Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of hindi thoughts . I hope , you will like this hindi thoughts post. Send your love ones hindi thoughts with Hd Images
hindi thougths | hindi thoughts for students
माचिस की तीलिया सिखा देती है ,
कि कैसे खुद जलके
दूसरो को रोशन किया जाता है।
जो हाथ सेवा के लिए उठते है ,
उनसे सुन्दर कुछ नहीं है।
hindi thoughts motivational | hindi thoughts life
कदमो को अपने कुछ ऐसा बनाए ,
कि अकेले भी चल ले
और महफ़िल में भी ना घबराए।
आप मेहनत ऐसे करे
जैसे सब आप पर निर्भर है ,
मगर मंज़िल की परवाह ऐसे छोड़ दे
जैसे सब नसीब पर निर्भर है।
hindi thoughts for students school assembly | hindi thoughts for students small
बाद में कुछ नहीं है यहाँ ,
जो है अभी इसी पल में है।
खाली झोली कभी नहीं देगा ,
अगर सब कुछ नहीं देगा
तो ये वक़्त सबक ज़रूर देगा।
hindi thoughts for students in hindi | hindi thoughts for school assembly in hindi
इतनी तो गुंजाईश होती ही है ,
कि आज चलने पर इंसान
आज ही नहीं पहुंचा करता।
वक़्त ने सबको बड़ा किया है ,
अब बारी आपकी है बड़ा वक़्त ;लाने की।
easy hindi thoughts for school assembly | hindi thoughts in school assembly
ज़िंदगी अगर आपकी ना माने
,तो आप ज़िंदगी की मान ले
सफर आसान हो जाएगा।
बस इतने चलने में ही थक गए ,
अभी तो ज़िंदगी दौड़ा-दौड़ा कर इम्तिहान लेगी।
good thoughts in hindi for school students | good thoughts in hindi for school assembly
विश्वास तले चलते रहोगे ,
जीत हाथो में ज़रूर आएगी।
ज़िंदगी जीने के लिए मिलती है ,
लोग इसे मरते-मरते गुज़ार देते है।
hindi quotes motivational | hindi quotes motivational status
मन जितना ईश्वर से जुड़ा रहेगा ,
नाता जीवन का भी आपसे बना रहेगा।
इतनी तो ज़िंदगी बुरी नहीं है ,
कि जीना तो दूर
आप इसकी तरफ देखना तक पसंद नहीं करते।
Read Best Shayari on Life
hindi motivational quotes one line | hindi motivational thoughts life
hindi thoughts on life status | hindi thoughts on life for students
कच्चा मन है तभी दुखो में फस रहा है ,
जब पक्का हो जाएगा खुद-ब-खुद निकल आएगा।
ज़िंदगी से किसी चीज़ की चाहत बुरी नहीं है ,
सताता तो आपको उस चाहत का ना पूरा होना है।
hindi thoughts related to life | hindi thoughts short mein
hindi short thoughts for students | hindi short thoughts for school assembly
मन को शांत कर लीजिये ,
जीवन सुकून से भर जाएगा।
झाड़ू लगाते रहा करो मन के विचारो पर ,
दुनियावालो को इसे गन्दा करना
बड़े अच्छे से आता है।
hindi short thoughts for school assembly | best hindi thoughts for school assembly
मददगार बनो ,
बजाय तलबगार बनने के।
आपकी चाहते ज़िंदगी कितनी पूरी कर दे ,
देखना ! आपका मांगना फिर भी ना जाएगा।