Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Positive hindi quotes . I hope , you will like this Positive hindi quotes post. Send your love ones Positive hindi quotes with Image.
positive hindi quotes | positive hindi quotes on life
जो ना धूप से मन लगाते है
ना छाव से दिल लगाते है ,
वो हर मौसम का लुत्फ़ उठाते है
**
ज़िंदगी बस उनके लिए हसीन होती है ,
जिनके होठो पर हंसी कभी खत्म ना होती है
कल को कल में ही छोड़ दोगे,
तो आज में आज पीछे नही छूटेगा
positive hindi shayari | good hindi quotes on life
वक़्त की गर्द तो उड़ती ही रहती है,
तुम्हारी खुशिया क्यु ढक जाया करती है
**
जो पत्थर जैसे सख्त हो जाते है,
उनकी खुशियो को खरोंच तक ना आती है
दिल तो सबके पास होता है,
मगर दिलवाला वही है जो दिल से जीया करता है
good hindi quotes on life | good hindi shayari on life
मन से जो जितना खाली हो जाएगा,
जीवन उसका उतना खुशियो से भर जाएगा
**
अँधेरा इतना घोर नही है,
तेरे मन मे ही भोर नही है
मुसीबते साहब तब तक खत्म नही होती है,
जब तक मुस्कुराहटें शुरू नही होती है
life best hindi quotes |positive thoughts hindi me
अपनी खुशियो के रंगों को इतना पक्का कर लीजिए,
कि गमो के रंगों को बेअसर कर दीजिए
**
जहा उम्मीदे हंस पड़ती है,
वहा उदासियां रो पड़ती है
आपकी आंखों से दरिया जितना बहता जाएगा,
खामखा जीवन डूबता जाएगा
**
नाता जिनका भगवान से रहता है,
उसका कहा रिश्ता तकलीफो से रहता है
जो होठो पे मुस्कान रखते है,
वो कहा आंखों में अश्को की थकान रखते है
**
जो खुद से खुश रहता है,
वो अपनी ख़ुशियो के लिये
ज़माने के भरोसे ना रहता है
दर्द देना अगर ज़िंदगी जानती है,
तो मरहम लगाना आप कयू भूल जाते है
motivational thoughts hindi mein | good morning quotes hindi me
जो हर हाल में जीना जानते है,
वो किसी भी हालात को कोसा ना करते है
*
ना खुशियो को पकड़ना
है
ना गमो को पकड़ना है,
जितना हो सके
जीने के ज़ज़्बो को पकड़ना है
मेहनत एक दिन रंग ले आती है,
बशर्ते आप उसपे हार का रंग ना चढ़ने दे
***
मुट्ठी सी तकलीफे होती है,
इंसान आंखों का दरिया बहाकर
उन्हें समंदर कर देता है
**
जो मेहनत नही छोड़ते है,
मन्ज़िले भी उनसे छिनती नही है
निराशा का अंधेरा सिमट जाता है,
जब दीया आशा का जल जाता है
good hindi quotes for instagram | good hindi quotes on life
खुद से मुलाकात जितनी करते रहोगे,
ज़माने की भीड़ में पीछे ना रहोगे
**
हम जितना ख्वाहिशो की बात करते है,
जिन्दगी उतनी बहरी हो जाती है
जो खुद से ही हार जाता है,
उसपे ही ज़माना हावी होता है
best hindi quotes motivational | best hindi quotes for instagram bio
आज में इतना मगन रहिये,
कि ना बीते कल की फिक्र करिए
ना आने वाले कल की फिराक में रहिये
जहाँ मुस्कुराहटे हथियार हो जाती है,
वहा उदासियां हार जाती है
बहुत दूर तक चलना पड़ता है साहब
ज़िंदग़ी को करीब से जानने के लिये
positive hindi shayari on zindagi | positive hindi shayari
ज़रा सी आशा की किरण पड़ने की देर होती है,
निराशा की रात, रात ना रहती है
**
मन जितना भगवान के हवाले रहेगा,
उतना जीवन खुशियो के उजाले में रहेगा
जो हर हाल में खुश रहता है,
उसपे कहा किसी हालात का जोर चला करता है
famous hindi quotes about life | about life hindi quotes
इंसान ज़रा सी ठोकर क्या खाता है,
कदमो को आगे बढ़ाना ही छोड़ देता है
**
हँसने पे कोई टैक्स नही होता है,
ना जाने फिर भी इंसान को क्यू भारी पड़ा करता है
आपका इरादा ही पक्का नही होगा,
ज़ाहिर है जीत कमज़ोर पड़ ही जाएगी
positive thoughts hindi quotes | good thoughts quotes hindi
जिन्दगी ज़रा सी बदल क्या जाती है,
इंसान की जीने की चाह पहले जैसी ना रहती है
मंज़िल मिलना मुश्किल नही है,
मेहनत करना ही आसान नही है
उम्मीदे जितनी खुदसे होंगी,
दूसरो से तकलीफे उतनी कम मिलेंगी
positive vibes quotes in hindi | positive thoughts quotes in hindi
जो मेहनत पकड़ लेते है,
वो हार जीत दोनों छुड़ा देते है
मन जब भगवान के नाम के पीछे भागेगा,
ज़माने के पीछे भागना बन्द कर देगा
ऐसे जलो जैसे सूरज जलता है,
ऐसे चलो जैसे वक़्त चलता है
positive vibes hindi quotes | positive good morning hindi quotes
ज़िंदग़ी जरा सी मनमानी क्या करने लग जाती है,
इंसान अपने मन से जीना ही भूल जाता है
**
परिणाम चाहे जैसा भी आये,
कसर आपकी कोशशो में ना रह जाये
वक़्त दौड़े जा रहा है,
इंसान है कि अभी अपने फीते बांध रहा है
best positive hindi quotes | positive vibes quotes in hindi
ज़िन्दगि अगर शाम के रुप में हर दिन ढलती है,
तो सवेरे के रूप में हर दिन निकलती भी है
**
चिड़िया जैसे चहचहाती है
वैसे चहचाहाना सीख लो,
फूल जैसे खिलते रहते है,
वैसे खिलखिलाना सीख लो
वक़्त का रंग तो बदलते रहते है,
आप फर्क क्यु अपने जीने के ढंग पे पड़ने देते है
positive in hindi | positive hindi quotes on life
दफन जब गुज़रा वक़्त हो जाएगा ,
तो आज का वक़्त गुज़ारना मुश्किल ना रह जाएगा
**
वक़्त इस्तेमाल करने की चीज़ होती है,
ज़माना कमी निकालने में निकाल देता है
2 वक़्त से ही तो ज़िंदग़ी की पहचान है,
ये जो खुशि गम है इनसे ही ज़िन्दग़ी में जान है
positive hindi quotes short | good morning positive hindi quotes
वक़्त का सिलसिला तो यूंही चलता रहेगा,
कभी कम मिल करेगा कभी ज़्यादा मिलता रहेगा
**
जो अपने भरोसे रहता है,
वो अपनी खुशियों की रखवाली खुद ही कर लिया
करता है
मन जीतना नादान रहेगा
जीवन उतना आसान रहेगा
positive beautiful hindi quotes on life | positive quotes on life lessons in hindi
अपनी रफ्तार को कुछ तरह से बढ़ा लिया जाए,
कि आज के कदम से कदम मिला लिया जाए
**
हम जितना आजकल के चक्कर मे रहते है,
उतना हमारी ज़िंदगी कम होती जाती है
कल का वक़्त इतना याद ना रह जाये,
कि आज का वक़्त कुछ है ये याद ही ना आये
positive good morning motivational quotes hindi | positive hindi good morning quotes
जहाँ जीतने की चाह बड़ी होती है,
वहां मुश्किलो कि राह छोटी पड़ जाती है
**
तकलीफे चार दिन की होती है,
इनसान सोच सोचकर उन्हें 400 दिन की बना देता है
जितना मुसीबतों की वकालत होती है,
उतना खुशियों पे अदालत होती है
positive hindi inspirational quotes |positive hindi status quotes
ये ज़मीन भी तेरी है
ये आसमान भी तेरा है,
तू चलने का हौसला तो संजो
हार के परे मुकाम भी तेरा है
**
ये जो मन की भीड़भाड़ होती है,
यही इंसान को जीवन मे अकेला कर दिया करती है
मुश्किलो का दरिया पार हो जाएगा,
जब तू हिम्मतो की नाव पे सवार हो जाएगा
positive hindi inspirational quotes | positive hindi status quotes
ज़िंदग़ी ज़रा सी ठोकर क्या देती है,
इनसान को चलना मुश्किल लगने लगता है
**
जब मन हरा भरा रहता है,
जीवन का पतझड़ भी कहा पतझड़ रहता है
मन के अंतर में जब भगवान बस जाते है,
मन के बाहर से आप परेशान होना बंद हो जाते है
positive good morning hindi quotes | positive inspirational hindi quotes
बस मानने का ही तो फर्क होता है,
तभी किसी के लिए पत्थर में भगवान
और किसी के लिये भगवान ही पत्थर होता है
**
ज़िन्दग़ी इस पल में असली होती है,
बाकी तो बस वहम होता है
इंसान कल में जीने के लिए तैयार रहता है,
मगर आज में जीने के लिए लाचार रहता है
positive gm hindi quotes | positive success hindi quotes
दरवाज़ा खोलने में हम ही पीछे हट जाते है
**
ज़िन्दग़ी तो सुलझी हुई है,
ये तो इंसान का मन है जो कि
उलझा हुआ है
जो मिला है उसमें बेहतरीन जीना है,
जो नही मिला उसके लिए ना तरसते रहना है
positive quotes hindi me | good hindi quotes
ज़िंदगी के हाथ नही होते
फिर भी मुश्किले देती है,
ज़िन्दग़ी के पैर नही होते
फिर भी भागती रहती है
**
जितना आप देरी से चलना शुरू करेंगे,
ज़ाहिर है उतनी पहुचने में देरी होंगी
ज़िन्दगि देते देते थक जाती है,
मगर इंसान को फिर भी गिना चुना लगता है
positive hindi shayari on zindagi | positive thinking hindi quotes
ज़िन्दगि पल पल से मिलकर बनी है,
1 पल भी अगर गवाओगे
तो ज़िन्दगि के पलों को कम कर जाओगे
**
वक़्त के कान नही होते
फिर भी वो सब सुनता है,
वक़्त के हाथ नही होते
आप जो करते है वो सब लिख लेता है
अपनी मेहनत को ऊंचा करते जाइये,
ना की मकसद को नीचे लाते जाइये
life success hindi quotes | life best hindi quotes
मन मे राम नाम की धुन चलती रहेगी,
ज़माने की बाते चलना बन्द हो जाएंगी
**
ज़िन्दगि बोझ नही है,
मुश्किले आज है हर रोज़ नही है
मन जितना बीते कल में रहता है,
उतना अपने आज से परेशान रहता है
good thoughts hindi mein | motivational thoughts hindi mein
वक़्त को जितना वक़्त दिया जाता है,
वो आपका वक़्त ज़रूर बदल जाता है
**
खुश रहने के बहाने ढूंढते जाइये,
ना उदास रहने के तरीके लगाइये
सब कुछ मुमकिन हो जाता है,
जब आपको ज़माने की बातों से ज़्यादा
खुद पर यकीन हो जाता है
motivational quotes hindi me | good hindi quotes for instagram
ज़िंदगी कोरे कागज की तरह होती है,
आप जो लिखते जाते है
वो कहानी बनती जाती है
**
चलते जाओ रास्ते बनते जाएंगे,
उड़ते जाओ पँख मिलते जाएंगे
जीवन का काम तो दलदल ही देना है,
आपका काम कमल की तरह खिलना है
**
ये जो हमारे मन मे बाते चलती है,
यही हमारे कदमो को चलने से रोका करती है
हर वक़्त के सुर से सुर मिलाओगे,
देखना ख़ुशियो का गीत गुनगुनाओगे
best hindi quotes for instagram | best hindi quotes motivational
अँधेरे सबकी ज़िंदगी में आते है,
कई रोशन हो जाते है
कई भटक जाते है
**
ज़िंदगी बस तब तक खेल खेलती है,
जब तक आपको खिलाड़ी ना बना देती है
हम जिंदगी जीना शुरू ही नही करते है,
इतने में ज़िंदगी खत्म होने लगती है
**
खवहाइशें हमारे साथ खिलवाड़ करती है,
और हमे लगता है कि वो हमसे प्यार करती है
वक़्त की दौड़ में जो शुमार है,
वो ना बीते कल से
ना आने वाले कल से बीमार है
top hindi quotes | positive hindi shayari on zindagi
जो इम्तिहान का सामना करने का जिगर रखते है,
वो परिणाम क्या होगा
इसकी फिकर ना रखते है
खुशिया हर तरफ है
बस देखने की नज़र चाहिये,
मुकाम मिल ही जाता है
बस जरा सा मेहनत में सबर चाहिये
वक़्त कभी थकाता है तो कभी चलाता है,
कभी बेहद हंसाता है तो कभी भर भर रुलाता है
**
तुम दुखी होना छोड़ दोगे,
जिंदगी खुश करना शुरू कर देगी
मन से जो जितना हल्का हो जाएगा,
उसका जीवन उतना आनदं में हो जाएगा
**
जीवन बाद में अंधेरो में आता है,
पहले मन का उजाला मिटने लग जाता है
जो अपने भरोसे रहता है,
उसकी हँसी किसी से धोखा नही खाती है
***
जो आंधियों में भी जला करते है,
वो चिराग कभी बुझा ना करते है
लब सबके पास होते है,
किसी के हँसी से खिल रहे होते है
किसी के उदासियों से बुझ गए होते है