Read Best Thought in Hindi
Intezaar Shayari | इन आँखों को | Shayari On Intezaar
पहले अपनी
याद दिलवाते हो ,
फिर इंतज़ार
करवाते हो
कभी लौट कर
वापिस तो नहीं आते
फिर कहते
हो कि आप हमे चाहते हो।
**********
Read Best Thought in Hindi
याद के ज़ख्म
तो उभर रहे है
पर इंतज़ार
के ज़ख्म
अभी तक हलके
नहीं पड़े।
Read Best Thought in Hindi
*******
जब गुलाब
की इच्छा होती है ,
तो काँटो
की परवाह किसे होती है।
Intezaar Shayari | मालुम नहीं है | Shayari On Intezaar
मोहब्बत दो-तरफा
थी
तो ये इंतज़ार
क्यू मेरी तरफ़ा है।
******
हम हर तरह
से उनके थे
और वो किसी
भी तरह हमारे ना हुए।
Read Best Thought in Hindi
******
काश वो हमसे
इंतज़ार करवाते नहीं
फिर आहें
भर यू
हम अपनी रातें
गवांते नहीं।
Intezaar Shayari | वो आकर भी | Shayari On Intezaar
हश्र कुछ
ऐसा हो गया है हमारा
कि उनकी साँसों
के बिना
अब जीवन नहीं
है ग़वारा।
वो थोड़-सी
भी जगह
ना दे पाए अपने दिल में
और हम अपनी
दिल और जां
उनके नाम किये बैठे है।
Intezaar Shayari | खैर जाने दो उन्हें | Shayari On Intezaar
मुझे बहुत अच्छे से पसंद है वो
तो फिर उनकी
नफरत को
मैं कैसे
नापसंद करू।
******
अधूरी मोहब्बत
तो चलो
ख्वाबों में
पूरी हो जाएगी
पर मेरे अधूरापन
तो
तुम ही दूर
कर सकते हो।
******
मैं कुछ इस
तरह
बेबस हु उसकी याद में ,
जैसे एक परिंदा
पिंजरे में फड़फड़ाता है।
ntezaar Shayari | डर है कहीं कि | Shayari On Intezaar
बड़े तरीके
से अब रहता हु मैं
प्यार अब
भी करता हु
पर कुछ ना
कहता हु मैं।
****
अपना थोड़ा
इश्क़ देकर
मेरा पूरा
इंतज़ार ले रहे हो।
*******
काश मोहब्बत
सिर्फ
ख्यालों वाली होती ,
तो ये इंतज़ार
हकीकत का ना होता।
Intezaar Shayari | बस इक तेरा पता | Shayari On Intezaar
बड़े मासूम
है वो ,
जो ज़रा भी
उन्होंने लत नहीं लगायी
किसी के इंतज़ार
की।
बड़ी लापरवाही
करते हो
ना याद करते
हो
और ना आहें
भरते हो।
दूर से ही
खबर ले लिया करो हमारी ,
ताकि तसल्ली
हो जाए हमें तुम्हारी।
Intezaar Shayari | सूरत हमारी उनकी | Shayari On Intezaar
अंदेशा ही नहीं कि
कितना इंतज़ार
होगा
बस एक बार
ही होगा
या बार-बार
होगा।
हमें हर तरह
की आदत है
बस तुम्हारे
बिना रहने की नहीं।
ना होश रहा
ना हवाज़ रहा
कितना इंतज़ार
किया उनका
वो भी ना
याद रहा।