ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है positive quotes hindi का पूरा कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको positive quotes hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो positive quotes hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
positive quotes hindi | positive quotes hindi mein
जो कोशिशो के रास्ते चलना जानते है,
वो कामयाबी कदमो में करना जानते है
ना कम देखो ना ज़्यादा देखो,
जीने के लिए बस अपना इरादा देखो
आप किस्मत ही देखते रहेंगे,
ज़ाहिर है अपनी मेहनत को नज़रअंदाज़ कर देंगे
खुश रहने की मोहलत कम ना होती है,
हमारी खुश रहने की नीयत ही ना होती है
positive quotes hindi me | positive quotes hindi status
उतना कटघरे में अपनी खुशियो को खड़ा कर लेते है
ये जो आपके मन के भाव होते है,
यही आपकी ज़िन्दगी के सबसे बड़े घाव होते है
वक़्त की चाल तो बिगड़ती रहती है,
सम्भलना आप कयू ना सीख लेते है
जिनका पर्दा मेहनत से हट जाता है,
उनका मुकाम ना ढका रहता है
positive hindi quotes on life | positive thinking quotes hindi
जो दूसरों से उम्मीद ना करते है,
उन्हें दूसरों से उदासिया भी ना मिलती है
मुस्कुराहटे भी तेरी है,
मुश्किले भी तेरी है,
तू जैसी ज़िन्दगी चुनेगा
वैसी ज़िन्दग़ी तेरी है
**
खुशियो से ज़िन्दगी कभी वीरान नही होती है,
हमारी ही आंखों को इसकी पहचान नही होती है
दिल तो हर किसी का धड़क रहा है,
मगर वो कौन है जो धड़कते दिल के साथ जी भी रहा है
positive thoughts quotes hindi | positive thoughts status in hindi
आपकी ज़िन्दगि में जितनी भीड़भड़ होगी,
उतना आपके भटकने का डर रहेगा
जो अपने सहारे ना चलते है,
उनके ही हौसले किनारे हो जाते है
ज़िन्दग़ी जब तक भटकती नही है,
तब तक सही रास्ते चलती भी नही है
**
जो अंदर से ठोस होता है,
उसे बदलती परिस्थितयो में भी जीने का होश होता है
मुश्किल वक़्त इतना मुश्किल भी नही होता है,
जितना कि इंसान सोच सोचके बना देता है
good thoughts quotes hindi | positive mind quotes in hindi
जिनका खुद पर यकीन है,
उनके ही कदमो को मिलती ज़मीन है
हर किसी का वक़्त आता है,
मगर एक वक्त के इंतज़ार के बाद आता है
**
जो उंगली नाकामी पे उठाते है,
वो कमी अपनी मेहनत में ना देख पाते है
मुश्किल वक़्त बस पुराना हिसाब चुकाने आता है,
ना की आपकी आंखों से अश्क़ बहाने आता है
positive quotes in hindi 2 line | positive quotes hindi mein good morning
ज़रा सी ज़िन्दगी भारी क्या हो जाती है,
इनसान के जोश के कंधों में जान ही ना रह जाती है
चुनोती हर किसी के सामने आती है,
कोई कदम पीछे हटा लेता है
तो कोई कदम आगे बढ़ा लेता है
***
जो दर्दो में ही पलते है,
वो घावों से ही स्वरते है
जीवन तब बन ही जाएगा,
जब तेरा हौसला ना बिगड़ पाएगा
positive quotes hindi mein 2 line | positive कोट्स हिंदी में
वक़्त के उस पार वही देखना चाहते है,
जिन्हें इस पार में ज़िन्दग़ी दिखाई नही देती है
दिन सबका आता है,
किसी का पहले आता है
किसी का बाद में आता है
**
सूरज हर दिन उगके हर दिन ढलता है,
तू कयू एक दिन चलके
हमेशा के लिए रुक जाता है
जीवन जब तक समझ मे नही आएगा,
उसे आसानी से जीना भी नही आएगा
positive quotes hindi status in hindi | positive quotes hindi status 2 line
जिनके पास हौसलो का इंतज़ाम है,
मुश्किल वक़्त का उन्हें ठोकके सलाम है
इनसान ज़रा सा पसीना क्या खर्च करता है,
बदले में मुनाफे की चिंता करने लगता है
**
खुद को काबिल करने में इतना वक़्त लगा दो,
कि ज़माने की कमिया नज़रअंदाज़ होने लग जाये
जो दिखावे में जीते है,
वो अपनी सांसो को धोखा देते है
positive quotes hindi status for whatsapp | good hindi quotes on life
जो गिनगिनके मेहनत करते है,
मन्ज़िले उनसे उदास हो जाया करती है
क्या छिनता है ये सबको याद रहता है,
क्या मिलता है
इसे भूलने में कुछ पल का वक़्त लगता है
**
जिसका अंतर्मन साफ है,
उसके लिए सब माफ है
ख़ुशियों को कभी उम्र नही लगती है,
आपमें ही जीने की बेफिक्री खलती है
good hindi shayari on life | hindi good morning quotes on life
जो अपनी कीमत जानते है,
वो ज़माने की 2 कौड़ी की बातों में ना आया करते है
जीवन जब तक ठोकर नही देता है
तब तक कठोर भी नही करता है
**
कदम कदम पर ज़िन्दगी इम्तिहान लेगी,
तुम कब तक रुक रुककर चलोगे
इस तरह से जगो कि बुलंदियों का सलाम हो जाये,
इस तरह से चलो कि कदमो के नीचे मुकाम हो जाए
life best hindi quotes | life success hindi quotes
ज़रा सी तकलीफे क्या पैदा हो जाती है,
इनसान की हिम्मते मर जाती है
जिनका मन हल्का फुल्का रहता है,
उनकी पीठ पे कहा वज़न हुआ करता है
**
आप जितना ज़िंदगी को कोसते रहेंगे,
जीने के लिए 100 बार सोचते रहेंगे
जो वक़्त के साथ बहता है,
वो हर हाल में वक़्त का शुक्रिया कहता है
inspirational quotes in hindi 2 line | good morning quotes in hindi 2 line
नाकामी से भिड़ जाना है,
कोशशो पे अड़ जाना है
जिंदगी तो बहुत कुछ देती है,
हमारी कम सन्तुष्टि ही उसे बदनाम कर देती है
**
जिन्होंने अपने कदमो पे भरोसा किया है,
उन्होंने कभी चलने से ना पछतावा किया है
वक़्त की कहासुनी तो चलती रहेगी,
अनसुनी कब तक तुम्हारे होठो की हंसी रहेगी
good night quotes in hindi 2 line | motivational quotes in hindi for success 2 line
वो हार की मंझदार में रहकर भी
ना मंझदार में रहता है
खुशिया कभी अंधेरे में ना आती है,
तुम्हारे ही नज़रिये की रोशनी चली जाती है
**
जो झुक मेहनत के आगे जाते है,
हार उनको अपने आगे झुका ना पाती है
जो ज़िंदग़ी के सबक याद रखते है,
वो सबक से ही ज़िन्दगी जीया करते है
best motivational quotes in hindi two line | good morning quotes in hindi two lines
कामयाबी की कहानियां यू ही नही बना करती है,
कोशिशो की कलम गीले पन्नो पे भी चलानी पड़ती है
अपने जीने के ज़ज़्बो में जान डालिए,
ना नुक्स जिंदग़ी के हालातों में निकालिए
**
जहा दर्दो में रहना आ जाता है,
वह दर्द खुद आकर मरहम लगा जाता है
ज़िन्दगी कभी एक जैसी नही रहती है,
बनती बिगड़ती रहती है
positive quotes in hindi | positive quotes in hindi good morning
गर्द मन मे है,
दिखती जीवन मे है
जब तक हिम्मतो की किरण ना पड़ती है,
तुमहारे आंखों की नमी भी ना सूखा करती है
**
जीवन सबके पास है,
कही दंगल है तो कही मंगल है
जिसका जोश सख्त हो जाता है,
वो बुरे वक़्त की छाती पे
आराम से वार कर जाता है
positive quotes for students in hindi | life positive good morning quotes hindi
पीठ चाहे ना भी थपथपायी जाए,
मगर आप शाबाशी पाने वाला काम ज़रूर करते जाए
वक़्त तो रोड़ा अटकाता ही रहेगा,
तू कब तक अपने कदमो को रुकाता रहेगा
**
सांसे जैसे कभी रुकती नही है,
जिंदगी भी हमेशा चलती जाती है
जरा सी हार थपकी क्या देती है,
इनसान के ख्वाब है कि सो जाया करते है
life positive thoughts motivational quotes hindi | life positive motivational quotes in hindi
नादानियां जितनी बढ़ जाती है,
ज़िन्दगी की मुश्किले उतनी खत्म हो जाती है
आंखो में अश्क़ रख लीजिये,
या आंखो को ख्वाब से बुन लीजिये
फैसला आपका है
ज़िन्दगी बस तब तक खूबसूरत बनी रहती है,
जब तक आपकी हँसी से मिलती रहती है
**
जो चुनोतियो से नज़रे नही मिलाते है,
उन्ही ही चुनोतियाँ आंख दिखाती है
जिनका वास्ता जीने से रहता है,
उनका वास्ता उम्र से नही रहता है
life inspirational positive quotes in hindi |positive good morning quotes inspirational in hindi
जहा हिम्मते घट जाती है,
वही मुसोबते बढ़ जाती है
जो हालातो को नज़रअंदाज़ कर देते है,
उनका जीवन उनसे मुह नही फेरा करता है
**
ख्वाबो पे भरोसा जितना पकका हो जाएगा,
हार की ठोकर से ना टूट पाएगा
जब जिंदगी आपकी है,
आप सुनते क्यु ज़माने की है
positive quotes in hindi shayari | positive quotes hindi mein
ज़माना बस तब तक कहेगा,
जब तक वो आपकी कामयाबी का शोर ना सुनेगा
ना इधर देखो
ना उधर देखो,
चलने के बाद ना रास्तो के कांटे देखो
*
खुशिया कभी ओझल नही होती है,
आँखे तुम्हारी ही भरी रहती है
किस्मत सबके पास होती है,
किसी की धूल खा रही होती है,
किसी की चमक रही होती है
positive life quotes hindi |positive thinking quotes hindi
आता हुआ मौका हाथ से छूट जाएगा,
जब हाथ मे कुछ करने का इरादा ना आएगा
जो जीतने के लिए तैयार रहते है,
वो कहा हार से धोखा खाते है
***
वक़्त की लागत लगती है,
तब जाके वक़्त कीमती बना करता है
जहा मेहनत का इंतज़ाम रहता है,
वहां हार का भी सादर प्रणाम रहता है
positive good morning quotes hindi | positive good morning quotes hindi
जीवन तो कीचड़ देता ही रहेगा,
तू कमल बनने से कब तक परहेज़ करेगा
ज़हा कोशिशे गूंजा करती है,
वहा हार की आवाज़ सुनाई ना दिया करती है
***
जब तक चढाई मेहन्त वाली नही होगी,
तब तक करीब बुलन्दीया कैसे होंगी
जो इम्तिहानों की धूप से डरते नही है,
वो परिणाम जो भी हो उसे सेंका करते है
positive vibes quotes hindi | positive quotes हिंदी
दिल जैसे धड़कने के लिए होता है,
जीवन भी वैसे जीने के लिए होता है
ये ज़िंदगी कभी परफ़ेक्ट नही होगी,
इसमें कुछ कमिया होंगी
और कुछ खूबिया होंगी
**
ठोकरे सबके जीवन मे आती है,
कई रुक जाते है
कईयों को दिशा मिल जाती है
इनसान खुद में मुकम्मल होता है,
अधूरा तो ज़माने का ख्याल कर देता है
positive energy quotes hindi | good morning positive quotes hindi
सिर्फ सोचते रहने से कामयाबी नही मिला करती है,
मगर इतना है कि सोचने से ही
कामयाबी की शुरुआत हुआ करती है
जो खुद का हो जाता है,
वो ज़माने से अजनबी ही रहता है
**
सूरज जैसे अपने भरोसे चमकता है,
मुसाफिर भी वैसे
महज़ अपने कदमो के सहारे चलता है
ज़हा जीने का ढंग नही है,
वहीं ज़िन्दग़ी में रंग नही है
life positive quotes hindi | बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?
वक़्त का काम तो आंधिया चलाना है,
तुम्हे अपने जुनून के दीये को
बड़ी शिद्दत से बचाना है
जब काम हर दिन होता है,
तब जाके कामयाबी का वो एक दिन बनता है
**
जब मन ही कांटा हो जाएगा,
ज़िन्दग़ी का फूल मुरझा जाएगा
हर कोई अपनी ज़िंदगी का कुम्हार होता है,
उसे बिगाड़ना या बनाना हमारे ही हाथ मे होता है
एक प्रेरणादायक संदेश क्या है? | जिंदगी क्या है मोटिवेशन?
जहा कोशिशे जानदार है,
वहीं कमयाबी शानदार है
जो अपनी आंखो को जुनून से नही भरते है
वही ज़िन्दगी के एक झलक पाने के लिए तरसते है
**
जीवन तो मज़ेदार ही है,
मज़ा लेना आपको ही आता नही है
आप मुस्कुराने का फैसला कर लेँगे,
मुश्किले आपको रुलाने का फैसला छोड़ देंगी
आज के लिए एक प्रसिद्ध उद्धरण क्या है? | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
जब पसंदीदा ज़िन्दगि ना मिल पाए,
तो जो ज़िन्दग़ी मिली है उसे पसंदीदा बना लिया जाए
जो सँघर्ष से थकते नही है,
वो अपने जीवन मे बड़ी दूर तक जाते है
**
मुस्कुराना छोड़ रखा है,
या यूं कहें कि
सांस लेना छोड़ रखा है
खुश रहने वाले बेवजह खुश रहते है,
और दुखी रहने वाले भी बेवजह ही दुःखी रहते है
motivational shayari in hindi | motivational line in hindi
आप जीतने की ज़िद पे अड़ जांएगे,
हार के इरादों को नाकाम कर जाएँगे
इतने पँख फैलाइये कि आसमान छोटा ना पड़ जाये,
इतने चलते जाइये कि रास्ता लम्बा ना रह जाए
**
ईट से ईट मिलके जैसे घर बनता है,
कदम से कदम मिलके वैसे रास्ता बनता है
वक़्त जब तुम्हारे साथ मजाक करे,
आप भी उसके साथ हंस दे
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर | 10 positive quotes hindi
ना गड्ढे देखो ना दलदल देखो,
चलते हुए ना अपने कदमो की हलचल देखो
उम्मीद करते है कि आपको positive quotes hindi का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया positive quotes hindi पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो positive quotes hindi की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। positive quotes hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Golden Thoughts of Life, Read Best Thought in Hindi, Read Deep Thoughts