Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of New shayari in Hindi . I hope , you will like this New shayari in Hindi post. Send your love ones New shayari in hindi with Hd Images
beautiful whatsapp status | beautiful whatsapp status in hindi
मन की चालाकियाँ है साहब ,
बेचारी ज़िंदगी तो नादान ही है।
आगे का सोचकर अब नहीं जी रहे हो ,
जब हस सकते थे तब हसे नहीं
और अब आंसू पी रहे हो।
beautiful thoughts for whatsapp status in hindi | beautiful lines for status in hindi
छोटी सी ज़िंदगी है ,
देखो ना उसमे भी मुश्किलें आ जाती है।
आपका पेट है ज़ाहिर सा है भरोगे ही ,
दूसरो का भरा होता बात तो तब थी।
nice whatsapp status quotes | beautiful whatsapp status messages
क्या पता ये वक़्त फिर ना आये ,
इसलिए हर वक़्त को जीते जाए।
हालात कैसे भी हो ,
अपना हाल मत बदलने देना।
Read Best Shayari on Life
nice whatsapp status messages | beautiful whatsapp status on life
जिसने ज़माना झेल लिया,
ज़िंदगी वो अपनी बेझिझक जी गया।
ज़िंदगी में दिन नहीं ,
हर दिन में ज़िंदगी होती है।
beautiful whatsapp status quotes | beautiful quotes for whatsapp status
हर दिन आपको कुछ सीखाएगा ,
बस आप सीखना मत छोड़ना।
अपनी कमज़ोरियों को,
हराने वाले ही मजबूत बनते है
beautiful thoughts for status in hindi | nice quotes for whatsapp status in hindi
लोग चाहे अनाप-शनाप बोले ,
मगर आपको क्या सुन्ना है
ये आपके हाथ में है।
सोच में दुनिया रखनी है ,
ये दुनियाबनाने वाला
फैसला आपका है।
nice whatsapp status messages | beautiful whatsapp status on life
बेमतलब लोग मुँह फेर लेते है ,
शायद मतलब से मिलते होंगे।
आप अज़ीज़ ही है ,
चाहे दुनिया नाचीज़ समझे।
beautiful whatsapp status quotes | beautiful quotes for whatsapp status
खामखा ज़िंदगी सोचने में गुज़ार दी ,
पता अब लगा है कि इसे जीना था।
सब आपके है ये वहम है ,
कोई किसी का नहीं है ये असलियत है।
beautiful thoughts for status in hindi | nice quotes for whatsapp status in hindi
4 लोगो की बातो में आकर ,
4 दिन की ज़िंदगी खराब करना
ये नासमझी है आपकी।
ज़माने पर नज़र रखने से अच्छा है ,
खुद की खबर रखना।
nice whatsapp status messages | beautiful whatsapp status on life
वक़्त इतना भी सख्त नहीं ,
आपकी हिम्मत ही कुछ ज़्यादा कमज़ोर है।
जिनके मन में भक्ति रहती है ,
उनके होठो पर हमेशा हसी रहती है