Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of best thoughts hindi . I hope , you will like this best thoughts hindi post. Send your love ones best thoughts hindi with Images
best thoughts hindi | good thoughts hindi and english
भगवान पर जब विश्वास ही उजड़
जाएगा ,
फिर
जीवन आँधियो में कैसे बस पाएगा
**
ज़िंदगी तो गिराने में माहिर है ,
आप माहिर उठने में हो जाइये
बाहर की खूबसूरती बस तन को खूबसूरत करेगी ,
मगर मन की खूबसूरती सारे जीवन को खूबसूरत करेगी
**
जब मन फूलो सा मुस्कुराएगा ,
देखना जीवन बगियो सा महक जाएगा
जहा मन मंदिर हो जाता है ,
वहा जीवन स्वर्ग हो जाता है
hindi best thoughts of life | good hindi thoughts for students
वहा
हार के हौसले कमज़ोर पड़ जाते है
***
ये जो तुम्हारे मन के भाव है ,
यही तुम्हारी ज़िंदगी पर घाव है
मुसीबते हर किसी की ज़िंदगी का हिस्सा है ,
हमे लगता है कि बस हमारी कहानी का किस्सा है
***
जब अपनी शर्तो पे जीना मुश्किल लगने लगे ,
तब आसान ज़िंदगी की शर्तो पे जीना हो जाता है
जब ज़िंदगी कड़वी नीम हो रही हो ,
तो सब्र कर लेना मीठा फल मिल जाएगा
best hindi thoughts for school assembly | best hindi thoughts for students
वो
उतना तुम्हारी पीठ पे हावी हो जाएंगी ,
मुसीबतो
के सामने जितना अकड़ोगे
वो
उतना तुमसे टकराके चकनाचूर हो जाएंगी
**
खुशिया
लबो पे सजा लेने का नाम है
कभी राह-ऐ-ज़िंदगी सीधी होगी
कभी अटपटी होगी ,
कभी ज़िंदगी गमो से कड़वी होगी
तो कभी खुशियों से चटपटी होगी
**
ज़िंदगी तो हल्की सी है ,
वजन तो काम, क्रोध ,मोह ,लोभ का है
इंसान कभी अकेला नहीं होता ,
उसके अंतर में बैठा भगवान हमेशा उसके साथ रहता
है
best thoughts in hindi for students | best thoughts for life in hindi
औरो के कदमो के निशानों पे
चलोगे ,
खुद
चलकर अपने निशान कैसे छोड़ोगे
**
जहा ख्वाब महंगे होते है ,
वहा सस्ती कोशिशों से काम नहीं चला करता
रुकाना अगर ज़िंदगी के हाथ में है ,
तो चलना तो आपके ही हाथ में है
**
इन छोटे छोटे कदमो को यूही ना समझियेगा जनाब
,
इनसे बड़े बड़े रास्ते तय हो जाया करते है
उम्र गुज़रते बेहतर से बेहतरीन होना है ,
ना की बेहतर से बदतर होना है
best thoughts quotes in hindi | best thoughts of life in hindi and english
आप जितना ज़माने की फ़िक्र करेंगे
,
उतना
अपने जीने को लेके लापरवाह हो जाएंगे
**
आपकी खुशियों की तिजोरी इतनी भरी हो ,
कि मुश्किलों उन्हें खाली करते करते थक जाए
जो अपने कदमो के भरोसे है ,
उन्हें दूसरो की अडंगिया परेशान नहीं किया करती
**
गिराना अगर ज़िंदगी जानती है ,
तो सम्भलना साहब आप सीख लीजिये
जीवन कभी खट्टा होगा कभी मीठा होगा ,
मगर जैसा भी होगा ख़ुशी से चखना होगा
best hindi thoughts for school assembly | best thoughts for life in hindi
जो
सुख दुःख के दो पहियों पे चलती है
**
मुस्कुराना जिसकी आदत बन जाती है ,
मुश्किलों में जीना उसके लिए आसान हो जाता है
वक़्त अगर ज़ख्म दे रहा है ,
तो मरहम भी साहब वक़्त ही देगा
**
ज़िंदगी और ज़माना कुछ दे न दे ,
मगर जिन्हे संतोष मिल जाता है
उन्हें सब मिल जाता है
आप किसी के मुँह पे ताला नहीं लगा सकते ,
मगर अपने कानो पे तो ताला लगा ही सकते हो
good morning best thoughts in hindi | best hindi thoughts for school assembly
पेट
उतना मंज़िलो का भर जाएगा
**
ज़िंदगी तो खुली किताब की तरह है ,
कुछ पढ़ना जानते नहीं है
कुछ पढ़ना चाहते नहीं है
आप ख्वाहिशो से बंधे रहेंगे ,
जीवन को खुलकर कैसे जियेंगे
**
जो अपनी मेहनत से निश्चित है ,
वो मंज़िलो के लिए निश्चिन्त है
जबसे चूमा है रब के दर को ,
तबसे साहब होठो पे मुस्कान रहने लगी है
famous hindi thoughts | latest thought in hindi and english
असम्भव वो नहीं जो आपसे हो
नहीं सकता ,
असम्भव
वो है जो आप करना नहीं चाहते
**
इतनी परिस्थिति समस्या नहीं होती ,
जितना मन की स्थिति समस्या हो जाती है
ज़िंदगी चलते रहने का नाम है ,
जब मौत आ जाएगी तो कदम अपने आप थम जाएंगे
**
ज़िंदगी वह नहीं जो आपको मिलती है ,
ज़िंदगी वह है जो आप बनाते हो
जब तक पत्थर नहीं हो जाओगे ,
जीवन के काटो को कैसे झेल पाओगे
thoughts for school assembly in hindi and english | good thoughts hindi me
खुशिया
बाट देने का नाम है
**
दूसरो को जानना जब मुश्किल लगे ,
तो खुद को समझा लेना साहब फिर भी आसान होता है
मुश्किलों को इंकार कर दिया करो ,
मुस्कुराहटो से इकरार कर लिया करो
**
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होता
,
क्यूंकि लौटने पर दूरी आपको और ज़्यादा तय करनी
पड़ेगी
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
good thoughts hindi language | good thoughts hindi school
आप
उन्हें देख अपना चलना क्यू बंद करते है
**
मुश्किलें अगर सवाल है ,
तो हिम्मते उसका जवाब है
इंसान खुश होने की वजह ढूंढता है ,
और रोता बेवजह है
**
जीवन के हिसाब किताब में उलझे रहोगे ,
तो जीवन को बेहिसाब कैसे जीयोगे
खुशिया चारो तरफ बिखरी हुई है ,
तुम्हारी नज़र ही एक और सिमटी हुई है
good thoughts hindi and english for students | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
जो हिम्मतों के साथ रहना सीख
जाता है ,
वो
मुश्किलों को कोसो दूर छोड़ देता है
**
अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीयोगे ,
तो दूसरो के हिसाब से जीनी पड़ जाएगी
जब मन पहले जैसा हो जाएगा ,
जीवन कहा फिर बदला बदला लगेगा
**
जब कुल्हाड़ी चलती है तो लकड़ी को काट देती है
,
जब हिम्मतों की आरी चलती है तो
सारी तक़लीफो को फाड़ देती है
मन की ज़मीन जितनी उपजाउ होगी ,
उसपे खुशियों की फसल उतनी लहलहाएगी
motivational speech in hindi | मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर
उसका
जीवन बंधा नहीं रहता
**
जब हौसला ही सिमट जाएगा ,
ज़ाहिर है जीवन बिखर जाएगा
जो खुद से खुश रहना सीख जाते है ,
वो अपनी ख़ुशी के लिए
ज़माना और ज़िंदगी का मुँह नहीं ताकते
**
रब की मर्ज़ी रब की रज़ा है ,
जो रब ने देदी वो क़ुबूल हर सजा है
खुश रहने का एक ही मंत्र है ,
ज़िंदगी ने जो लिया वो ज़्यादा नहीं लिया
ज़िंदगी ने जो दिया वो कम नहीं दिया
whatsapp best thoughts hindi | best positive thoughts in hindi
मेहनत का ज़ोर तब तक लगाते रहो
,
जब
तक हार की दीवार ना ढह जाये
**
जब मनमाना ना मिल रहा हो ,
तो जीवन की मान लेना
आपके मन को खुश कर देगा
जैसे मरने के बाद जीया नहीं जा सकता है ,
वैसे ही मरने से पहले मरना भी नहीं होता है
**
कल को किसी ने देखा नहीं
आज हम खोये क्यू ,
जिन घडियो में हम हस सकते है
उन घडियो में रोये क्यू
जीवन जब खुशियों से भरा ना रहे ,
तब मन को उदासियों से भर लेना समझदारी नहीं होती
life happy best thoughts in hindi | life best motivational thoughts in hindi
इंसान
का मन ही भटककर इधर उधर देखता रहता है
**
सपने नींद में देखने का नाम है ,
ख्वाब हकीकत में जीने का नाम है
ध्यान भगवान में लगाने से ,
ध्यान साहब परेशानी से हट जाता है
**
जीवन कभी पुराना नहीं होता ,
इंसान का ज़ज़्बा ही तरोताज़ा नहीं रहता
जिनमे कुछ बात होती है ,
साहब उनही की बात होती है
best thoughts in hindi for students life | motivation best thoughts in hindi for students
ज़िंदगी में अमीर होना ज़्यादा
ज़रूरी नहीं ,
खुश
रहना ज़्यादा ज़रूरी है
**
ज़िंदगी जब ढंग से जी जाती है ,
तो एक बार ही काफी होती है
हसकर जो गुज़रे वो ज़िंदगी होती है ,
बाकी अश्क़ तो किसी के मरने पे निकल ही आते है
**
हमे जीवन को आज से कल के भरोसे नहीं ,
आज से अभी के भरोसे करना है
जीवन ख़ुशी गमो के रंगो से बना है ,
ये दोनों डलेंगे
तभी जीवन की तस्वीर सुंदर बनेगी
best thoughts in hindi for students in assembly | best thoughts of life in hindi
best thoughts in hindi for whatsapp status | best motivational thoughts hindi
ज़िंदगी के रास्ते अगर इम्तिहान
नहीं लेंगे ,
फिर
आपके कदमो की परख कैसे करेंगे
**
जीवन चाहे जैसी भी बदसुलूकी करे ,
मगर आप अपना बर्ताव फिर भी अच्छा रखे
हर वक़्त से यारी रहेगी ,
फिर ज़िंदगी जीनी भारी ना रहेगी
*
ज़िंदगी को अगर बेपरवाह जीना चाहते हो ,
तो ज़माने की बातो की परवाह करना छोड़ दो
जो मिलना होता है वो लौटकर आ जाता है ,
जो छूटना होता है वो वापिस लौट जाता है
best life thoughts hindi | whatsapp best thoughts hindi | best thoughts in hindi for students
अधूरा
तो बस ज़माना और ज़िंदगी करने में लगे रहते है
**
मन ज़माने के बीच में से निकाल लोगे ,
तो ज़माने के बीच में रहना आसान लगेगा
जो अपने हौसलों से दौड़ते है ,
वो रुकावटों से कहा डरा करते है
**
जिंदगी में बुरा वक़्त
सबका आता है
पर कोई निखर जाता है
तो कोई बिखर जाता है
वो जीवन ही क्या जो सबक ना दे ,
best hindi quotes for life | life thought of the day in hindi
![]() |
जब
देती है तो चुप रहती है
और
जब लेती है तो बवाल कर देती है
**
ज़िंदगी तो बस 1 बार खत्म होती है ,
इंसान उसे ना जीकर
हर दिन खत्म कर देता है
जिसका मन मासूम है ,
उसका जीवन कहा मायूस है
**
ज़िंदगी तज़ुर्बे देती है ,
ना जीने वाले उसे मुश्किलों का बहाना मार देते
है
जिनका ज़ज़्बा ज़िंदा रहता है ,
उनकी ज़िंदगी पे उम्र की आंच नहीं आती
thought in hindi student life | best thoughts hindi and english
उसे
लाख मारने वाले भी परेशान है
जब मेरा खुदा मेरे साथ है ,
तो क्या फर्क पड़ता है कि कौन मेरे खिलाफ है
**
जो चलने से ही मजबूर हो जाएगा ,
ज़ाहिर है उसे ठोकरे और कमज़ोर कर देगी
ज़िंदगी चाहे जैसी भी हो
जीना आना चाहिए ,
गम चाहे कितना डुबाये
उनसे पार पाना आना चाहिए
best hindi thoughts for life | best thoughts in hindi
बदनाम
ज़िंदगी को कर देते हो
**
वक़्त एक आईने की तरह होता है,
वक़्त गुज़रते बहुत कुछ दिखा देता है
ज़िंदगी की कब्र जल्द ही खुद जाएगी ,
अगर जल्द ही दफना ख्वाहिशो को नहीं दोगे
**
कल की हिफाज़त में लगे रहे हो,
आज के चोरी होने से ना डर रहे हो
गम जीवन के रंगो को फीका करने के लिए नहीं ,
बल्कि जीवन की तस्वीर को और निखारने आते है
best thoughts in english and hindi | best thoughts in hindi for school assembly
ना
जाने आप किसके भरोसे है
**
मुश्किलो का अंत हो जाता है,
जब शुरुआत हिम्मतो की हो जाती है
जो हार से फीका नही पड़ता,
वही चमक कामयाबी से पाता है
**
जिनके हौसले तारो से रहते है,
वो चमका ही अंधेरो में करते है
जो जीत को सिर पे चढ़ने नही देता,
और हार को दिल मे उतरने नही देता
साहब असल मे वही कामयाब होता है
best thoughts in hindi for students | best positive thoughts in hindi
ज़िन्दगी थकाने से बाज़ नही आएगी,
आप
चलने से मत रुकना
**
धूप छाव तो चलता रहता है,
तू क्यू सफर तय करने से रुकता है
ज़रूरत 2 मुट्ठी की है,
इंसांन इतना समेटने में लगा है
जो हाथों में भी ना समाए
**
जीवन तो हमेशा मुस्कान से भरा रहता है,
मन ही है जो इंसान का उदासियो से भर जाता है
परेशानियों का तड़का नही लगेगा,
फिर जीवन और स्वादिष्ट कैसे बनेगा
good morning best thoughts in hindi | good thoughts hindi
ज़िंदगी तो उड़ने के लिए ही बनी
है,
कुछ
लोग पंख लगाना नही चाहते
और
कुछ लोग उड़ना ही नही चाहते
**
सब से मांगोगे तो भिखारी हो जाओगे,
और रब से मांगोगे तो पुजारी हो जाओगे
जो मिले उसे किस्मत कहते है,
जो चाहिए उसे मेहनत कहते है
**
जो बस जीने का शौक रखते है,
वो अपना जीवन शौक से जी लेते है
आप संभलना सीख जाइये,
ज़िन्दगी गिराना छोड़ देगी
best positive thoughts in hindi | good thoughts hindi and english
जीवन जितना मुश्किलो के साये
में रहता है,
उतना
अपना वजूद और ढूंढ लेता है
**
खुद को इतना काबिल बनालो,
कि जीवन के इम्तिहान , इम्तिहान ना लगे
ज़िन्दगी में हर दिन नही होते,
हर दिन में साहब ज़िन्दगी होती है
**
आप खुदको परेशान होने का वक़्त ही मत दो,
ज़िन्दगि परेशान करना ही छोड़ देगी
जिसकी नज़र पे ही धब्बे है,
ज़ाहिर है उसकी ज़िनसगी धुंधली ही दिखेगी
best thoughts for school assembly in hindi and english | thought of the day in hindi for school assembly
तो
हर कोई कामयाबी का बादशाह हो जाता
**
जो मेहनत बखूबी करना जानते है,
वो बदनसीब से खुशनसीब हो जाते है
जिसका मन का रंग पक्का रहता है,
उसे जीवन के रंग बदलने से क्या फर्क पड़ता है
**
ज़िन्दगी हसाती भी है,
ज़िन्दगी रुलाती भी है,
ज़िन्दगी चलाती भी है
ज़िन्दगि थकाती भी है
वक़्त चाहे उल्टा भी पड़ जाए,
आप फिर भी सीधा चलते जाए
good thoughts hindi for students | good thoughts hindi status
![]() |
गुज़रता
तो वक़्त है
**
ना खुशियां खरीदी जा सकती है
ना गम बेचे जा सकते है,
जिस हाल में ज़िन्दगी रखे
उस हाल में जीई जा सकती है
जो अपने मन का कैदी हो जाता है,
जीवन उसका जेल हो जाता है
**
कदम से कदम बढाते रहोगे,
बन्द पड़ा रास्ता भी खुलता चला जाएगा
बुरा वक्त जो सिखाये सीखते जाओगे,
देखना जीवन जीने में माहिर होते जाओगे
good thoughts hindi and english short | good thoughts hindi good morning
वहां
कामयाबी नियति है
**
आसमान में उड़ने में कोई बुराई नही है,
मगर पैर जमीन पे रखकर
पेंसिल से आज को लिखते जाओ
और रबड़ से कल को मिटाते जाओ
**
कोशिशो को पंख लगाओगे,
कामयाबी के आसमान में उड़ जाओगे
पत्थर को जब चोट लगती है
वो तब भगवान होता है,
इंसांन को जब चोट लगती है
वो तब इंसांन होता है
positive thinking best thoughts in hindi | motivational in hindi
जीवन
खुशयो से भर जाएगा
**
चाहे किसमत हो या हार हो,
मेहनत के सामने दोनों छोटे पड़ जाते है
जिसे चलने की बीमारी रहती है,
वो रुकने से परहेज़ करता है
**
इंसांन ये सोचता है कि भगवान है या नही,
उसे ये ख्याल नही कि वो खुद इंसांन है या नही
मुसीबते अगर हज़ार है,
तो आपको हिम्मते भी तो लाख है
life best thoughts hindi | motivation best thoughts hindi
ना
मरना अपने हाथ मे है,
उसके
बीच का जो जीवन है
बस
वो अपने हाथ मे है
**
ज़िन्दगी अगर घाव करती है,
तो मरहम भी ज़िन्दगी ही करती है
जो अपने सहारे चलता है,
ज़माने उसे कभी लाचार नही कर सकता
**
भूलना है तो कल को भूल जाओ,
ख़्याल करना है तो आज का कर लो
जो कोशशो की कतार में खड़ा रहेगा,
उसे एक ना एक दिन मंज़िल मिल ही जाएगी
best motivational thoughts in hindi and english | best thoughts in hindi and english for students
कोई छोटा नही है कोई बड़ा नही
है,
जो
अपनी सोच से खड़ा ना हो सके
वो
अपने पैरों पे खड़े होने पर भी खड़ा नही है
**
आप मंज़िल को ढूंढ रहे हो इसलिए भटक रहे हो,
ढूंढना है तो मेहनत को ढूंढो मंज़िल अपने आप मिल
जाएगी
जिनके हाथो में हुनर रहता है,
उनके कदमो में कामयाबी आ जाती है
***
हर हाल में जीने वाला
कभी ना जीने के लिए
हालातो को नही कोस्ता
मायने रफ्तार नही रखती,
मायने आपका हर दिन चलना होता है
Hey Guyz, I hope you liked the best thoughts hindi post. This is a new update of best thoughts hindi post. Please let me know how you liked the post of best thoughts hindi by contacting us. I will come up with the best thoughts hindi Post after some time. Please share best thoughts hindi post so that your friends also got the latest post of best thoughts hindi and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of best thoughts hindi post Read Life Shayari, Read Zindagi Shayari, Read Daily Quotes