Mohabbat Shayari | तुम्हारी आँखे | Mohabbat Shayari 2 Lines
जो कभी ख्यालों में दिखा करते रहे ,
अब वो रूबरू दिखने लगे है।
*********
अंजाम मोहब्बत का कुछ यु रहा
वो-वो ना रहा
और मैं-मैं ना रहा।
Mohabbat Shayari in Hindi | आईने में खुद | Mohabbat Shayari 2 Lines
किसने कहा मोहब्बत आसान होती है ,
पल-पल रोना पड़ता है -
कुछ पल मुस्कुराने के लिए।
***********
अक्सर उनके साथ गुज़ारे,
लम्हे!! याद रहते है
बजाय बातो के।
Read Best Thought in Hindi
Mohabbat Shayari in Hindi | आधे-अधूरे है | Mohabbat Shayari 2 Lines
तन्हाइयो में तो हर कोई याद आता है ,
मगर मोहब्बत का एहसास उनसे तब हुआ
जब महफिलों में भी उनकी याद सताने लगी।
*********
तलाश जारी है खुद को ढूंढने की ,
जबसे वो मिले है , मैं कही खोआ-सा हु।
Mohabbat Shayari in Hindi | हर पल | Mohabbat Shayari 2 Lines
पर्दाफाश होने लगा है उनके जज़्बातो का ,
जबसे वो नज़र झुकाकर मुस्कुराने लगे है।
***********
खुशकिस्मती है मेरी ज़िन्दगी की
जो तुमसे जा मिली ,
अगर अकेले जीती
तो अपना बुरा हाल कर लेती।
Mohabbat Shayari in Hindi | Har pal Mohabbat | Mohabbat Shayari 2 Lines
कुछ भी समझना हमारे दिल को ,
बस खिलौना मत समझना -
क्यूंकि फिर डर रहेगा इसके टूटने का।
*********
ज़रा कोई सुकून लादे कही से ढूंढकर ,
उनकी मोहब्बत ने तो
बेहद बेचैन कर रखा है।
Mohabbat Shayari in Hindi | महफिले भी | Mohabbat Shayari 2 Lines
जीने के लिए अब उनकी सांसें भी ज़रूरी है ,
क्यूंकि उनकी साँसों के बिना मेरी साँसे अधूरी है।
काश मेरे दिल की किताब पर
उनकी तस्वीर छप जाए ,
वो ना भी मिले फिर गम नहीं
उनके दीदार से ही मेरा समय गुज़र जाए।
**********
ज़रा टटोल के तो देखो मेरे दिल को ,
एक तुम मिलोगे और दूसरा तुम्हारी यादे।
Read Best Thought in Hindi
Mohabbat Shayari in Hindi | ये मेरा दिल | Mohabbat Shayari 2 Lines
मोहब्बत हमे तुमसे पहली दफा भी है
और आखिरी दफा भी।
************
मेरा वक़्त गुज़रता ही नहीं था ,
तुम क्या मिले अब बेहद जीना चाहता है।
Mohabbat Shayari in Hindi | हर बार मेरी | Mohabbat Shayari 2 Lines
हर बार मेरी ज़िन्दगी का,
तुमने है फैसला किया
जब चाहा दिल लगाया
और जब चाहा धोखा दिया.
Mohabbat Shayari in Hindi | ना जाने किस | Mohabbat Shayari 2 Lines
मुलाक़ातें तो गुमसुम रहा करती है ,
और तन्हाईया है कि
सिर्फ उनसे ही बातें किया करती है।