Aansu Shayari | कभी सोचा ना | Aansu Shayari in Hindi
ये कैसी दलदल है जज़्बातों की ,
जिसमे फ़सना आसान है
मगर निकलना बेहद मुश्किल।
***********
कम्बख्त उनकी यादें ,
हंसाती भी बहुत है और रुलाती भी।
Read Best Thought in Hindi
********
तेरे जाने से कुछ बदला तो नहीं है ,
बस ज़रा से हम मर गए है।
***********
क्या लौट नहीं सकता वो वक़्त ,
जिसमे वो मेरा था हर वक़्त।
Aansu Shayari | मेरा हर आंसू | Aansu Shayari in Hindi
जाम सा है उनका नाम ,
जुबां पे आते ही नशा कर देता है।
*******
दिल के पास महज़ उनकी आस है
वो नहीं !!
Read Best Thought in Hindi
**********
कुछ ऐसा सीख़ लिया है ज़िन्दगी से ,
कि मेरे रोने का किसी को पता नहीं चलता
और हंसने पे सबके कान खड़े हो जाते है
*********
महज़ इत्तेफाक ही था हमारा मिलना ,
और हम हमारी मुलाक़ात का
कोई कारण समझते थे।
Aansu Shayari | आंसुओ का क्या है | Aansu Shayari in Hindi
सहमा सा रहता है अब हर वक़्त मेरा ,
तन्हाइयों ने जो घेर लिया है इसे.
*******
अदब भूल गया है इश्क़ मेरा ,
रोता हु तो हंसा देता है
और जब हंसु
तो रुला देता है।
***********
ये कैसा अंजाम रहा मेरी मोहब्बत का ,
ना उनको कभी भुला पाए
और ना अपना बना पाए। Read Best Thought in Hindi
Aansu Shayari | रोना आसान है | Aansu Shayari in Hindi
मेरी इश्क़
की डाली पे हरे पत्ते लगे थे ,
अब ऐसा लगता
है मानो
पतझड़ आ गया
हो।
******
बड़े बेवफा
है हम ,
प्यार आपसे
करते है
और रहते आपकी
यादों के साथ है।*********
कुछ हक़ीकते दिखाई नहीं देती ,
जैसे मेरी आँखों के आंसू।
जिनकी यादों
को मैंने ,
बरसो से संभाल
कर रखा था
उनकी बेवफाई
ने
सब चकनाचूर कर दिया।
********
बस दर्द इसलिए
ज़्यादा है ,
क्यूंकि प्यार
इससे भी कही ज़्यादा था।
********
********
हमने सपनो में भी उन्हें रोने ना दिया ,
और हमारी हकीकत में वो
हमे चुप भी नहीं करा सकते।
Read Best Thought in Hindi
Aansu Shayari | इन आंसुओ से | Aansu Shayari in Hindi
फ़िज़ूल में
हमने इतने आंसू बहाए ,
उन्हें तो
आना ही नहीं था।
*********
उन्हें बस
हमसे ज़रूरत ,
थी और हमें बस उनसे प्यार
*******
ज़ख्मो का दायरा बढ़ता जा रहा है ,
उनकी यादें नमक जो बनी हुई है।
Read Best Thought in Hindi
Aansu Shayari | आंसू बहाने की | Aansu Shayari in Hindi
उन्होंने मेरा हाथ क्या छुड़ाया ,
ज़िन्दगी भी
मेरी मेरा हाथ
नहीं पकड़ रही।
**********
वाकई हमारा
इश्क़ अँधा था ,
तभी तो उनका
धोखा
बाद में दिखाई दिया।
*******
*******
रिश्तों का बोझ मैं,
उम्र भर लाद कर चला
छलनी हो गया दिल ये सुन
2 कदम चला तो क्या चला।
Aansu Shayari | रोने के दिन | Aansu Shayari in Hindi
लगाव कुछ ऐसा हो गया है बीते लम्हो से ,
कि अब के पलों में कुछ ख़ास नहीं। लगता
Aansu Shayari | कभी हँसते है | Aansu Shayari in Hindi
वो इंसान रिश्तो में सब सह गया,
शायद रिश्ते हीरे रहे होंगे उसके लिए।
Aansu Shayari | माँ-बाप की | Aansu Shayari in Hindi
मेरे दर्द खामोश ही रहे ,
कहने लगे सुनने वाला तो कोई है ही नहीं
तो शोर मचाके करना क्या !!