Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Sucess shayari . I hope , you will like this Sucess shayari post. Send your love ones Sucess shayari with Image.
sucess shayari | success shayari in hindi
जहा जीने की कसक रहती है,
वहा जीने में कोई कसर ना रहती है
ज़िंदगी मे मुश्किले ज़्यादा नही होती है,
इंसान की हिम्मते ही कम हो जाती है
**
वक़्त उनके साथ ज़्यादा खिलवाड़ करता है,
जो खेलने में माहिर ना हुआ करता है
जो कदम कदम आगे बढ़ते जाते है,
उन्हें ही रास्ते मिलते जाते है
success shayari in hindi 4 lines |success shayari in hindi 4 lines
इंसान को जीना ही नही आता है,
बाकि जीवन इतना मुश्किल कहा होता है
जो हर वक़्त का शुक्रिया करते है,
वो किसी भी वक़्त से शिकवा ना करते है
**
दर्द को
दर्द होता है,
जब इंसान मुस्कुरा देता है
मेहनत का घूँट लगाते जाओगे,
प्यास मंज़िलो की बुझती चली जाएगी
success shayari in hindi 2 lines | success shayari in hindi sms
वक़्त ही घाव वक़्त ही मरहम है,
वक़्त ही रहम दिल वक़्त ही बेरहम है
जो खुद से सुलझा नही रहता है,
उसे ही जमाना और ज़िन्दगी उलझा दिया करते है
**
तकलीफे जब तुम्हारी है
फिर तसल्लिया किसी और की क्यूँ काम करेंगी
वक़्त जब आपके साथ मजाक करे,
आप भी उसके साथ हँसने मे पीछे ना रहे
success shayari status | life success shayari
जो जितना मुस्कुराता जाता है,
वो गमो को ही रुला देता है
ज़िंदगी 4 दिन की होती है,
फिर भी इंसान से उसकी ढंग से
खातिरदारी ना होती है
जिंदगी कभी सख्त कभी नरम होती है,
कभी सर्द तो कभी गर्म होती है
जब फर्क मन मे आ जाता है,
तभी जीवन बदला बदला से लगने लगता है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी | संघर्ष और सफलता शायरी
ज़िंदग़ी कभी दिशाहीन नही होती है
इंसान के कदम ही रुककर भटक जाया करते है
आपके चाहे कितने ही रिश्तेदार हो,
मगर उनमे शरीक एक भगवान भी नातेदार हो
***
मन के धागे जितने खुल जाया करते है,
उतना ज़माने से बंध जाया करते है
जीवन कभी पुराना नही होता है,
मिट्टी हमारे मन पे ही पड़ जाती है
success shayari in hindi 2 lines | success shayari motivational
बुरा वक्त इंसान को याद नही करता है,
इंसान ही अच्छे वक़्त को भूल जाया करता है
मन की कालिख हट जाएगी,
ज़िंदगी पहले जैसी रंगीन हो जाएगी
ज़रा सी ठोकर लगने पर इंसान बिखर जाता है,
ज़रा सा चलने पर इंसान थक जाता है
जो मेहनत बेफिक्र करते है,
उन्हें मंज़िलो की भी परवाह ना रहती है
success shayari in hindi images | success shayari in hindi for students
जो जितना अपने कल को देखता है,
वो उतना अपने आज से नज़रे फेर लेता है
मेहनत कुछ इस तरह से करते जाइये,
कि ना हार को अपना बनाइये
और ना जीत के बन जाइये
**
खून का संचार तो अपने आप हो रहा है
मगर उतसाह का संचार
अपनी ज़िंदगी मे आपको करना होगा
जो खुद के साथ नही रहता है,
ज़माना उसके ही खिलाफ रहता है
heart touching success shayari in hindi |success motivational success shayari in hindi 2 lines
जीतने की ज़िद कुछ इस तरह से बढ़ जाये,
कि हार बेअसर हो जाये
आप ज़िंदग़ी से जितना मांगोगे,
उतना कुछ नही मिलेगा
जितना देते जाओगे
उतना मिलता जाएगा
**
ज़िन्दगी अगर आपके पसन्द की ना हो पाए,
तो आपको उसके पसंद का हो जाना है
जिनके हौसले संग नही रहते है,
वही ज़िंदगी की धूप छाव से तंग रहते है
safalta success shayari in hindi 2 lines | zindagi shayari success shayari in hindi 2 lines
ज़िन्दगी तो बाहर से तडपाती है,
इंसान की शख्सियत ही हिल अंदर से जाती है
जिन्हें कोयले से सोना होना होता है,
वो वक़्त के हालातों का रोना नही रोते है
**
तक़दीर सबके पास होती है,
किसी की चमक रही होती है
किसी की फीकी पड़ रही होती है
जिनका नाता भगवान से रहता है,
उनका खुशियो से कभी रिश्ता टूटता नही है
success shayari motivational hindi | success shayari motivational shayari
मन जब पत्थर हो जाता है,
जीवन खुद ब खुद नरम पड जाता है
जो ज़िन्दगि के फैसलों पे उंगली नही उठाते है,
ज़िंदगी उनसे ही हाथ मिलाया करती है
**
जो ये देखते है कि ज़माना कैसा है,
वो असल मे खुद से अनजान हो जाते है
जो खुद से ही परेशान रहते है,
वहीं ज़िन्दगि की खुशियो से अनजान रहते है
success shayari motivational thoughts | success shayari motivational quotes for students in hindi
जो कम में भी मुस्कुराते है,
उन्हें ज़्यादा मिल जाता है
जिनका हौसला जितना वजनदार होता है,
वहाँ मुश्किले हल्की पड़ जाया करती है
**
आप भक्ति से धुलाई करते रहेंगे,
मन पे मैल जमना बन्द हो जाएगा
इरादे जिनकी मेहनत को सींचा करते है,
वो नाकामी के बारे में कहा सोचा करते है
success life shayari student motivational quotes in hindi | success motivational shayari for students
जिंदगी अगर फूल सी बनानी है,
तो काटो से दोस्ती बढ़ानी है
ज़िंदगी खत्म हुए जा रही है,
और इंसान है कि जीना शुरू ना कर पा रहा है
**
जब सांसो का कोइ इतवार नही होता है,
फिर तू क्यूं अपने जीने से छुट्टी ले लेता है
जो कल की बात करते है,
वही इस पल से ना मुलाकात करते है
success shayari in hindi | success motivational shayari in hindi
जब हम हंसना सीख जाते है,
दर्द दर्द देना भूले जाते है
जिंदगी जब तक घायल नही करती है
तब तक जिंदा भी ना करती है
**
मुश्किले ज़रा सी ज़िन्दगि में क्या आती है,
इंसान की ज़िन्दग़ी है कि बेघर हो जाती है
चोट जब हौसलो को लग जाती है,
तभी ज़िन्दगी ज़खमी हो जाती है
इस तरह से जीयो कि ज़िन्दगि एक पर्व हो,
और इस तरह से मर जाओ
कि मौत को गर्व हो
जब तक आप ज़िन्दगी को गले नही लगाते है,
खुशिया भी आपसे प्यार ना कर पाती है
**
जब ज़िन्दगि बेमौमस बरसात होती है,
तभी रब की छतरी से हमारी मुलाकात होती है
जो कांच होते है
वो जरा सी धूप से टूट जाते है,
जो हीरे होते है
वो और निखर जाते है
success shayari in hindi text | success shayari quotes in hindi
जिस भगवान ने
जमाना बनाया है,
वो जमाना अब तक
भगवान का ना हो पाया है
आप दूसरों से उम्मीदे कर लेंगे,
खुद की ख़ुशियो को बैसाखिया पकड़ा देंगे
***
ज़रा सी ज़िन्दगि की तबियत खराब क्या होती है,
इंसान की खुशिया है कि बीमार हो जाती है
जो एक से दो बार सोचते है,
वो अपनी ज़िन्दगि को एक बार मे ना जी पाते है
success shayari in hindi sharechat | success मोटिवेशनल शायरी in hindi
जिन्दगी तो तडपाती रहती है,
तुम्हारी खुशिया कयू बेचैन हो जाया करती है
जितना मन के विचार थम जाते है,
जीवन उतना उजड़ने से बस जाता है
***
आराम हराम होता है,
जब तक बन ना रहा काम होता है
जिस ज़िन्दगि में राम बसते है,
उस ज़िन्दगी से जखम दूर रहते है
motivational quotes in hindi for success shayari | जुनून मोटिवेशनल शायरी
सां सो की वसीयत हमारे पास है,
फिर हम कहते है कि
कुछ ना हमारे पास है
इंसान अपने मन से मजबूर है,
फिर इंसान कहता है कि
जीवन उससे कोसो दूर है
***
जो जीतने की दोबारा तैयारी नही करते है,
उनपे ही हार का एक वार भारी पड़ जाया करता है
ये जो ज़िन्दगि की गरमाई होती है,
यही हमें पत्थर बना रही होती है
ताबड़तोड़ शायरी | success shayari in hindi
जो वक़्त के भरोसे रहते है,
वो कभी अपने भरोसे ना रहते है
जो जितना अपनी ज़िंदगी नादानी से जीता है,
वो उतना आसानी से जीता है
**
महँगाइया चाहे कितनी ही हो जाये,
खुशिया फिर भी मुफ्त में मिलती रहेंगी
क्या सोचना कि कल क्या होगा,
जैसे आज सवेरा हुआ था ,कल भी सवेरा होगा
मन ही पतझड़ मन ही बहार है,
जो नादानी से जीता है वही समझदार है
हौसलो की चाबी घुमाओगे नही,
फिर आपकी खुशियो पे लगा ताला खुलेगा कैसे
**
जीवन इतना देता है कि
इंसान का काम चल जाये,
फिर भी इंसान रुक रुककर
जीवन से शिकवा करता है
क्या मालूम कि कल क्या होगा,
मगर इतना मालूम है कि
जो होगा अच्छा होगा
success shayari in hindi life | success shayari in hindi motivational
ज़िन्दगि ज़रा सी भटक क्या जाती है,
इंसान की खुशिया लापता हो जाती है
जो कल का हिसाब रखा करते है,
वो आज में बेहिसाब कहा जी पाते है
**
ज़िन्दगि वैसे ही छोटी होती है,
इंसान उदास रहकर के
ख़ुशी के पल और कम कर देता है
जो हर वक़्त के सांझेदार हो जाते है,
वो अपनी खुशियो से समझौता ना करते है
कामयाबी success shayari in hindi 2 lines | life success shayari in hindi 2 lines
बुरे वक्त की हिचकियाँ तो आती रहेंगी,
आप जोश का घूंट मारते रहिएगा
मन की खिड़की इतनी बन्द रहे कि
ज़माने के विचार अंदर ना आये,
मगर इतनी खुली रहे कि
ज़िन्दगि आराम से पँख फैलाये
**
जो हर पल में जीता है,
वो किसी भी पल में पछतावा ना करता है
जीवन उपहार है,
इंसान जीता ऐसे है
जैसे कि कोई उपकार है
kamyabi success shayari in hindi 2 lines | सफलता success shayari in hindi 2 lines
सिर में ज़माने के ख्याल आएंगे,
पैरों के नीचे ख्वाब कुचल जाएंगे
जो मुस्कुराहटो से सीना सीख जाता है,
उसकी ज़िन्दगि को वक़्त कभी उधेड़ता नही है
***
जिसके सहने की शक्ति बढ़ जाती है,
उसे रहने में फिर शक्ति ना लगानी पड़ती है
जो मिला है उसमें खुश रहना है,
जो नही मिला है उसके लिए मजबूर ना रहना है
success shayari motivational lines in hindi | success shayari motivational thoughts in hindi
जो आज में जीना अपना फर्ज ना समझता है,
वहीं कल का कर्जदार हो जाता है
आप जितना सच्चाई से जीते है,
उतना झूठे खुशि गम में ना फंसते है
***
ज़िंदग़ी भर भर देती है,
इंसान की भरी हुई आंखे
कुछ ना देख पाती है
ज़िंदगी कभी ओझल नही होती है,
इंसान की आंखे ही कल में लगी रहती है
success shayari motivational quotes hindi | student success best motivational shayari motivational quotes in hindi
नसीब का लिखा कोई नही मिटा सकता है,
यहाँ तक कि आपके भर भर आंसू भी नही
ज़िन्दगि के सितम तो चलते रहते है,
आप कयू अपना
हंसना बन्द कर देते है
**
वक़्त जब तक मारेगा नही
फिर ज़िंदा कैसे करेगा,
ज़माना कैसे तारीफ करेगा
जब तक निंदा नही करेगा
जिन्हें मुश्किले पालती है,
वो बड़ी हिम्मत लेके बड़ा हुआ करते है
success motivational shayari for students in hindi | success motivational shayari
जो मुश्किल वक़्त के गले लग जाता है,
उसकी खुशियो का कुछ ना बिगड पाता है
मन जब परबत सा हो जाता है,
जीवन पहाड़ ना लगता है
**
ज़ख्म मजबूत करने का काम करते है,
इंसान ज़ख्मो से मजबूर हो जाता है
ज़िंदग़ी इम्तिहानों से जितना गुज़रती है,
उतना अपने बलबूते खडा हुआ करती है
success shayari in hindi | success motivational shayari in hindi | success mehnat shayari
जो हार पे अटक जाता है,
वहीं मेहनत और जीत दोनों से भटक जाता है
ये तो कांच है जो कि
टूट जाता है,
हीरे को देखो दवाब झेलकर भी
मजबूत हो जाता है
**
जो हीरे मोती की वकालत करते है,
वो मिट्टी की कीमत भला क्या समझा करते है
वक़्त अगर आपको थकाएगा नही,
फिर आपको लम्बा दौड़ाएगा कैसे
success shayari in hindi 2 lines | success शायरी इन हिंदी
वक़्त एक ऐसी किताब है,
जिसके पास दर्ज आपके अच्छे बुरे
दोनों कर्मो का हिसाब है
ज़िंदग़ी जब तक घायल नही करती है,
तब तक जिंदा भी नही करती है
**
जो गमों की जितनी वकालत करता है,
वो उतना खुशियो से हार जाता है
ज़रा सी ज़िन्दगि ज़ख्म क्या देती है,
इंसान की आंखे नम हो जाती है
success shayari in hindi text | success shayari quotes in hindi
ज़र्रे ज़रे में भगवान है,
इंसान फिर भी ढूंढ ढूंढकर परेशान है
**
ज़िन्दगि मुकम्मल हुए जा रही है,
इंसान को फिर भी जीनी ना आ रही है
आप जितना हंसते जाते है,
वक्त के दलदल में फ़सने से बचते जाते है
**
जो भगवान के हो जाते है,
उनकी ज़िन्दगि के दर्द कही खो जाते है
इंसान मुस्कुराना क्या बन्द करता है,
अपनी ज़िन्दगी को वक़्त से पहले खत्म कर लेता है
success shayari in hindi sharechat | success मोटिवेशनल शायरी in hindi
जो डूब भक्ति में जाता है,
उसका ज़ख्म किनारे लग जाता है
कुछ अच्छा पकड़ लो
कुछ बुरा छुड़ा देना है,
मुसीबते जब सामने आए
उन्हें अपनी हिम्मतो से टकरा देना है
***
जिसके मन पर कोई मिट्टि ना होती है,
उसकी ही ज़िन्दगि सोना होती है
जहा सोच सोना हो जाती है,
वहा ज़िन्दगि हीरा हो जाती है