Read Bewafai Shayari, Heart Touching Shayari
Judai Ki Shayari | अब नहीं आता | Judai Shayari in Hindi
इतना आसां
तो है मेरा पता ,
पर वो मिलने
ही नहीं आते।
***********
वो कहते थे
कि -
सांस ना टूटने
तक
साथ नहीं
टूटेगा
मगर आज उनका
साथ नहीं है
पर मेरी सांस
तो है।
*******
अब उनसे मिलने
की ख़ुशी क्या होगी ,
जब खुद से
ही ना मिल पाने का
कोई गम नहीं
होता। Read Sad Shayari
Judai Ki Shayari | अब उनसे मिलने की | Judai Shayari in Hindi
उनकी ज़िन्दगी
में हमें लगा
अहमियत थी
हमारी ,
पर क्या पता
था कि ये महज़
ग़लतफहमी थी
हमारी।
*******
सिर्फ पल
भर का प्यार हुआ तो उन्हें ,
हमारी तरह
ज़िन्दगी भर का नहीं।
********
मेरी चाहत
का तुम पर क़र्ज़ है ,
तुम इसे लौटा
दो
क्या ये तुम्हारा
नहीं फ़र्ज़ है।
Read Tanhai Shayari
Judai Ki Shayari | जब ज़रूरत पड़ी | Judai Shayari in Hindi
मेरी साँसे
तुम्हारे ख्यालों के साथ
उलझी -सी
पड़ी है।
******
कष्टों से
कभी मुलाक़ात तो ना थी ,
पर उनसे क्या
मुलाक़ात हुई
अब तो मेरे
कष्ट इर्द-गिर्द ही रहते है।
*******
सपनों में
हो
ख्यालो में
हो
अश्क़ों में
हो
सवालों में
हो
नहीं हो बस
तुम
तो मेरी तकदीरों
में
और ना ही
मेरी लकीरों में।
Judai Ki Shayari | अब मेरी ज़िन्दगी की | Judai Shayari in Hindi
तुम तो तय
थे मेरी ज़िन्दगी में ,
फिर क्यों मुलाकातों की जगह
खयालातों
में हो।
******
तकलीफ ये
है कि
वो नज़रों
के सामने नहीं
पर दिल की
धड़कनों में
अभी भी उनका
वजूद है।
********
ना जाने इस
इश्क़ की सज़ा का हिसाब ,
कब जाके पूरा
होगा
कब मैं रिहा
होऊंगा
और खुशहाल
मेरा समां होगा।
Judai Ki Shayari | जुदाईया हमारी बेअसर | Judai Shayari in Hindi
कभी हम इश्क़
की
मिसालें सुना करते थे ,
आज खुद ही
बने हुए है।
तकलीफों से
गुज़रेगी मोहब्बत हमारी ,
तभी तो खुशहाल
होगी।
कैसे कहदू
कि सही हो तुम अपनी जगह ,
क्यूंकि मैं
तुमसे मोहब्बत
तुमसे भी
ज़्यादा करता हु।
Judai Ki Shayari | इंतेहाँ की इम्तेहां है | Judai Shayari in Hindi
भूल गए हो
मुझे
या फिर मेरी
याद को
जताना नहीं
चाहते।
********
जो मन को
छूकर गुज़रते है ,
वो कहा इतनी
आसानी से
मन से निकलते
है।
*******
कैसे जन्मा
लू नया प्यार ,
जब मरा ही
नहीं पुराना प्यार।
Judai Ki Shayari | कोशिश करने से | Judai Shayari in Hindi
मालुम है
उन्हें कि
हम उन्हें अब भी चाहते है
पर बड़ा अजीब है ये कि
वो फिर भी लौट कर नहीं आते है।
*******
दोष हमेशा
हालात का नहीं होता ,
हालात का
रूप धर
इंसान अपराध
कर देता है।
******
प्यार जहां
था वही ही है ,
लौट कर आ
जाओ
क्यूंकि सही
यहीं ही है। Judai Ki Shayari | झूठे तो नहीं थे तुम | Judai Shayari in Hindi
ज़रूरी हो
रहा है तुमसे मिलना ,
क्यूंकि अब
यादें भी अश्क़ नहीं लाती।
इक तुम करीब
नहीं हो ,
तो मैंने
सभी करीबियों को भी
दूर कर दिया
खौफ जुदाईयोँ
का नहीं
दूरियों का
है।
रोने से वक़्त
गुज़र जाता है
दिल हल्का
भी हो जाता है ,
बस एक चीज़
मुकम्मल नहीं होती कि
वो लौट कर
नहीं आता है।
*********
हर पल इश्क़
है तुमसे
वो भी
किसी भी पल
ना मिलके तुमसे।
******
निर्दोष है
तुम्हारा ख्याल
फिर भी ना
जाने क्यों
मेरे दिल
में कैदी बने हुए है।
Read Ashq Shayari
Judai Ki Shayari | पूरी दुनिया थे | Judai Shayari in Hindi
जज़्बातों
की आग में ,
जब अश्क़ गिरते
है
तो वो आग
को ख़ाक नहीं
उल्टा भड़का
देते है।
ये इश्क़ की
गलती
हर बार नहीं होंगी ,
एक बार से
ही
हर बार का सबक मिल गया।
गुनाह इश्क़
का
उनकी मासूमियत
ने करवाया था
पर कुसुरवा
लोग
हमे ठहरा
रहे है।
काश गलती
से भी
ये गलती ना
होती
कि हमें उनसे
कभी
मोहब्बत ना
होती।