे ऐसे रखो जैसे पहले कभी दिखा ही नहीं
**
बुनियाद जब मन की मजबूत हो जाती है ,
मुश्किलें इंसान को मजबूर ना कर पाती है
**
दलदल भी देती है ज़िंदगी रास्ता भी देती है ,
फूल भी देती है ज़िंदगी चुभाती काटा भी है
**
रोज़ रोज़ की हसरते जीने ना देती है ,
हमारी ख्वाहिशो के ज़ख्म हमे आंसू पीने ना देती है