ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Awesome two line Shayari in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Awesome two line Shayari in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Awesome two line Shayari in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
awesome two line shayari in hindi | two line shayari in hindi on life motivational
क्या नहीं मिला इसकी परवाह करोगे ,
तो क्या मिला है इस पर ध्यान नहीं जाएगा
वक़्त कभी आपके साथ
तो कभी खिलाफ होता है ,
कभी खोटा तो कभी साफ़ होता है
मुश्किल जिंदगी आसान हो जाती है ,
संगर्ष से उलझने वालो की जिंदगी महान हो जाती है
ये मत सोचो कि कहा जाना है ,
जहा जिंदगी ले जाए वही हमारी मंजिलो का ठिकाना है
जब मन का मांझा पक्का होता है ,
तब जिंदगी की पतंग बड़े आराम से उड़ा करती है
2 line shayari, life | Awesome two line shayari in hindi text
इतना दूर देखो कि
जिंदगी
के रास्ते बन जाये ,
इतना
भी दूर मत देखो कि
बने
हुए रास्ते भी नज़र ना आये
***
जो कोशिश करना जानते है,
वो हार जीत सब छोड़ दिया करते है
मुश्किलों के बादल छट जाते है ,
जब हवा हमारी हिम्मतो की चल जाती है
**
सांसे सब को एक जैसी ही मिलती है ,
फर्क तो हर किसी की जीने की चाह में हुआ करता है
चलने वाले को रास्ते मिल जाते है ,
मेहनत करने से मुरझाये फूल भी खिल जाते है
shayri in hindi | खूबसूरत दो लाइन शायरी
हम जब नाउमीदो से भर जाते है ,
तभी
जिंदगी खुशियों से खाली हो जाती है
**
देर लगती है मगर सही होता है ,
जो तुझे चाहिए देखना वही होता है
आप एहसास करना बंद कर देंगे ,
जिंदगी आप पर बोझ रखना बंद कर देगी
**
कमी हर किसी में होती है ,
मगर उस कमी को नज़रंदाज़ करने वाली खूबी
कहा हर किसी में होती है
इन्सान 2 कदम चलके पीछे हट जाता है ,
फिर कहता है कि उसे मंजर ना मिल पाता है
2 line shayari life motivation in hindi | shayari in hindi 2 lines
मन से जब तक जमाना निकलता नहीं है ,
हमे हमारी
खुशियों का ठिकाना कही दिखता भी नहीं है
**
खुद में खुदा बस्ता है ,
इन्सान बाहर ढूंढा करता है
काटो पे चलके बहारे मिल जाएंगी ,
मुरझाई हुई जिंदगी आज नहीं तो कल खिल जाएगी
**
जिंदगी आज से कल का नाम नहीं ,
कल से आज का नाम होता है
जब हिम्मतो का हथियार चल जाता है ,
चीर सारी मुसीबतों को जाया करता है
खूबसूरत दो लाइन शायरी life |खूबसूरत दो लाइन शायरी in hindi |खूबसूरत दो लाइन शायरी happy
जिंदगी वहा नहीं जहा महज़ साँसे होती है,
जिंदगी
वहा है जहा मुस्कुराहटे होती है
वक़्त अपनी रफ्तार से चल रहा है ,
फिर तू क्यु ना अपनी रफ्तार पकड़ रहा है
हालात चाहे जैसे भी हो ,
हर हाल में मुस्कुराना जिंदगी होता है
ये जिंदगी जो दे
उसे लेना ही जिंदगी होती है
ना कम देती है ना ज्यादा देती है ,
जितना आपके अच्छे कर्म होते है
ये जिंदगी तो बस उस हिसाब का देती है
two line shayari in hindi on life by gulzar |best two line shayari in hindi on life
सोच का मैलापन जब तक जाता नहीं है ,
जीवन
भी साफ नज़र आता नहीं है
कदम जो जमाने के भरोसे रहते है ,
वो कहा लगातार चला करते है
जिनकी तैय्यारी पूरी ना होती है ,
उन्हें ही इम्तिहान देना भारी पड़ा करता है
जो आज का शुक्र मनाते है ,
वो कल की ना फ़िक्र करते है
हाथो में जिनके मेहनत आ जाती है ,
उनके कदमो के नीचे हार आ जाती है
two line heart touching shayari |two line heart touching shayari
जिंदगी बहुत कुछ देती है ,
मगर
इन्सान को दिखाई वही देता है
जो
नहीं मिलता है
**
काटे भी देती है जिंदगी
फूल भी देती है ,
जहा जीने का जोश होता है
बस वही जिंदगी सुकून देती है
ज़ख्म जब तक जिंदगी में आएँगे नहीं ,
हमे मरहम लगाना सिखाएँगे भी नहीं
**
करवट बदलना अगर जिंदगी को आता है ,
तो चैन से सोना आप क्यु ना सीख लेते है
बेसब्र मेहनत से इतने हो जाइये,
कि मंजिल पाने के लिए सब्र ना करना पड़े
two line shayari in hindi on life | 2 line shayari life in hindi
जो हो रहा है अच्छा हो रहा है ,
ये
कहने वाला कभी दुखी ना हुआ करता है
**
जिंदगी खुश रहने के लिये मिलती है ,
इन्सान सारी जिंदगी दुखी रहने में गवा देता है
जिंदगी की हवा तो बदलती रहती है ,
बहक आप क्यु गमो से जाया करते है
**
ठोकरो से सामना तो होता रहेगा ,
तू कब तक अपने कदमो को कमजोर रहने देगा
जिंदगी चार दिन की होती है ,
खूबसूरत दो लाइन शायरी in hindi | खूबसूरत दो लाइन शायरी happy
इतने ऊंचे उठ जाओ ,
कि
बुलंदिया नीची पड़ जाए
जिंदगी आपकी है
मगर आप जीते ऐसे है
जैसे किसी और की है
ठोकरों को देखना रुकना नहीं है ,
मोड़ो को देख पीछे हटना नहीं है
जो मुश्किलों से आँख ना मिलाते है ,
वही मुस्कुराहटो से आँख चुराते है
किस्मत से जिंदगी मिला करती है ,
और इंसान है कि
बदकिस्मती से जिया करता है
two line shayari in hindi on life by gulzar |best two line shayari in hindi on life
जिनके हौसले पत्थर ना होते है ,
वही
चंद पत्थर से टूट जाया करते है
**
जीवन जब तक खेलता नहीं है ,
हमे कहा खिलाडी बनाया करता है
मेहनत के दीये में जब
विश्वास का घी पड़ता है ,
तभी मंजिलो का उजाला हुआ करता है
**
मन जब तक साफ ना होगा ,
जीवन धब्बेदार लगता रहेगा
खुशिया कभी खत्म ना होती है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर दिया करते है
two line heart touching shayari |two line heart touching shayari
रास्तो की थकान निकल जाती है ,
जब मन
की मुस्कान उन्हें मिल जाती है
**
जीने के लिये कमी घडियो की ना होती है ,
बल्कि जीने के ज़ज्बे की होती है
बाहर चाहे मशाल रहे ना रहे ,
आपके मन के अन्दर ना कोई मलाल रहे
**
मन जिनका पक्का हो जाता है ,
रास्तो की ठोकर उनके लिये कमजोर पड़ जाती है
हर शक्स हीरा होता है ,
बस वक़्त उसे पता चलने में लग जाता है
two line shayari in hindi on life |2 line shayari life in hindi
ना कम देती है
ना ज्यादा
देती है ,
जिंदगी
हमे बस हमारे
कर्मो
के मुताबिक देती है
**
जीवन चलते रहने का नाम होता है ,
तू क्यु ज़रा सी बाधा देख रोता है
वक़्त ज़रा सा पत्थर क्या हो जाता है ,
इन्सान का जीना मुश्किल हो जाता है
**
उनके लिए क्या अँधेरे क्या उजाले है ,
पास जिनके हिम्मते है
बस वही दिल्वाले है
पाँव के छाले ठंडे पड़ जाएँगे ,
जब तेरे जीने के हौसले गर्म हो जाएँगे
खूबसूरत दो लाइन शायरी life |खूबसूरत दो लाइन शायरी in hindi
रास्ता जिंदगी का सीधा ही जाता है ,
तू
क्यु अपना मन मोड़ो से लगाता है
*
मन जिसका समन्दर होता है ,
ज़माना कहा उसके अन्दर होता है
हम झोली फैलाकर जिंदगी से मांग तो लेते है ,
मगर हाथ फैलाकर देना भूल जाते है
**
कोशिशो की कलम जब चलती जाती है ,
कामयाबी की दास्ताँ लिखती चली जाती है
मन के अंदर जब ठंडक रहती है ,
रिश्ता आग से ना भारी पड़ा करता है
two line shayari in hindi on life by gulzar | best two line shayari in hindi on life
हर किसी को खुशिया
हर
किसी को गम देती है ,
ये जिंदगी
कहा किसी में
फर्क
किया करती है
आँखे ख्वाब देखने के लिए होती है ,
और इन्सान है कि
अश्क बहाने में उन्हें लगा देता है
**
जो जीत खुद को लेता है ,
वो जमाने और जिंदगी
ना किसी से हारा करता है
जो मिलता है उसे भुला देता है ,
जो छिनता है
इन्सान उसे ना भुला पाता है
two line heart touching shayari |two line heart touching shayari
खुशिया मन के अंदर होती है ,
मन
के बाहर तो बस वहम होता है
आपको जो मिला है उसमे खुश रहे ,
जो नहीं मिला है
उसके लिए ख़ुशी से कोशिश करते रहे
जिंदगी तो हर दिन दस्तक देती है,
दरवाज़ा खोलने में हम ही देरी कर दिया करते है
खुशियों की कोई लागत ना होती है ,
वो कहा मुस्कुराते है
जिन्हें मुस्कुराने की आदत ना होती है
रोज़ की जिंदगी रोज़ जीनी होती है ,
यहाँ आज से कल की उधारी बड़ी भारी पडती है
shayri in hindi |खूबसूरत दो लाइन शायरी |two line shayari in hindi on life
वो ज़ख्म कभी नहीं भरेंगे ,
जो
आप जमाने से भरवाते रहेंगे
खुद से इतना संतुष्ट रहिये ,
कि कम में भी जिंदगी से ना नाराज़ रहिये
**
आगे बढ़ते जाओगे ,
खुशियों के और मंजिलो के होते जाओगे
तमन्ना जहा खत्म हो जाती है ,
वही जिंदगी शुरू हो जाती है
**
जिंदगी उलझाये तो सुलझना सीखो ,
मुरझाए तो खिलना सीखो
जिंदगी तो खुली ही रहती है ,
shayari in hindi 2 lines |खूबसूरत दो लाइन शायरी life
वक़्त का कुछ पता ना होता है
कब
बदल जाए कोई क्या कह सकता है
जब तक मुसाफिर ना हो जाएँगे ,
फिर जिंदगी का इतना लम्बा सफर कैसे तय कर पाएँगे
**
जिंदगी अच्छी भी होती है बुरी भी होती है,
मुकम्मल भी होती है अधूरी भी होती है
आपके पंखो में इतनी जान रहे ,
कि आंधियो में भी सफल उड़ान रहे
**
ये जो हमारे मन के जुड़ाव होते है,
यही हमारी जिंदगी पर भारी पड़ा करते है
जो मिला है अगर हम उसमे खुश रहते है ,
तो जो नहीं मिला उसमे उदास होना छोड़ देते है
खूबसूरत दो लाइन शायरी in hindi | खूबसूरत दो लाइन शायरी happy
तू
हर दिन त्यौहार होता है ,
तू
क्यु किसी एक दिन के लिये बेकरार होता है
*
मन में जब जमाने की बाते चलती है ,
तभी वो हमारे कदमो की रुकावट बनती है
ये जो जिंदगी के इम्तिहान होते है ,
कभी मुश्किल तो आसान होते है
**
कदम जो पत्थर हो जाते है ,
वो कांच हो या काटे सबको दबा आगे बढ़ जाते है
जहा जीने का जूनून होता है ,
वहा दर्दो में भी सुकून होता है
two line shayari in hindi on life by gulzar | best two line shayari in hindi on life
जिंदगी जहा ले जाये ,
वहा
जाना ही जिंदगी होती है
**
जब मिलावट मन की आ जाती है ,
तभी मीठी सी जिंदगी खट्टी पड़ जाती है
फैसले जहा आगे बढने के हो जाते है ,
वहा फासला मंजिलो से ना रह जाता है
**
जब मन की गंदगी हट जाती है ,
तभी जिंदगी में जिंदगी दिख्न जाती है
आसमान का कद घट जाएगा,
जब तेरे इरादों का कद बढ़ जाएगा
two line heart touching shayari |two line heart touching shayari
जो खुद से चमका करता है ,
उसे कहा
कोई अँधेरा डराया करता है
**
मन की सन्दूक जब खाली हो जाती है ,
जिंदगी खुशियों से मालामाल हो जाती है
बुराई बुरे वक़्त में नहीं है ,
बुरे वक़्त में ना मुस्कुराने से है
**
ज़ख्म हर किसी के हिस्से में आते है ,
कई मजबूत हो जाते है
कई मजबूर हो जाते है
जहा काम करने का मज़ा ना होता है ,
वही हार सज़ा लगा करती है
two line shayari in hindi on life |2 line shayari life in hindi
कदम आपके है
मगर चलते
किसी और के भरोसे है
जिंदगी
आपकी है
मगर
धडकती किसी और के लिए है
**
जहा हर हाल में जीने का फैसला होता है ,
जब कहा ख़ुशी गम में फासला दिखाई देता है
जो वक़्त को अपना दोस्त बनाते है ,
वक़्त कहा उनके खिलाफ हुआ करता है
**
जिंदगी नपा तुला ना देती है ,
हमारी ही संतुष्टि की नीयत बुरी होती है
खोट हमारे अन्दर होता है ,
दिखाई जीवन के अन्दर दिया करता है
2 line shayari life motivation in hindi |shayari in hindi 2 lines |खूबसूरत दो लाइन शायरी life
हमारे पास चाहे कितना ही सोना क्यु ना हो ,
अगर
मिटटी से बने है
तो
मिलना भी मिटटी में ही है
सांसो का अपना कोई वजन ना होता है
ये तो ख्वाहिशे होती है
जो भारी पड़ा करती है
फूल जैसी जिंदगी होती है ,
काटा तो हमे हमारे मन का चुभता रहता है
जो सहना सीख जाता है ,
वही जिंदगी में ख़ुशी से रहना सीख जाता है
खूबसूरत दो लाइन शायरी in hindi | खूबसूरत दो लाइन शायरी happy
पसीने की जब तक बूँद ना बहेगी ,
कतरा
कतरा तेरी हार कैसे बहेगी
हम जितना खुदा के दिए पे सवाल करते है ,
उतना हमे खुशियों से जवाब ना मिलता है
ज़रा सी जिंदगी बदल क्या जाती है ,
हमारी जीने की चाह कहा पहले जैसी रह जाती है
जो आज को ज़िम्मेदारी से जीते है ,
उनपे कहा कल भारी पड़ा करता है
रास्ते जिंदगी के सीधे ही जाते है ,
गड्ढे तो हमारी ख्वाहिशो के आ जाते है
two line shayari in hindi on life by gulzar |best two line shayari in hindi on life
ये जिंदगी तो हमे आये दिन बुलाती है ,
हम ही
जमाने की वजह से ना सुन पाते है
**
हम खुश रहने के लिये जिंदगी को देखते है,
और जिंदगी खुशनुमा रहने के लिए
हमे देखा करती है
कभी गिराती है जिंदगी कभी उठाया करती है ,
कभी दिल पे घाव करती है
तो कभी दिल लगाया करती है
**
जीवन एक कोरा कागज़ है ,
तू जो लिखेगा वो लिखता चला जाएगा
हाथ में जिनके मेहनत आ जाती है ,
हाथ से उनके हार छूट जाती है
2 line shayari, life |Awesome two line shayari in hindi text | two line heart touching shayari
जो बनते खुद की बदोलत है ,
इसे
बड़ी उनके पास क्या कोई दौलत है
हालात चाहे कैसे भी हो ,
आपको हर हाल में मुस्कुराना है
हार चाहे कितना ही हराए
ना आपने मेहनत को हराना है
या तो आप सम्भलके चलना सीख लीजिये ,
या गिरके उठना सीख लीजिये
जो फ़क्र से जीते जाते है ,
वो फ़िक्र को जीत जाते है
हिम्मतो का जब तक पहरा रहता है ,
हमारी खुशियों को कोई चुरा ना पाता है
खूबसूरत दो लाइन शायरी |two line shayari in hindi on life
जीना हमे ही ना आता है ,
और
इलज़ाम है कि जिंदगी पे आ जाता है
**
आप हार से दिल लगाएँगे ,
फिर दिल करके कोशिश कैसे कर पाएँगे
जीना इस पल में होता है ,
ना की आजकल में होता है
**
जीवन आपका है
और आप है कि
जीवन के ना हो पा रहे है
आप खिलौना हो जाएँगे
तो जिंदगी के हाथो टूटते रहेंगे ,
और खिलाडी हो जाएँगे
तो बड़ी शिद्दत से जिंदगी का खेल खेल लेंगे
shayari in hindi 2 lines | खूबसूरत दो लाइन शायरी life
जो अपने साए में रहता है ,
उसे
कहा ज़माना ढक पाता है
**
सफर जिंदगी का सुहाना ही होता है ,
बस फर्क इतना है कि
आंसू बहाने के बजाय मुस्कुराना होता है
जो सोच सोच के चलते है ,
उन्हें ही जिंदगी पहुचाने में बड़ा सोचा करती है
**
जब उपरवाला हमारे साथ है ,
तो जमाने से डरने की क्या बात है
जब मुसिबतो की आग भडका करती है ,
खूबसूरत दो लाइन शायरी in hindi | खूबसूरत दो लाइन शायरी happy
जब तबियत मन की अच्छी हो जाती है ,
तब
जिंदगी आंसू के बीच में भी मुस्कुराती है
जो खुद को खुदा को सौप देता है ,
वो कहा आगे आने वाले वक़्त की सोचा करता है
जितना हम गहरे हो जाते है ,
उतना जल्द हमारे अँधेरे सवेरे हो जाते है
कदम जो चलना सीख जाते है
उन्हें रुकना थकान लगने लगती है
ये मत सोचो कि जिंदगी का भार कितना है ,
ये देखो कि तुम्हारा मन कितना हल्का है
जिंदगी हसने का नाम है
हमे रोना नहीं है ,
चाहे कितने ही भटकाव आये
हमे हौसला खोना नहीं है
two line shayari in hindi on life by gulzar |best two line shayari in hindi on life
ये वक़्त के दलदल तो चलते रहते है ,
आप
क्यु वक़्त वक़्त पे अटक जाया करते है
**
हम जैसा सोचते है
वैसा बन जाते है ,
चाहे तो सोना सोच ले
चाहे तो कोयला सोच ले
किताब-ए जिंदगी के पन्ने जितने खुलते जाते है ,
उतना हम जिंदगी से मिलते जाते है
**
ये तारीखे जिंदगी की निकले जा रही है ,
आप किस तारीख पे जीना शुरू कर रहे है
जो मिला है उसे लेलो ,
जो नहीं मिला है उसे छोड़ दो
two line heart touching shayari |two line heart touching shayari
जो अपनी तरफ रहता है ,
वही
असल में जिंदगी की तरफ रहता है
Read Golden Thoughts of Life
जो खुद से पूरे हो जाते है ,
उन्हें इच्छाए अधूरा ना कर पाती है
सांसे तो हमारे पास ही रहती है ,
दूर इन्सान जिंदगी से हो जाया करता है
**
ज़रा सी मुश्किलें बरस क्या जाती है ,
इन्सान की आँखे गीली हो जाती है
जिंदगी काटा भी देती है
गुलाब भी देती है ,
आप जो चुन लेते है
वही आपका हो जाता है
चलने वाला ना शाम ना सहर देख्ता है ,
जिसकी पीठ फौलादी है
वो कहा वक़्त के कहर देखता है
दिल सबके पास होता है ,
किसी का ख़ुशी से धडक रहा होता है
तो किसी का तकलीफों से तडप रहा होता है
*
जब मिठास मन की चली जाती है ,
तभी जिंदगी फीकी हो जाती है
जब तक हम राहो के दोस्त ना बनते है ,
राह की मुश्किलें हमारी दुश्मन ही रहा करती है
कल को भूल आज में जीना है ,
अपने होठो की मुस्कान से
आँखो के आंसुओ को पीना है
**
जो पत्थर के ना हो जाते है ,
उन्हें ही जिंदगी काटे की तरह चुभती रहती है
जिंदगी हमारी होती है ,
हम जीते ऐसे है
जैसे गैर की होती है
वो जो चोट खाकर भी चलते है ,
वो अपने चलने से ही मरहम लगा देते है
मन उतना शक्तिशाली है
कि पहाड़ को भी चीर दे ,
और इतना कमजोर है
कि फूल को भी ना तोड़ सके
Read Golden Thoughts of Life
**
ये वक़्त की लहरे उन्हें ना सताती है,
फितरत जिनकी समन्दर हो जाती है
रफ्तार जितनी बढती जाएगी ,
ज़िदगी की सुस्तिया उतनी निकलती जाएंगी
तकलीफे पहाड़ तब हो जाती है ,
जब हमारी हिम्मते राई हो जाती है
नौकर हम मालिक वो है ,
मुसाफिर हम, हमसफर वो है
जिंदगी जैसे जैसे घटती जाये ,
आपकी हिम्मते और बढती जाये
भरोसा खुद पर ताकत बन जाता है ,
और जमाने पर कमजोरी बन जाता है
**
भक्ति का कवच जो पहन लेता है ,
वो संकट से घिरने के बाद भी ना घिरा करता है
हम जितना जिंदगी को खोजते जाते है ,
उतना जिंदगी को भटकाते जाते है
**
जो मन सच्चा होता है ,
वो झूठे जमाने में ना लगा करता है
शिकवे करने के लिए सबके मुह खुल जाते है ,
जहा बारी जिंदगी का शुक्रिया करने की आती है
वहा सबके मुह सिल जाते है
Read Golden Thoughts of Life