Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Success Motivational Shayari . I hope , you will like this Success Motivational Shayari post. Send your love ones Success Motivational Shayari with Images
success motivational shayari | success मोटिवेशनल शायरी in hindi
ज़िंदगी अगर पत्थर हो रही है
,
तो आप फूल बनकर उसका साथ क्यू दे रहे है
उम्मीदों की जब किरण पड़ती है ,
आँखों की तब नमी सूख जाती है
**
ज़िंदगी है तो जी नहीं रहे हो ,
जब मौत आएगा तब जीना याद आएगा
जिनके पास रब है ,
उनके पास कुछ ना होते हुए भी सब है
**
आसमान में उड़ना अच्छा है ,
मगर पैर ज़मीन पे रखकर
ज़िंदगी से जो नहीं मिला उसे फुरसत से सोच रहे
हो ,
मगर ज़िंदगी ने जो दिया है उसे सोचने की फुरसत
नहीं है
**
जब तक आप मेहनत को अपना ना बनाएँगे ,
फिर
सफलता को कैसे अपना बनाएँगे
हिम्मतों के जब हतोड़े बरसेंगे ,
फिर मुसीबतो के पर्वत चीर चीर हो जाएंगे
**
राहे खुद ब खुद आसान हो जाएंगी ,
जब तुम्हारे चलने में जान हो जाएगी
हमारी ज़िंदगी में मुश्किलें कितनी ही बढ़ जाए,
मगर हिम्मतों में गिरावटे फिर भी ना आये
success motivational shayari in hindi for students | success motivational shayari in hindi text
मन
ज़माने के बीच में से निकाल लो
संघर्ष जब तक तुम्हारे कदमो को थकाएगा नहीं
,
फिर चलना कैसे सिखाएगा
**
आप किसी से कम नहीं है ,
फिर आपको किसीके जैसा बनना क्यू है
ज़रा सी बस हिम्मत दिखाने की देर है ,
वरना मुश्किलें तो यूही ढेर है
**
हमारे पास बस जूनून और ज़ज़्बा होना चाहिए ,
फिर ज़िंदगी की मुश्किलें क्या और तक़लीफ़े क्या
मुश्किलों को देखकर ही जो रुक जाएगा ,
भला वो मुस्कुराहटो तक कैसे पहुंच पाएगा
**
ज़िंदगी एक दिन में नहीं बनती ,
मगर एक दिन ज़रूर बनती है
जो मिला है उसे स्वीकार करे ,
जो नहीं मिला
उसमे ख़ुशी से जीने के लिए खुद को तैयार करे
**
जीवन तो खुला आसमान सा है ,
तुम कैद ही अपने मन के विचारो में हो
जो लोग सोचते है
वो भी आप ही सोचेंगे
फिर लोग क्या सोचेंगे
success motivational success shayari in hindi 2 lines | success best motivational shayari in hindi
तो
खुद को बदल लेना
ज़िंदगी
बदल देता है
सहारे इतना सहारा नहीं देते ,
जितना कि आपको लाचार कर देते है
अपनी ज़िंदगी को खुशियों की दवा ना देकर
अनजाने में उसे आप बीमार कर लेते है
**
तारीफ मिले ना मिले ,
मगर आप काम तारीफ वाला करते रहे
मदद ख़ुशी से किया करो ,
ना की बदले से
**
जो सूरज की तरह उगना जानता है ,
वही तो हमेशा रौशन रहता है
मुसीबते चाहे कितनी ही हमारे जीवन में आये ,
मगर फिर भी हमारा मन उनमे ना लग पाए
**
जितना तुम महंगा किरदार निभाओगे ,
उतना ही अपने जीवन को और कीमती कर पाओगे
ज़िंदगी उम्मीद से भरी रहेगी,
उदासियों से खाली हो जाएगी
**
तुम अकेले चलना शुरू करो ,
भीड़ अपने आप पीछे आएगी
ख्वाब जितने महंगे होते है ,
उतना ही महंगा संघर्ष मांगते है
success motivational shayari in hindi | success motivational shayari for students
पहुंचाने
का काम रास्ते अपने आप कर देंगे
ज़िंदगी में से जब, हिम्मते ही निकल जाएंगी
फिर साँसे बेचारी अकेली, कैसे ज़िंदगी को चलेंगी
***
कामयाबी कभी रेगिस्तान नहीं होती ,
तुम्हारी कोशिशों की मिटटी ही उपजाऊ नहीं रहती
मुश्किलें जब कील सी चुभने लगे ,
उन्हें अपने हिम्मतों के हतोडो से ठोक दिया करो
***
ज़िंदगी के सामने जितना हाथ फैलाओगे ,
वो उतना तुम्हे देने में नखरे दिखाएगी
हसने पे कोई टैक्स नहीं होता ,
फिर भी ना जाने इंसान को क्यू भारी पड़ता है
***
जिन्हे सपनो के महल बनाने होते है ,
वो नाकामी के बहाने नहीं बनाया करते
जो मुसाफिर हो जाता है ,
उसे रास्तो के फूल काटो की कोई परवाह नहीं रहती
**
मेहनत जब किस्मत हो जाएगी ,
फिर कामयाबी तक़दीर हो जाएगी
हौसले जब बुलंद हो जाएंगे ,
फिर बुलंदियों को आराम से अपना बना लेंगे
success two line motivational shayari in hindi | सक्सेस मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
जब
चेहरा आपका फूलो सा मुस्कुराता रहेगा
जिसे जीतने की परवाह है ,
वो हार से लापरवाह है
**
कामयाब होना मुश्किल नहीं है ,
कोशिश करना ही ज़रा कठिन है
Read Daily Quotes
ज़िंदगी ने जो दिया कदर उसकी ना कर रहे हो ,
ज़िंदगी ने जो नहीं दिया फ़िक्र उसकी कर रहे हो
***
कोई मुश्किल में भी जी लेता है,
तो किसी को ज़िंदगी ही मुश्किल लगती है
सूरज की तरह अगर चमकना चाहते हो ,
तो उगना भी उसी की तरह पड़ता है
***
तुम मेहनत से प्यार करो ,
मंज़िल तुम्हारे कदम चूम लेगी
ज़िंदगी अगर इम्तिहान लेगी नहीं ,
तो आपको हालातो के काबिल कैसे बनाएगी
***
मन में जब हलचल रहेगी ,
ज़ाहिर है ज़िंदगी दलदल में रहेगी
ज़िंदगी में चाहे कितनी ही हार हो ,
मगर आपकी फिर भी आसमान छूने की दरकार हो
success motivational shayari for student life | success motivational shayari sharechat status
![]() |
परिस्थिति सही होने का इंतज़ार
कर रहे हो ,
अपनी
मन की स्थिति ना सही करने के लिए
खुद
को तैयार कर रहे हो
***
कोशिशों के जितने दांव लगाओगे ,
कामयाबी की बाज़ी उतनी तुम्हारी होगी
मुश्किलों की चाहे कितनी ही दलदल आये ,
आपको रुकना नहीं है
बल्कि कदम जमाके चलना है
**
पंछियो की तरह चहकना सीख ,जाओगे
देखना ज़िंदगी के आसमान में उड़ना सीख जाओगे
ज़िंदगी चाहे जो समां दे ,
उसमे समां जाना ही ज़िंदगी होता है
**
हाथो की लकीरो में चाहे जो भी आये ,
मगर आपके माथे पे शिकन ना लाये
जो मेहनत थाम लेता है,
वो हार जीत सब छोड़ देता है
**
मुश्किल वक़्त बस बिगाड़ने नहीं आया है ,
बहुत कुछ सवारने भी आया है
मुश्किलों का चाहे कितना ही बहाव आये,
तुम्हारी ज़िंदगी फिर भी ना बह पाए
***
इंसान को इतना उसका जीवन परेशान नहीं करता ,
जितना की मन सताता है
माना की रास्ते मुश्किल है ,
मगर चलना फिर भी मुमकिन है
successful motivational shayari | motivation success motivational shayari
जो रास्तो के काटो की परवाह
ना करते है ,
वो
अपना चलना ना बंद करते है
***
2 कौड़ी की मुश्किलें होती है ,
उनके हाथो अपनी ज़िंदगी बेचना समझदारी नहीं होती
मेहनत इतनी शिद्द्त से करो ,
कि कामयाब बनाने में पूरी कायनात लग जाए
***
मुश्किलों से चाहे कितनी ही तकरार रहे ,
फिर भी मुश्किलों में जीना बरकरार रहे
हौसला जितना मजबूत होगा ,
हार पे उतना भारी पड़ेगा
**
क्या फर्क पड़ता है कि आप बाहर से कैसे है ,
मगर ये जानना ज़रूरी है कि आप अंदर से कैसे है
मन जितना
भगवान में लगेगा ,
उतना परेशानियों से हट जाएगा
***
मुसीबतो की बरसात तो कभी खत्म नहीं होगी ,
आप अपनी हिम्मतों का ही छाता खोलना शुरू करे
ज़िंदगी तो मज़ेदार ही है ,
वो अलग बात है कि
आपको ही मज़े से जीना नहीं आता
student success motivational shayari | जुनून मोटिवेशनल शायरी
समस्या है तो उसका समाधान भी
है
ज़िंदगी
अगर मुश्किल है तो आसान भी है ,
मुश्किलों से नाता रखोगे ,
तो रिश्ता मुस्कुराहटो से टूट जाएगा
**
दूसरो को समझाना जब मुश्किल लगे,
तो खुद को समझाना फिर भी आसान होता है
खुशियों का कोई ठिकाना नहीं होता ,
खुशिया हर जगह है
तुम ढूंढते हो खुश रहने की वजह
खुश रहना बेवजह है
**
रास्ते चाहे कितने ही मुश्किल क्यू ना हो ,
मगर हिम्मतों के सामने उनकी एक नहीं चलती
मन अँधेरे में है ,
इंसान दीये बाहर जला रहा है
**
मन का मौसम जब सही हो जाता है ,
तब पतझड़ भी बसंत हो जाता है
रास्ते अजनबी ही होते है ,
पहचान उनपे चलकर ही होती है
**
जो मन भगवान में रहता है ,
वो कहा परेशान रहता है
मन जितना ज़माने से बंधा रहेगा ,
जीवन उतना खुले आसमान में नहीं उड़ पाएगा
प्रेरणादायक मोटिवेशनल शायरी | success shayari 2 lines
ये मत देखो कि जीवन कितना बचा
है ,
ये
देखो कि तुमने जीया कितना है
मन में जितनी ख्वाहिशे बढ़ जाएगी ,
मन की उतनी बेचैनिया बढ़ जाएगी
**
तुम कोशिशों के हो जाओगे ,
कामयाबी तुम्हारी हो जाएगी
हर किसी के पास खुशियों का खज़ाना है ,
मगर हर किसी के पास देखने वाली नज़र नहीं है
**
ज़िंदगी अगर एक जंग है,
तो मुस्कराहट उस जंग से लड़ने का हथियार है
मन जितना इच्छाओ से भरा रहेगा ,
जीवन उतना खुशियों से खाली हो जाएगा
**
ज़िंदगी चाहे मन पसंद ना भी मिले
फिर भी उसे पसंद करना
आपका मन सही कर देता है
मन सोना हो जाएगा ,
जीवन हीरा हो जाएगा
**
आप अपनी नज़र में अच्छे बने रहे ,
क्यूंकि ज़माने की नज़र में तो खुदा भी दागी है
ज़िंदगी को जब चलने के लिए रास्ते नहीं मिलेंगे
,
ज़ाहिर है वो इधर उधर भटकती रहेगी
success motivational success shayari in hindi 2 lines | success life motivational shayari
उतार चढ़ाव तो हर किसी की ज़िंदगी
का हिस्सा है ,
हमे
लगता है कि बस हमारी ज़िंदगी का किस्सा है
तुम पैर के जूतों के लिए परेशान हो ,
उनका सोचो जिनके पास जूते पहनने के लिए पैर ही
नहीं
**
जब मेहनत की कलम चलती है ,
तब कामयाबी किस्मत में लिख ही जाती है
दिखावे से परे रहिये ,
जितना हो सके खरे रहिये
**
ज़िंदगी है तो दर्द है ,
मौत होती तो आह तक ना होती
उदासियों की शाम भी ढल जाएगी ,
तुम उम्मीदों का सवेरा होने तो दो
**
अगर जीत का हिसाब रखोगे ,
फिर मेहनत बेहिसाब नहीं हो पाएगी
जो हर दिन ज़ज़्बे से जीने को तैयार है ,
उसका कोई एक दिन नहीं हर दिन ही त्यौहार है
**
जो जितना मुसीबतो में तपेगा ,
वो उतना सोना बनेगा
दर्द को दर्द होता है ,
success two line motivational shayari in hindi | success student motivational shayari | success student motivational shayari in hindi
ज़िंदगी का सिलसिला तो यूही
चलता रहेगा ,
कभी
तू बहुत कुछ खोयेगा
कभी
बहुत कुछ मिलता रहेगा
ज़िंदगी जब तक मुश्किल नहीं बनेगी ,
फिर आसान कैसे बनेगी
**
जब तमन्नाओ का शहर बस जाता है ,
तो ज़िंदगी उजड़ जाती है
ज़िंदगी के सबक सीखते जाओगे ,
देखना ज़िंदगी के होशियार बन जाओगे
**
वक़्त चाहे अच्छा हो या बुरा हो ,
किसी से भी मन लगाओगे
तो मन लगाकर जी नहीं पाओगे
ज़िंदगी मुश्किल नहीं होती ,
तुम्हारी उन्हें झेलने की
हिम्मत ही कमज़ोर पड़ जाती है
**
जिसका मन खुदा में उलझा रहता है ,
वो ज़माने से सुलझा रहता है
कोई किसी का नहीं है ,
ये पता सबको है
मगर मानता कोई नहीं है
**
मायने ये नहीं रखता कि तुम कितना जीए ,
मायने ये रखता है कि जितना भी जीए क्या ख़ुशी
से जीए
बुरे वक़्त पे जितना ध्यान दोगे ,
वो उतना ही और परेशान करेगा
success motivational shayari in hindi for students | success motivational shayari for students
जीने का तुम्हारा जज़्बा इतना
बेहतर हो जाये ,
कि
ज़िंदगी बेहतर से बेहतरीन हो जाए
जब काम करना नीयत बन जाती है ,
तो कामयाबी नियति बन जाती है
**
ज़िंदगी चाहे कितनी ही ठोकर दे ,
आप कठोर होकर उन्हें ही ठोकर मार दे
रास्ते तो अजनबी ही होते है ,
पह्चान तो उनपे चलने से ही होती है
**
शौक से जीते है वो लोग ,
जो शौक बस जीने का रखते है
मुस्कुराहटो में इतनी ताकत है ,
कि हर दर्द को खरीदने की हिम्मत रखती है
**
आप खुश रहना भूल जाओगे ,
ज़िंदगी उदास रहना सीख लेगी
ज़िंदगी का दर्द कम हो जाता है ,
जब हमदर्द वो रब हो जाता है
**
आपकी मेहनत की कलम इतनी तेज़ी से चले ,
कि कामयाबी की गाथा लिखदे
जो होना होता है वो होकर रहता है ,
इंसान बेफिज़ूल सोचकर अपना दर्द बढ़ा लेता है
life success motivational shayari in hindi | success two line motivational shayari in hindi
परिस्थिति चाहे कितनी ही बदले
,
मगर
मनस्थिति एक जैसी ही रहे
**
जैसा हमारा मन होता है ,
वैसा ही हमारा जीवन होता है
जो नहीं मिला उसकी फ़िक्र है ,
जो मिला है उसका ना शुक्र है
**
जिसके पास मन की दौलत है ,
वो अपनी ज़िंदगी से मालामाल है
ज़िंदगी तुम्हारी है ,
तुम जीते ऐसे हो जैसे उधार की है
**
हालात चाहे कितनी ही बिगड़े ,
आपके मन का हाल ना बिगड़ने पाए
ज़िंदगी को जब चलने के लिए रास्ते नहीं मिलेंगे
,
ज़ाहिर है वो इधर उधर भटकती रहेगी
**
मन जितना भगवान में लगेगा ,
उतना जीवन परेशान नहीं करेगा
ज़िंदगी का पता बस वही जानता है ,
जो गमो की गलियों से गुज़रा हो
**
जब ख्वाइशे खत्म नहीं होती ,
तब ज़िंदगी
को ही खत्म होना पड़ता है
हार
की दीवार को जब मेहनत से गिरा दोगे ,
तब वो कामयाबी में रुकावट नहीं बनेगी
life success motivational shayari for students | success motivational shayari in english hindi
तब
तुम्हारी तसल्लिया हसाने का काम करे
हिम्मतों
से मुँह फेर लोगे ,
ज़िंदगी सामने खड़ी हुई भी दिखाई नहीं देगी
**
जब मन इस पल में रहता है ,
जीवन कितना ही पुराना हो फिर भी तरोताज़ा रहता
है
ज़िंदगी चाहे जो समां दे ,
उसमे समां जाना ही ज़िंदगी होता है
**
मन का जब मौसम बदल जाता है ,
तब पतझड़ भी बसंत हो जाता है
हर हाल में खुश रहने वाले को ,
कभी मुश्किलें बेहाल नहीं कर सकती
**
मन विचारो से फ़कीर हो जाएगा ,
जीवन खुशियों से मालामाल हो जाएगा
वक़्त चाहे कितना ही करवट बदले ,
मगर तुम्हारी चैन की नींद ना उड़ा पाए
**
ज़िंदगी जो रास्ता दिखाए ,
उसपे चलना ही आखिरी रास्ता होता है
जब साँसों का कोई इतवार नहीं होता ,
फिर आप जीने से छुट्टी क्यू ले लेते है
success motivational shayari sharechat | success motivational shayari in hindi for students
तो आप भी किसी बवंडर से कम मत बनिये
जो हस्ता जाएगा ,
जीवन उसे चाहकर भी ना सता पाएगा
**
खुश
रहने का एक ही मंत्र है ,
कि जो प्राप्त है वो पर्याप्त है
मन जितना ज़माने की ज़ंज़ीर से बंधा रहेगा ,
जीवन का खुले आसमान में उड़ना उतना मुश्किल रहेगा
**
मन में जब रब बस जाएगा ,
फिर ज़माने के बसने की जगह ही नहीं बचेगी
खुदा का दिया ज़िंदगी उपहार है ,
लोग हाथ लगाए बिना कह देते है कि ये बेकार है
**
दूर से देखोगे तो ज़िंदगी धुंधली ही दिखेगी ,
जितना पास जाओगे रास्ता उतना और साफ़ हो जाएगा
ज़िंदगी कितनी बाकी है ये देख रहे हो ,
ज़िंदगी कितनी जी रहे हो
ख्याल इसका नहीं है
**
जब ज़िम्मेदारी आड़े जाती है ,
तब वो मुश्किलों पे भारी हो जाती है
जीने के लिए क्या सोचा है
क़र्ज़ उठाना है कि क़र्ज़ देना है
Hey Guyz, I hope you liked the Success Motivational Shayari post. This is a new update of Success Motivational Shayari post. Please let me know how you liked the post of Success Motivational Shayari by contacting us. I will come up with the Success Motivational Shayari Post after some time. Please share Success Motivational Shayari post so that your friends also got the latest post of Success Motivational Shayari and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of Success Motivational Shayari post Read Life Shayari, Read Zindagi Shayari, Read Daily Quotes, Read Happy Life Quote.