ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Jindgi Ki Shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Jindgi Ki Shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Jindgi Ki Shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
jindagi ki shayari | zindagi ki shayari in hindi
दफन जहाँ उम्मीदे हो
जाती है,
वहां उदासियां ही उखड़ा
करती है
*
जीवन है कि हाथ से
निकल रहा है,
तू है फिर भी अपने कदमो से ना सम्भल रहा है
zindagi ki shayari on life | jindgi ki shayari in hindi| jindgi ki shayari 2 line
जो रुककर चला करते है
उन्हें ही पछतावे हाथ
लगा करते है
*
जो सुखों की तलाश में
भटका करते है,
वही अपनी ज़िन्दगि से
गुमराह हो जाया करते है
जिंदगी शायरी दो लाइन | खूबसूरत जिंदगी शायरी
साहब मन की शान्ती लगा करती है,
तब जाके मुश्किलों का
शोर खामोश हुआ करता है
**
तमन्नाएं जहा सिमट
जाती है,
वही ज़िन्दगि अंधेर से
सवेर हो जाती है
jindagi ki shayari hindi | jindagi ki udaan shayari
तू जितना किस्मत के
भरोसे होता है,
उतना ही मेहनत के लिए
रोता है
**
जहा रब के फैसले कुबूल
हो जाते है,
वहां ज़िन्दगि आसान हो
जाती है
ज़िन्दगी शायरी 2 लाइन | zindagi shayari in hindi 2 line gulzar
जब तकदिल मे अरमान रहा करते है,
कहा हमे दिल करके जीना
दिया करते है
**
तू कोशिश करने ने देरी
कर देता है,
तभी मुकाम देरी से
पाया करता है
zindagi shayari in hindi two lines | zindagi ki shayari status | जिन्दगी की शायरी
खबर तू खुदकी ना रखता
है,
तभी ठोकर ज़माने से
खाया करता है
**
जो अच्छे वक़्त में
खुदा का हाथ पकड़ लेता है,
खुदा उसका साथ बुरे
वक़्त में भी ना छोड़ा करता है
जिन्दगी जीने की शायरी दो लाइन | जिन्दगी की हकीकत शायरी
बुरा वक़्त मेहमान होता
है ,
जानते हुए भी इंसान
अनजान होता है
**
कदम जो रास्तो को थाम
लेते है ,
वो चलते नहीं फिर दौड़
लगाया करते है
zindagi jeene ki shayari |zindagi ki sikh shayari
जब रब की चला करती है ,
फिर हर किसी की चलनी
बंद हो जाया करती है
**
नज़रिया जितना ऊंचा
रहेगा ,
उतना ही आसान जीवन रहेगा
jindgi ki shayari in hindi te xt| zindagi ki shayari in hindi
चलो तो ज़िंदगी रुको तो
मौत होती है ,
ये ज़िंदगी वैसी ही है
जैसी हर रोज़ होती है
**
तू जितना रास्तो को
नापता जाएगा ,
उतना मुकाम दूर करता
जाएगा
zindagi ki uljhan shayari in hindi | zindagi ki sachai shayari in hindi | zindagi ki sikh shayari in hindi
खोट जब मन में रहा करती
है ,
तभी ज़िंदगी नकली लगा
करती है
*
समंदर सा जो जिगरा
रखता है ,
वो कहा फिर कोई फ़िक्र
करता है
zindagi ki kitab shayari in hindi | jindgi ki shayari 2 line on life
जितना जीवन में तूफान आता है ,
उतना ही हमारी ज़िंदगी
को बसाता है
**
जो जितना कल का होता
जाएगा ,
वो उतना अपने आज में रोता जाएगा
zindagi maut shayari 2 line | jindagi char din ki shayari
हसरते जहा ज़्यादा हुआ करती है ,
वहा हसी कम हो ही जाया
करती है
**
मुश्किल वक़्त जब तक
आता नहीं है ,
तब तक हमे हिम्मतों से
मिलाता नहीं है
jindagi ki shayari 2 line | jindagi ki shayari status
जो दलदल में रास्ता
बना लेते है ,
वो मुस्कुराहटों से
वास्ता बना लेते है
**
जीवन चलने का नाम होता
है ,
रुकने का यहाँ ना कोई
काम होता है
zindagi ki shayari hindi mein | jindagi jine ki shayari | jindagi jeene ki shayari
खलल तेरी नींद में
क्यू पड़ जाती है
**
जब मार वक़्त की पड़ा
करती है ,
कदम है कि अपने आप
दौड़े लग जाते है
zindagi ki shayari on life jindgi ki shayari in hindi
जो रोज़ रोज़ चला करते
है ,
वही एक रोज़ पहुंचा
करते है
**
मन से तू हल्का ना
होता है ,
तभी बोझ जीवन का लगा
करता है
**
ज़ज़्बा जो आग ना होता है ,
वहा मुश्किलें ख़ाक ना
होती है
**
लापता जहा इरादे हो
जाते है ,
वहा जीत भी कही खो
जाती है
Jindagi ki shayari on life | जिंदगी शायरी दो लाइन
ये- जो वक़्त के बदलाव
हुआ करते है ,
ये वक़्त वक़्त पे बदलते
रहा करते है
*
जहा हौसलों की उड़ान
हुआ करती है ,
zindagi ki hakikat shayari | jindagi ki shayari hindi
हाथ जिसने रब का पकड़
लिया है ,
साथ उसके खुशिया हो
गयी है
**
ये जो तेरी ख्वाहिशे
हुआ करती है ,
यही तुझे तंग किया
करती है
zindagi ki shayari on life | ज़िन्दगी शायरी 2 लाइन
जहा चलना जारी रहा
करता है ,
वहा सफर ज़िंदगी का
आसान रहा करता है
**
कभी हाथ पकड़ती है कभी
हाथ छुड़ाती है ,
कभी आँख मिलाती है
ज़िंदगी
तो कभी हाथ दिखाती है
zindagi ki shayari status | जिन्दगी की शायरी
सं-ग जहा इरादे हुआ करते है ,
वहा साथ मुश्किलें ना
होती है
*
जीवन आज में होता है ,
तू कल को देखकर रोता
है
जिन्दगी जीने की शाय=री दो लाइन | जिन्दगी की हकीकत शायरी
ये जो हमारे मन की कड़वाहट हुआ
करती है ,
यही हमारी ज़िंदगी की
मिठास छीना करती है
**
जब जादू वक़्त का चला करता है ,
हर वक़्त को बदलके रख
दिया करता है
**
उग जहा इरादे जाते है ,
वहा अस्त उदासिया हो
जाती है
**
जीने के बहाने ढूंढिए ,
ना कि रोने के
zindagi jeene ki shayari | zindagi ki sikh shayari
जो खुश रहना जानता है ,
वो हालतो को अपने
मुताबिक बना लेता है
**
तू जितना खुद में उलझा
रहेगा ,
उतना गांठे अपनी
ज़िंदगी पे पाएगा
*
दूर
जितने अरमान रहते है ,
उतना दूर ज़िंदगी को कर
देते है
**
कमिया हर किसी में
होती है ,
दिखाई बस दूसरो की
देती है
jindgi ki shayari in hindi text | zindagi ki shayari in hindi
जहा ज़ज़्बा तूफ़ान हो
जाता है ,
जीवन वहा आसान हो जाता
है
*
जब चढ़ाई हौसलों की हुआ
करती है ,
बुलंदिया है कि नीचे आ
जाया करती है
zindagi ki uljhan shayari in hindi | zindagi ki sachai shayari in hindi | zindagi ki sikh shayari in hindi
ये जो वक़्त की लकीरे
हुआ करती है ,
कभी मिटती है कभी बना
करती है
**
उजला जो मन हो जाता है
,
उस जीवन में कहा
अँधेरा रह जाता है
zindagi ki kitab shayari in hindi | jindgi ki shayari 2 line on life
चोट जब हौसलों को लगा
करती है ,
ज़ख़्मी है कि ज़िंदगी हो
जाती है
**
जीवन कभी बसा बसाया ना
मिलता है ,
जब तक उजड़ा ना करता है
तब तक बसा ना करता है
**
कुछ मन के पीछे चला करते है ,
तो कुछ मन को अपने
पीछे चलाया करते है
**
तलवार जब मुश्किलों की
चला करती है ,
चीर सारी तक़लीफो को
दिया करती है
zindagi maut shayari 2 lin e | jindagi char din ki shayari
तेरा दिया तुझे ही
वापिस मिलेगा ,
तू कब तक रब के फैसलों
को गलत कहेगा
**
ये जो मन की लकीरे हुआ
करती है ,
यही हमारी ज़िंदगी पे
शिकन लाया करती है
**
जीवन
कभी एक तरफा ना होता है ,
कभी किसी के साथ
तो कभी किसी के खिलाफ
होता है
**
जो रब के भरोसे हो गया
है,
उसका गम कही खो गया है
zindagi ke safar ki shayari | jindagi ki shayari hindi mein
jindagi ki shayari 2 line | jindagi ki shayari status
उम्मीद जो खुदसे लगाते है ,
वो हाथ में उदासिया ना
पाते है
*
कदम जो थमने का नाम ना
लेते है ,
वही एक दिन मंज़िल तक
पहुंचा करते है
**
मुलाकात
जब तक अंधेरो से ना होती है ,
हिम्मते भी कहा तेरे
साथ होती है
**
भटक जहा इरादे जाते है
,
वहा ज़िंदगी भी कहा नज़र
आया करती है
zindagi ki shayari hindi mein | jindagi jine ki shayari | jindagi jeene ki shayari
इनाम में ज़िदगी मिला करती है ,
फिर भी हस्ती इंसान की
गिला करती है
अँधेरे कब उजाले हो
जाएंगे ,
तुझे पता भी ना चल
पाएगा
Jindagi ki shayari on life | जिंदगी शायरी दो लाइन
तू ही आग तू ही पानी
है ,
तेरी कोशिशो से ही
तेरी कामयाबी की कहानी है
**
जो रूककर चलता है ,
उसके लिए मुकाम दूर
हुआ करता है
**
कल जिसका यार हो गया है ,
उसे कहा अपने आज से
प्यार रह गया है
**
ज़िंदगी ज़बरदस्त जीने
का नाम है ,
ना की ज़बरदस्ती जीने
का नाम है
zindagi ki hakikat shayari | jindagi ki shayari hindi
उम्मीद जो खुदसे लगाते है ,
उनके हाथ उदासिया ना
आया करती है
*
तू वक़्त का दिया तोलता
जाएगा ,
देखना तभी अपने नसीब
में कम पाएगा
*
कमी
हमारे अंदर में होती है ,
नज़र है कि ज़िंदगी में
आती है
**
जो शुक्रिया जीवन का
ना किया करता है ,
उसका ही रिश्ता जीवन
से ना बना करता है
zindagi ki shayari on life |ज़िन्दगी शायरी 2 लाइन
जो खुद की कैद में रहता है ,
उसका ही जीवन जेल होता
है
**
तू कल की याद में आज
को खो रहा है,
जो मिला है वो याद
नहीँ रखता
जो नही मिला उसके लिए
रो रहा है
**
जो मुस्कुरा देता है ,
वो तक़लीफो को तक़लीफ़ दे
दिया करता है
**
जहा इरादे चलने के हुआ
करते है ,
वहा मंज़िले भी आपसे मिलने का इरादा कर लिया करती है
**
जो
काटो के बीच में भी चल लेता है ,
वो ज़िंदगी के रास्तो
को अपना बना लेता है
**
कड़ी धूप जब तक लगती
नहीं है ,
हिम्मते भी बाहर
निकलती नहीं है
**
जो
अंदर का तूफ़ान होता है ,
वही हमारी ज़िंदगी बसने
ना दिया करता है
**
ये जो वक़्त के सिलसिले
होते है ,
कभी मुरझाये कभी खिले
होते है
**
जो जितना कष्टों के
साये में रहता है ,
उतना ही अँधेरा उसका
पीछा ना करता है
*
जो जीतने के सिवाय कुछ
ना जानते है ,
वो कभी हार ना माना
करते है
**
उम्मीद
जब खुदसे ज़्यादा हो जाती है ,
फिर उदासिया ज़माने से
कम हो जाती है
*
जो कोशिशों की तलवार
चलाते है ,
वो चीर नाकामी को दिया
करते है
**
जहा फैसले चलने के हो
जाते है ,
वहा पछतावे मिलने बंद
हो जाते है
**
किरण जब उम्मीद की
पड़ती है ,
उदासिया है कि सूख
जाती है
**
जब भक्ति ही किनारे लग
जाएगी ,
ज़ाहिर है तेरा डूबना
तय हो जाएगा
**
हौसले
जिनके बन जाते है ,
वो कहा मुश्किलों के
रह जाते है
**
मन जिनका शुन्य हो
जाता है ,
जीवन उसका कीमती हो
जाता है
indagi shayari in hindi 2 line gulzar | zindagi shayari in hindi two lines | zindagi ki shayari status
सिलसिला वक़्त का कभी थमता नहीं है
,
फिर तू क्यू चलते चलते
रुक जाया करता है
**
जीतना खुद का होता है ,
तू है कि राज़ ज़माने पे
करना चाहता है
indagi ki shayari 2 line | जिन्दगी जीने की शायरी दो लाइन
जो खुद का यार हो जाता है ,
वो कहा किसी की यारी
का मोहताज़ रह जाता है
**
रात दिन जब एक हुआ
करता है ,
तभी आसमान ज़मीन पे आया
करता है
zindagi ki shayari o=n life | jindgi ki shayari in hindi
सांसे जिनके लिए अनमोल होती है ,
ज़िंदगी उनके लिए कीमती
होती है
**
हौसला जिनका बड़ा हो
जाता है ,
वो खुद उठकर ही खड़ा हो
जाता है
चारो
तरफ खुशिया होती है ,
नज़र तेरी ही एक तरफ
होती है
**
जो मन को सींच लेते है
,
उनकी खुशिया बड़े आराम
से लहलहाती है
Jindagi ki shayari on life | जिंदगी शायरी दो लाइन
कदम तू आगे ना करता है ,
तभी मुकाम तुझे दूर लगता है
**
आज दलदल है कल रास्ता होगा ,
आज मुश्किल है
कल खुशियों से वास्ता होगा
**
नज़रे जो आज को देख लेती है,
नज़रअंदाज़ वो कल को कर
देती है
**
जो बेहिसाब मुस्कुराया
करते है ,
वो वक़्त के दिये का
हिसाब ना लगाया करते है
zindagi ki shayari on life | ज़िन्दगी शायरी 2 लाइन
रफ्तार जो अपनी बढ़ा जाता है ,
वो मंज़िल को अपनी करीब
कर लेता है
**
लौ जो भक्ति की जलाएगा
,
उजाला वो अपनी ज़िंदगी
पे पाएगा
zindagi shayari in hindi 2 line gulzar | zindagi shayari in hindi two lines | zindagi ki shayari status
बिखर के जो सिमट जाते
है,
वही तो अपनी ज़िन्दगि
की शहनशाह कहलाते है
**
कांटे भी फूल हो जाते
है,
जहा जीने के उसूल हो जाते है
**
जो
अंधेरों से गुज़र जाएगा,
रोशन रास्ता वही पाएगा
**
मन जब पक्का हो जाता
है,
तभी जीवन कमज़ोर ना रह
पाता है