ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है 2 line motivational quotes in hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको 2 line motivational quotes in hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो 2 line motivational quotes in hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
2 line motivational quotes in hindi | 2 line motivational quotes in hindi for students
जो वक़्त को बर्बाद
करते है ,
वक़्त उन्हें भी कही का
ना छोड़ता है
**
मन ही बंधन मन ही उड़ान
है ,
मन ही जीने का ज़ज़बा मन
ही बेजान है
ताला जब चलने पे ही लग
जाता है ,
फिर मंजिलो का दरवाज़ा
भी कहा खुल पाता है
**
आप भटक हौसलों से जाते
है ,
ढूंढने जिंदगी को लग
जाते है
ना खुशियों पे ठहरना
है ,
ना गमो से घबराना है
जीवन एक उत्सव है
जिसे आनदं से मनाना है
2 line motivational quotes in hindi for success | best 2 line motivational quotes in hindi
life motivational quotes in hindi 2 line | २ लाइन मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
तैय्यारी
जहा जीतने की होती है ,
वहा हार की सारी तैय्यारी नाकाम हो जाती है
उदासियो के अँधेरे
छटते नहीं है ,
जब उमीदो के सूरज निकलते
नहीं है
*
जब खूबसूरत चाँद भी
बेदागी नहीं है ,
फिर हमारी फितरत धब्बो
से कैसे बच जाएगी
जो कल को उधार लेगा ,
वही आज को किश्तों में
जीएगा
**
मन में इतनी ताकत होती
है ,
कि आपको चीटी से हाथी
बना सकता है
जीने की साहब तरकीब
लगाइए,
यु कमी ना अपने नसीब
में निकालिए
2 line best motivational quotes in hindi |positive 2 line motivational quotes in hindi
जहा हिम्मते खो जाती है ,
वही मुसीबते आपकी हो जाती है
तकलीफे अगर आपकी है
फिर तसल्लिया किसी और की क्यु काम आएंगी ,
जिंदगी अगर आपकी है
तो जीने की चाह किसी
और की साथ ना निभाएगी
उड़ने के लिए सारा
आसमान होता है ,
तेरे ही पंखो का कद
छोटा पड़ जाता है
**
जिंदगी मुश्किल नहीं
होती है ,
बल्कि मुश्किल में
जिंदगी होती है
जो टूट जाये वो हौसला
कैसा ,
जो रूठ जाए वो मेहनत
कैसी
motivational positive life quotes in hindi 2 line | 2 line motivational quotes in hindi for students
भगवान ने ज़िदगी दे दी वो क्या कम है ,
जो इन्सान उससे और कुछ पाने की चाहत रखता है
ना तकदीर के फैसले को
तयू बदनाम कर ,
तू हर हाल में जीने का
खुद से इंतजाम कर
मग्न जो रब में रहता
है ,
उसे कहा कोई वक़्त दुखी
किया करता है
आपके पास चाहे कितना
ही कुछ हो
मगर एक चिंता के सामने
सब बर्बाद है ,
आपके पास चाहे कुछ ना
हो
मगर भगवान के चिंतन के सामने सब आबाद है
जिंदगी तो रोज़ रोज़ आती
हैं,
आप ही उससे रोज़ रोज़
मिलना नहीं चाहते
life 2 line deep meaning motivational quotes in hindi | heart touching shayari 2 line deep meaning motivational quotes in hindi
जो कम में भी हस्ते है ,
वो कभी रोया ना करते है
*
जिंदगी जब आपके
मुताबिक ना हो,
तब आप जिंदगी के
मुताब्कि हो अपना फर्ज़ पूरा कर दे
जिंदगी बस आज में होती
है ,
कल में तो महज़ वहम
होता है
***
अँधेरे तब तक हटते
नहीं है ,
जब तक आप जूनून से
मिलते नहीं है
समा चाहे कैसा भी हो ,
उसमे समां जाना ही
समा को बदल देता है
motivational quotes 2 line shayari on life in hindi | instagram 2 line deep meaning motivational quotes in hindi | best motivational quotes in hindi 2 line
जो मेहनत
को अपना बना लेता है ,
मुकाम उसका बन जाया करता है
मिलती है जिंदगी बड़ी
मुश्किल से ,
इन्सान गवा देता है
बड़ी आसानी से
जिंदगी खुश रहने में
है ,
ना की खुश दिखने में
है
हालातो की मार जब तक
पड़ेगी नहीं ,
तेरी फितरत पत्थर
बनेगी भी नहीं
कभी कड़ी धूप कभी ठंडी
छाव होगी ,
ये जिंदगी कभी हमारे
साथ
तो कभी खिलाफ होगी
2 line motivational quotes in hindi for success | best 2 line motivational quotes in hindi
जहा कुछ करने का जूनून होता है ,
वहा हालात दूर ना रह जाता है
सोच में से जब तक
पर्दे नहीं हटेंगे ,
तेरी जिंदगी को भी ढका
ही रखेंगे
नज़रे जो ज्यादा दूर तक
जाती है ,
वो खामखा की बेचैनी
आँखों में भर लाती है
जो तू सोचेगा वो हो
जाएगा ,
तू चल तो रास्ते की
तरफ
मुकाम तुझसे खुद मिलने
आएगा
वो जिंदगी ही क्या जो
उलझे ना ,
वो हौसला ही क्या जो
उसे सुलझा ना पाए
2 line motivational thoughts in hindi. |2 line deep meaning motivational quotes in hindi
सुलह जब
दरकारो से हो जाती है ,
तभी रिश्ता जिंदगी से बनने लग जाता है
**
बुरा वक़्त मुसाफिर
होता है ,
एक जिंदगी से दूसरी
जिदंगी के चक्कर लगाता रहता है
जो हुआ वो अच्छा हुआ ,
जो हो रहा है वो अच्छा
हो रहा है
**
आप खुद से इतना रिश्ता
रखे
कि जमाना बैरी ना हो
जाये,
और ज़माने से इतना
प्यार ना करे कि
रिश्ता खुद से खत्म हो
जाये
ज़ख्म देना अगर जीवन को
आता है ,
तो मरहम लगाना तू क्यू
ना सीख जाता है
life 2 line motivational quotes in hindi |best motivational quotes in hindi 2 line
बंद हथेलियो से जैसे किताब नहीं लिखी जाती ,
बंद आँखों से भी
वैसे जिंदगी नहीं देखि जाती
**
जीवन एक उपहार है ,
ना की उपकार है
हमारे जीने का ज़ज्बा
ऐसा हो जाये ,
कि सुस्त पड़ी जिंदगी
दुरुस्त हो जाए
**
कभी उगती सुबह कभी
ढलती शाम होगी ,
ये जिंदगी कभी हमारे
हिसाब से
तो कभी अपने हिसाब से
होती है
मन जब तक खाली ना होता
है ,
जीवन खुशियो से भर ही
ना पाता है
2 line motivational quotes in hindi for success |motivational positive life quotes in hindi 2 line
रास्ते तो अटकाने का काम करते रहेंगे,
चलने वाले फिर भी चलते जाते रहेंगे
**
जो वक़्त देख देखकर चला
करते है ,
उनके लिए ही वक़्त कम
पड़ जाता है
कम में मुस्कुराने की
आदत डाल लेंगे ,
तो ज्यादा छिन्ने पे
रोना नहीं पड़ेगा
**
आप अपना हसना तय कर
लीजिये ,
रोना अपने आप खत्म हो
जाएगा
जो होता है अच्छा होता
हैं,
ये कहने वाला हमेशा
खुश रहा करता है
life 2 line deep meaning motivational quotes in hindi | heart touching shayari 2 line deep meaning motivational quotes in hindi | motivational quotes 2 line shayari on life in hindi
वक़्त की
चाल चाहे जैसी भी हो जाये,
गडबड आपके चलने में ना आये
**
जिंदगी जीने के लिए
मिलती है,
इंसान आंसु पीने में
गवा देता है
जो खुदको आइना दिखाता
है ,
उसे क्या फर्क कि
जमाना क्या कहा करता है
**
हाथ में जब तक मेहनत
ना रहेगी ,
जाहिर है नाकामी ऊँगली
करती ही रहेगी
भगवान जो करता है सही
करता है ,
तू उसके फैसलों पे शक
कर
खामखा खुद को दुखी
करता है
instagram 2 line deep meaning motivational quotes in hindi | best motivational quotes in hindi 2 line
हम जितना उदास रहते है ,
उतना जिंदगी को गवाते जाते है
**
कल के वक़्त का क्या
भरोसा कब बिगड़ जाये,
क्यु ना अपने आज के
वक़्त से जुड़ लिया जाये
रोशन जो खुद से रहते
है ,
उन्हें अँधेरे कहा
चुभा करते है
**
आँखे तब भीग जाती है ,
जब हमारे अंदर का
ज़ज्बा सूख जाता है
रास्ते जब तक परेशान
ना करते है ,
हमारे कदमो में जान भी
ना भरते है
2 line motivational quotes in hindi for success | best 2 line motivational quotes in hindi
इस तरह
से मुस्कुराओ की नमी हट जाए ,
इस तरह से संतुष्ट हो जाओ कि सारी कमी भर जाये
आप वक़्त के कदम से कदम
नहीं मिलाएंगे ,
ज़ाहिर है वक़्त पर
मंजिलो को ना पाएँगे
काम से जिनकी यारी
रहती है ,
उन्हें नाकामी भी
दुश्मन ना लगा करती है
उलझन जिंदगी में नहीं
है ,
सुलझता इन्सान खुद से
ही नहीं है
जहा जीने के उसूल है ,
वहा वक़्त के हर फैसले
कुबूल है
2 line motivational thoughts in hindi. | 2 line deep meaning motivational quotes in hindi
जिंदगी जो दे उसे संजो लेना चाहिये ,
जो ना दे उसके लिये बिखरना नहीं चाहिए
**
जिंदगी हमारी खातिर
आती है ,
और हम है कि
उसकी खातिरदारी ना कर
पाते है
जो बोया है वो काटना
ही पड़ेगा ,
जो रास्ता जिंदगी ने
दे दिया
उसे ख़ुशी से काटना ही
पड़ेगा
**
जो दर्दो से परे हो
जाता है ,
उसके दर्द को ही दर्द
हो जाता है
मुश्किल वक़्त खामोश हो
जाता है ,
जब हमारे मुस्कुराने
की आवाज़ सुन लेता है
life 2 line motivational quotes in hindi |best motivational quotes in hindi 2 line
जो दिन कर करके जीते है,
उन्हें ही अपनी जिंदगी लम्बी लगा करती है
**
जो जीने के शौक़ीन हो
जाते है ,
उनकी जिंदगी बेहतर से
बहतरीन हो जाती है
हर किसी की जिंदगी के
यही सिलसिले होते है,
कभी गमो के काटे तो
कभी खुशीयो के फूल खिले होते है
**
जब साँसों का कोई
इतवार ना होता है ,
फिर जीने से हम और आप
क्यु छुट्टी ले लिया करते है
जिसने ओढ सारा अम्बर
लिया है ,
वो भर समन्दर से गया
है
2 line motivational quotes in hindi for success |motivational positive life quotes in hindi 2 line
![]() |
जीवन
चाहे कितना ही शोर करे ,
छेड़छाड आपकी मन की शान्ति से ना करे
**
दुनिया में अगर रहना
है ,
तो मन को दुनिया में
ना रहने देना है
जहा हिम्मते खड़ी हो जाती
है ,
वहा मुसीबते घुटने टेक
दिया करती है
**
जिंदगी कही नहीं जाती
है ,
हमारी ही जीने की चाह
पीछे रह जाती है
चलने वालो के कदम
रुकते नहीं है ,
जो जीत चाहते है वो
हार की ओर मुड़ते नहीं है
otivational quotes 2 line shayari on life in hindi | instagram 2 line deep meaning motivational quotes in hindi
जहा
जीतने की ललक होती है ,
वहा हार भी हार मान जाया करती है
**
जो काटो से सम्भलना
सीख जाएगा ,
वही फूल बन खिलना सीख
जाएगा
जिंदगी जो दे उसे ख़ुशी
से लेना है ,
जो ना दे उसमे खुश
रहना है
**
जिंदगी बस आज में होती
है ,
कल में तो बस वहम होता
है
आप जितना शून्य हो
जाएँगे,
उतना अपनी जिंदगी को
अनमोल कर जाएँगे
instagram 2 line deep meaning motivational quotes in hindi | best motivational quotes in hindi 2 line
जीतने के
जो बहाने ढूंढते है ,
वो हार को बड़ी आराम से नज़रंदाज़ कर दिया करते है
**
जितना दूर का देखोगे
उतना पास का नजर ना
आएगा ,
जितना ज्यादा ख्वाहिशे
करोगे
उतना वक़्त और सितम
ढाएगा
आगे क्या है ये जानने
से बेहतर है ,
कि अभी में क्या है
**
कदम जो आगे बढ़ते रहते
है ,
वो कल को पीछे छोड़ते
रहते है
जो कदम अकेले चल लेते
है ,
वो महफ़िल में भी चलने
से डरते नहीं है
2 line motivational quotes in hindi | 2 line motivational quotes in hindi for students | 2 line motivational quotes in hindi for success
जीवन पहाड़ ना होता है ,
हमारा हौसला ही कंकड़ हो जाता है
**
जो जितना किश्तों में
जीता है ,
वही कल की उधारी लिया
करता है
मन जब तक विचारो से
सुनसान ना होता है ,
जीवन हरा भरा भी कहा
होता है
**
मन जो सुंदर हो गया है
,
जीवन वो खूबसूरत हो
गया है
बुरा वक़्त आता जाता
रहता है ,
तू क्यु इसके आने से
घबराने लग जता है
२ लाइन मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी |2 line motivational thoughts in hindi.
तकलीफ
जिंदगी नहीं देती है ,
हमारी ख्वाहिशे ही हमे उलझा देती है
**
उदासिया मन की जब हटती
नहीं है ,
जीवन की रौनके भी
दिखती नहीं है
वक़्त का तो यही
सिलसिला हुआ करता है ,
कभी अँधेरा देता है तो
कभी उजाला दिया करता है
**
जिंदगी मुश्किल नहीं
होती है ,
बल्कि मुश्किलों में
ज़िदगी हुआ करती है
बेसब्र जो मेहनत से
रहा करता है ,
उसे मुकाम ज्यादा
इंतजार ना कराया करता है
positive 2 line motivational quotes in hindi |life 2 line motivational quotes in hindi
जैसे रब में सब है ,
वैसे ही सब में रब है
हमारी ही जीने की चाह
बेघर हो जाती है ,
तभी जिंदगी भटकने लग
जाती है
**
जिन्हें ख़ुशी मेहनत
करने से ना होती है
उन्हें ही नाकामी उदास
कर दिया करती है
हर कोई अपनी जिंदगी का
कुम्हार है ,
बनाने और बिगाड़ने के
लिए
वो खुद ज़िम्मेदार है
2 line motivational quotes in hindi for students | 2 line motivational quotes in hindi for success
जहा
हौस्ले मुरझाते नहीं है ,
वहा रास्तो के काटे फूल बन जाते है
**
जिंदगी आपके भरोसे
होती है ,
और आप है कि इंतजार
में जिंदगी के रहते है
रग रग में भगवान रहता
है ,
फिर भी तू बाहर ढूंढ़कर
परेशान रहता है
***
तमन्नाए जब ज्यादा हो
जाती है ,
तभी खुशिया कम हो जाती
है
जहा जीने का ज़ज्बा
होता है ,
वही खुशियो का दबदबा
होता है
heart touching shayari 2 line deep meaning motivational quotes in hindi | motivational quotes 2 line shayari on life in hindi
मेहनत जब
हाथ से छूट जाती है ,
तभी हार को पकड़ लिया करती है
फूल सा अगर खिलना है ,
तो रिश्ता काटो से
चुभना नहीं चाहिए
**
इरादे ऐसे हो जो हालात
बदल दे ,
ना की ऐसे हो जो
हालातो को देख खुद को बदल ले
**
कमिया हर किसी में
होती है,
मगर उन कमियों को
देखने वाली खूबी कहा हर किसी में होती है
मुसाफिर को रास्ते
थकाते नहीं है ,
जहा जीतने की चाह होती
है
वो नाकामी से भी हारते
नहीं है
instagram 2 line deep meaning motivational quotes in hindi | best motivational quotes in hindi 2 line
जब हिम्मते बढ़ जाती है ,
तब तकलीफे खुद ब खुद कम हो जाती है
जो चलने से डरते है ,
वही बेवजह रुका करते
है
आज की कोशिशे कल की
मंजिले होगी ,
आज की मुश्किलें कल की
मुस्कुराहटे होंगी
लड़ना मुश्किलो से होता
है ,
इन्सान अपनी जिंदगी से
लड़कर
अपनी मुश्किल बढा लेता
है
जहा जूनून पैदा ना
होता है ,
वही सुकून मर जाया
करता है
2 line motivational quotes in hindi for success | best 2 line motivational quotes in hindi
मन में जो हमारे बाते हुआ करती है ,
यही हमारी जिंदगी की चिंता हुआ करती है
**
जब मुश्किलें सवाल
होती है ,
वही हिम्मते जवाब होती
है
खुद से एक वादा कर
लीजिये ,
रासता कैसा भी हो उसपे
शिद्दत से चल लीजिये
**
जो खुद के साये से ही
डर जाते है
उन्हें ही अँधेरे और
डराया करते है
चलो तो मंजिले मिल
जाती है ,
रुको तो तकलीफे हाथ लग
जाती है
2 line motivational thoughts in hindi. |2 line deep meaning motivational quotes in hindi
वक़्त की
चाल चाहे टेढ़ी क्यु ना हो ,
मगर आप फिर भी सीधा चलते रहे
Read Golden Thoughts of Life
मुसीबते इतनी नहीं आती
है ,
जितना की इन्सान के
खुशियों में घाटा हो जाता है
कभी खुशियो के बादल
कभी गमो की घटा छाति
है ,
कभी जिंदगी अपनी
मनमानी करती है
तो कभी झट से हमारी
मान जाती है
जीवन तो हर दिन नया ही
मिलता है ,
आप ही पुरानी बातो में
उलझकर उसे पुराना कर देते है
रिश्ता जो खुद से ना
बनाते है ,
वही जमाने के मोहताज़
रहा करते है
life 2 line motivational quotes in hindi |best motivational quotes in hindi 2 line
असरदार
जहा कोशिशे होती है ,
वहा बेअसर नाकामी हो जाती है
हसने के लम्हे कभी कम
ना होते है ,
इन्सान ही मग्न रोने
में हो जाया करता है
Read Golden Thoughts of Life
**
मन जिसका गुलाम नहीं
होता है ,
उसका जीवन किसी के
कदमो में ना जा गिरता है
हम जितना कम ज्यादा के
चक्कर में रहते है ,
उतना अपनी ज़िदगी को ना
जी पाया करते है