ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है best line for life in hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको best line for life in hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो best line for life in hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
best line for life in hindi |best line for life in hindi status
आंधी है चाहे तूफान है ,
मुस्कुराके चलने में तेरा क्या नुकसान है
बुरा वक़्त ज़रा सी आवाज़ क्या करता है ,
इंसान की खुशिया है कि खामोश पड़ जाती है
भटककर जो रास्ता मिला करता है ,
वो रास्ता फिर भटकाया ना करता है
जब लब मुस्कुरा जाया करते है ,
कदम है कि रफ्तार पकड़ लिया करते है
जो जितना गुज़रे कल में रहता है ,
उसका आज गुज़ारना उतना मुश्किल हो जाता है
best 2 line for life in hindi |best one line status for life in hindi
मुश्किलें देख घबराना नहीं है ,
मुस्कुराहटो पे इतराना नहीं है
**
आप कसके कोशिशे नहीं पकड़ेंगे ,
ज़ाहिर है जीत हाथ छुड़ा भाग जाएगी
झौंके तो ज़िंदगी में चलते ही रहते है ,
बिखर आप क्यू मन से जाया करते है
**
जब जीने की चाह ही निकल जाएगी ,
ज़िंदगी बस सांसो का ढांचा रह जाएगी
ये जो सुख दुःख की जोड़ी होती है ,
इससे ही हमारी ज़िंदगी पूरी होती है
best 2 line shayari on life in hindi | 2 line best status for life in hindi
वक़्त की किताब पे जो कोशिशे लिख रहा है ,
वो जाने अनजाने में अपनी कामयाबी की दास्ताँ लिख रहा है
**
जिन्हे ज़िंदगी से प्यार नहीं होता है ,
उनका ही ज़िंदगी से हिसाब किताब चलता रहता है
खुद को इतना काबिल बनाना है ,
कि समंदर की गहराई तक
और आसमान की ऊंचाई तक पहुंच जाना है
**
गम मुसाफिर है आता जाता रहता है ,
तू क्यू चलते चलते खुद को लाचार पाता है
जब हम पूरी तरह से खुद बन जाते है ,
तो हममे ज़रा भी ज़माना ना बाकी रहता है
Life Quotes in Hindi |बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
सूरज के निकलने से जैसे अन्धेरा छट जाता है ,
वैसे ही तेरे चलने से रास्ते पे लगा हर पहरा हट जाता है
धूप भी ज़रूरी है छाव भी ज़रूरी है ,
हिम्मते पैदा करने के लिए हर हालात ज़रूरी है
**
जो खुद को नहीं जीत पाता है ,
वही ज़माने से हार जाता है
मुट्ठियों से कल की रेत बह जाएगी ,
आज को समेट लो ये कह जाएगी
***
जब रास्ते कदमो के साथ दौड़ते है ,
हार का चोगा छोड़ जीत को ओढ़ते है
मन की खिड़की इतनी खुली रहे कि
ज़िंदगी पंख फैला पाए ,
मगर इतनी बंद रहे कि
ज़माने के ख्याल ना अंदर आ पाए
best line for life whatsapp status in hindi | best line for happy life in hindi
इंसान जितना आजकल के चक्कर में रहता है ,
उतना अपने जीवन में भटकता रहता है
**
दौड़ लगाने के लिए
कदमो से ज़्यादा ,
हौसलों की ज़रूरत होती है
दिल तो सबका ज़िंदा है ,
मगर ज़िंदादिली से जो जीए
वो असल में ज़िंदा है
**
ज़िंदगी कभी बेघर नहीं होगी ,
अगर आप यादो से रिश्ता नहीं रखेंगे
ज़्यादा ना सही थोड़ा खुश रह लो ,
वक़्त की हवा में हर वक़्त बह लो
heart touching best line for life in hindi | two line best line for life in hindi
ज़िंदगी साबुत ही मिलती है ,
टुकड़े टुकड़े इंसान का मन कर देता है
**
ज़िंदगी का ये पल गुज़ारिश कर रहा है ,
फिर भी इंसान जीने से अखर रहा है
जीवन तो हल्का फुल्का सा ही है ,
वजन इंसान के अश्क़ो का पड़ जाता है
**
आप हिम्मते रखना छोड़ देंगे ,
ज़िंदगी मुस्कुराना छोड़ देगी
आप गमो की हिचकियो से परेशान है
हौसलों का घूँट मारने में कैसा नुक्सान है
line shayari best line for life in hindi | zindagi best line for life in hindi
जीवन जब तक इम्तिहान नहीं लेता है ,
आपको बेहतर से बेहतरीन भी ना करता है
**
जो जितना रौशनी के पीछे भागते है ,
उन्हें अँधेरे उतना ही डराते है
4 बूँद गमो की बरसती है ,
इंसान के अश्क़ो की बारिश हो जाती है
**
ज़िंदगी जितना काटो में पलती है ,
उतना फूल बनके निकलती है
किस्मत की आदत है मज़ाक करने की ,
आप भी अपनी फितरत बनाइये उसके साथ हंस देने की
best line for life in hindi short |best motivational line for life in hindi
जिन्हे इंतज़ार की आदत लग जाती है ,
वो आज के पल को भी कल पे टाल देते है
फ़ूल जैसे अलग अलग रंग के होते है ,
वैसे ही ज़िंदगी के रंग भी अलग अलग होते है
**
ज़िंदगी जब तक मुरझाती नहीं है ,
तब तक खिलखिलाती भी नहीं है
जो मेहनत को मानते है ,
उन्हें किस्मत कुछ नहीं लगती है
**
ज़िंदगी में दिन और दिन में पल होते है ,
उन पलो को जीते जीते ही हम असल में ज़िंदगी जीते है
ज़िंदगी जब तक उदास नहीं होगी
फिर खुशनुमा मौसम लाएगी कैसे ,
जब तक सामना नाकामी से नहीं कराएगी
जीत से भी मिलवाएगी कैसे
2 line best status for life in hindi | best 2 line life quotes in hindi
बुर वक़्त महज़ हमे परखने नहीं आता है ,
हमे और बेहतर भी बनाने आता है
**
जो खुद को नहीं पहचानता है ,
वही ज़माने को अपना आइना बनाता है
कोशिशों का आप पसीना तो बहाइये ,
कामयाबी ना बरस पड़े तो कह देना
**
रास्ते जिन्हे बनाना आता है ,
उनके पीछे ज़माना आता है
जैसे हतोड़े का एक वार पत्थर नहीं तोड़ सकता है ,
वैसे ही कोशिशों का एक वार तेरी हार को भी
चकनाचूर नहीं कर सकता है
रियल लाइफ थॉट इन हिंदी | Quotes on Life in Hindi
लक्ष्य जितना बड़ा होगा ,
तेरे हौसलों को उतना बड़ा कर देगा
**
जीवन कभी पहाड़ नहीं होता है ,
तेरा चढ़ने का ज़ज़्बा ही कंकड़ हो जाता है
जो भक्ति के लिबास में रहते है ,
वो ख़ुशी गम कुछ ना औढ़ा करते है
***
ज़िंदगी ज़रा सी मुश्किल क्या हो जाती है ,
इंसान के जीने में हलचल हो जाती है
जो कुछ कर गुज़रने की चाह रखते है ,
वो जेब में हार
और कदमो के नीचे राह रखते है
best quotes in hindi |best line for lifeline in hindi
ज़िंदगी जब तुम्हारी है ,
तो किसी और की क्यू चल रही मनमानी है
**
जब मेहनत गरजती है ,
मंज़िले भर भर के बरसती है
सीना सबके पास होता है ,
फर्क इतना है कि
किसी का फूल तो किसी का पत्थर होता है
**
सफलता बस तब तक आंख चुराती है ,
जब तक तेरी हंसती ना मेहनत से आँख मिलाती है
जीवन की रौशनी कभी खत्म नहीं होती है ,
इंसान ही अपने मन को अँधेरे में ले आता है
पॉजिटिव लाइफ कोट्स | positive thoughts best line for life in hindi
रास्ते लम्बे नहीं होते है ,
हम ही तय तय रुक रुक्के किया करते है
ज़िंदगी हमसे होती है ,
ना की ज़िंदगी से हम होते है
आप जैसा चाहोगे ज़िंदगी वैसी बन जाएगी ,
फैसला आपका है
कि सोना बनाना है या सोने का पानी चढ़ाना है
जो मुसीबतो पे चढ़ाई नहीं किया करते है ,
मुसीबते उनपर ही हावी हो जाया करती है
जो खुद से ही अनजान है ,
देखो ना उसे खुदा की पहचान है
motivational thoughts best line for life in hindi | true lines best line for life in hindi
वक़्त जब तक ठोकर नहीं देगा ,
तेरे कदमो को कठोर कैसे करेगा
हंस जब भी उड़ता है अकेला ही उड़ता है ,
तू क्यू अपने साथ में काफिला लेकर चलता है
**
इंसान मन के पिंजरे में कैद है ,
फिर कह देता है कि जीवन जेल है
जो समंदर सी मुश्किलें लांघ जाते है ,
वो कंकड़ सी मुसीबते ना लेके बैठ जाते है
**
मन जब भगवान में लगता है ,
फिर ना ख़ुशी में लगता है ना गमो में लगता है
हमें ज़िंदगी के गम तो आराम से दिख जाएंगे ,
मगर ख़ुशी देखने के लिए
अच्छे नज़रिये का चशमा पहनना पड़ेगा
line shayari best line for life in hindi | zindagi best line for life in hindi
हम अपनी ज़िंदगी के खुद मिस्त्री होते है ,
चाहे तो सपनो का महल बना सकते है
चाहे तो बिगाड़ सकते है
**
जो आंसू पीकर मुस्कुराता है ,
वही अपनी ज़िन्दगी का शहंशाह कहलाता है
ज़रा सा बदलाव जीवन में क्या आ जाता है ,
इंसान का जीने का नक्शा ही बदल जाता है
**
जो ज़रा सी हवा से हिल जाते है ,
वो आँधियो में तो गिर ही जाते है
ज़िंदगी किसी के साथ फर्क नहीं करती है ,
सबको सबके हिसाब का
बराबर देती है
best line for life in hindi short | best motivational line for life in hindi
काम की तारीफ मिले ना मिले ,
मगर काम तारीफ़ वाला आप करते रहे
**
चाँद इतना दूर है फिर भी हम उसे देख सकते है
रास्ता चाहे कितना ही लम्बा है फिर भी हम चल सकते है
जिसकी मेहनत में हां में भी ना होती है ,
कामयाबी उससे मिलने को मना ही कर देती है
***
मंज़िलो से फासले बस तब तक रहेंगे ,
जब तक आप मेहनत से उन्हें तय ना करेंगे
वक़्त देखो कैसे उड़े जा रहा है ,
और इंसान अभी भी पंख ना फैला पा रहा है
2 line best status for life in hindi |best 2 line life quotes in hindi
खुशियों की चादर कभी छोटी नहीं पड़ती है ,
इंसान की ख्वाहिशे है जो सिमटा ना करती है
**
आप ज़माने जैसा हो जाओगे ,
फिर खुद को खुद में कैसे ढूंढ पाओगे
जो कुछ करना जानते है ,
वो पतझड़ में भी फूल बरसा देते है
आप ज़मीनी मेहनत करेंगे ,
ज़ाहिर है आसमान का मुकाम कैसे पाएंगे
जिनका सफर जारी रहता है ,
उन्हें दलदल भी लाचार ना किया करती है
रियल लाइफ थॉट इन हिंदी |Quotes on Life in Hindi
तमन्नाए जितनी कम होंगी ,
खुशिया उतनी ज़्यादा होंगी
***
मुस्कुराने में कोई नुक्सान नहीं है,
और रोने का कोई फायदा नहीं है
आप इतना मुस्कुराइए ,
कि सांसे भी हिसाब लगाती लगाती थक जाये
**
इंसान मेहनत थोड़ी करता है ,
सपने ज़्यादा के देखता है
मुश्किलों का दरिया पार हो जाएगा ,
जब हौसला तेरी पतवार हो जाएगा
best quotes in hindi |best line for lifeline in hindi
नींद से तो हर कोई हर दिन जागता है ,
मगर असल में जब आँख खुले
वो दिन कहा हर किसी के नसीब में आता है
ज़मीन से जब आसमान दिख सकता है ,
फिर मुश्किलो में मुस्कुराहट देखना कौन सी बड़ी बात है
**
तुम चलते जाओ रास्ते बन जाएंगे ,
काटो के बीच में भी फूल खिल जाएंगे
ज़िंदगी कभी बीमार नहीं होती है ,
इंसान ही मुस्कुराने से परहेज़ कर बैठता है
**
वक़्त की ज़रा सी धूप क्या पड़ जाती है ,
इंसान सोने से पीतल हो जाता है
हर हाल में जो जीना जानते है ,
वो आँसुओ के बीच में भी मुस्कुराना जानते है
पॉजिटिव लाइफ कोट्स | positive thoughts best line for life in hindi
ज़िंदगी उनपर हंस पड़ती है ,
जो ज़्यादा रोया करते है
ख्वाब उनके कभी नहीं बनते है
जो सहर तक सोया करते है
मुलाकाते जब खुद से हो जाती है ,
ज़माने की महफ़िल पीछे रह जाती है
**
जो ख्वाब देखने का शौक रखते है ,
वो मेहनत भी बड़े शौक से करते है
जिनके मन के धागे सुलझे नहीं होते है ,
वही जाकर के ज़माने से उलझा करते है
***
जिनके होठो पे मुस्कान है ,
उनके कहा कदमो के नीचे थकान है
ना छाँव लगती है ना धूप सताती है ,
राहगीर को तो काटो से भी खुशबू आती है
**
रास्ते तो अजनबी ही होते है ,
पहचान उनपे चलके होती है
वक़्त चालाकियाँ करना ना सीख जाता है ,
इंसान का मन ही नादानियाँ करना भूल जाता है
motivational thoughts best line for life in hindi | true lines best line for life in hindi
हर बार की मेहनत लगती है ,
तब जाके हर बार जीत मिला करती है
धूप सबपे पड़ती है ,
कुछ काले पड़ जाते है
तो कुछ सुनहरे हो जाते है
**
ज़िंदगी की चाल चाहे जैसे ही हो जाए ,
आपके कदमो की ताल में ना गड़बड़ी आये
जो अकेले चलने का हुनर रखते है ,
वो ज़माने के आगे और पीछे
दोनों जगह बेफिक्र चल लेते है
**
जीवन बस उतना ही सुन्दर है ,
जितना खूबसूरत तेरा मन अंदर से है
जो खुद को निचोड़ लेता है ,
उसके अंदर से ख़ुशी गम बह जाता है
line shayari best line for life in hindi | zindagi best line for life in hindi
तक़दीर सबके पास होती है ,
किसी की चमक रही होती है
किसी की काली पड़ चुकी होती है
**
जिसने मेहनत को अपना बनाया है ,
उसने हार जीत किसी को पराया ना समझा है
आपकी नज़र इतनी पैनी हो जाये ,
कि हार को धुंधला कर
बस जीत पे टिक जाए
**
मेहनत के धागे से ख्वाबो को बुन लीजिये ,
ज़माने की सुनने की बजाय खुद की सुन लीजिये
आप जितना अच्छे वक़्त से दिल लगाते है ,
बुरे वक़्त से उतना ज़्यादा ही घबराते है
best line for life in hindi short | best motivational line for life in hindi
मुश्किलें जब हमे घिसा करती है ,
तभी हमारे अंदर से मेहनत निकला करती है
**
इंसान हार के सौ बहाने तो बना देता है ,
मगर कामयाब होने की सौ कोशिशे ना करता है
मन जितना बलवान है ,
कष्ट उतने निर्बल है
**
जो हँसते हुए नहीं थकते है,
जीवन उन्हें रुलाते हुए थक जाता है
पंछी की उड़ान तो हर कोई देखता है ,
मगर उनके पंखो की जान से
ज़माना अनजान रह जाता है
2 line best status for life in hindi |best 2 line life quotes in hindi
जिनके ख्वाब अम्बर से है ,
उनकी कोशिशे समंदर सी है
जिन्हे चलने में मज़ा आता है ,
उन्हें रुकना फिर थकान लगने लगती है
ज़िंदगी ज़रा सा कहर क्या बरसाती है ,
इंसान की आँखों में बाढ़ नज़र आती है
हसने में इतना कमाल हो जाये ,
कि ज़िंदगी भी जाते जाते आपकी मिसाल दे जाए
जो खुद से ही टूट जाता है ,
वही वक़्त की एक ठोकर से बिखर जाता है
रियल लाइफ थॉट इन हिंदी | Quotes on Life in Hindi
जिनके मन का मांझा पक्का होता है ,
उनकी ज़िंदगी की पतंग कभी ना कटा करती है
**
जब कोशिशों की ललकार होती है ,
सोई तक़दीरे भी जाग जाया करती है
ज़रा सा जीवन का तापमान बढ़ जाता है ,
इंसान की खुशियों का अपमान हो जाता है
**
रास्ता जब दलदल और पथरीला नहीं होगा
,
तेरे कदमो को हर रास्ता चलना कैसे सिखाएगा
जिनकी खुशियों में भी बेचैनिया होती है ,
मुश्किलें तो उनकी जान ही ले लिया करती है
best quotes in hindi |best line for lifeline in hindi
जब आप मुँह आज से फेर लेंगे ,
ज़ाहिर है कल का चेहरा देखने के लिये बेचैन ही रहेंगे
**
जीवन आपका है ,
इसे सुलझाना है या उलझाना है
ये फैसला भी आपका है
जो हक़ से अपना जीवन जीते है ,
वही अपनी ज़िंदगी के हक़दार होते है
बाकि तो सब नौकर होते है
**
ज़ज़्बों की मरम्मत लगती है ,
तब जाके
ज़िंदगी पहले जैसी बनती है
सांसो की जब तक लड़ी ना टूटे ,
तेरे जीने की चाह भी पीछे ना छूटे
पॉजिटिव लाइफ कोट्स | positive thoughts best line for life in hindi
जिन्हे कल की चिंता लगती है ,
उन्हें आज में जीना सज़ा ही लगती है
जिन्हे कोशिशों की लगन लगी रहती है ,
हार भी उनकी मगन रहती है
ज़िन्दगी जब तक खेलती नहीं है
तब तक खिलाडी ना बनाती है ,
जीत तब तक हाथो में नहीं देती
जब तक हाथ में हार ना थमाती है
जिन्हे आज में जीना बोझ लगता है ,
वही कल का वजन खुद पर रख लेते है
जीवन जब तक उबाल ना लाता है ,
आपकी हिम्मतों में भी उभार ना आता है
motivational thoughts best line for life in hindi | true lines best line for life in hindi
चल हर कोई रहा है ,
कोई रास्तो का हो रहा है
कोई रास्तो की ठोकर का हो रहा है
जूनून की आग जब दहका करती है ,
फ़िक्र को जलाके राख कर दिया करती है
जिनके कान पक्के नहीं होते है ,
उनके ही मन में ज़माने की बात बैठ जाया करती है
हार जब सवाल होती है ,
तब मेहनत ही एकलौता जवाब होता है
जिनकी उम्मीदों में उबाल आ जाता है ,
उनकी उदासिया ठंडी पड़ जाती है