20+ Deep Spiritual Thoughts [2021] | Best spiritual thoughts in hindi
Spiritual Thoughts | Spiritual Thoughts in Hindi
हर पल खुश रहने के लिए ,
इस पल में खुश रहना ज़्यादा ज़रूरी है।
भगवान पर सब छोड़ देने से ,
गम भी उन्ही के हो जाते है।
Spiritual Thoughts in Hindi | Spiritual Thoughts about life
दुःख तब बड़े लगते है ,
जब आपकी सोच छोटी हो जाती है।
काटे ज़्यादा सख्त तब लगते है ,
जब आप ज़्यादा कोमल रहते है।
Good spiritual thoughts in hindi | Best spiritual thoughts in hindi
फितरत तुम्हारी नहीं ,
नीयत इस दुनिया की ही खराब है।
सिर्फ सांसे ही नहीं ,
ज़िंदगी भी चलती रहनी चाहिए।
Best spiritual thoughts in hindi | spiritual thoughts of the day in hindi
जिसका मन इस दुनिया का गुलाम नहीं होता ,
वो इंसान आज़ादी से जीता है।
फालतू के लोग यहाँ कदम-कदम पर मिलेंगे ,
आप अपना कीमती दिमाग मत खराब करना।
Deep Spiritual Thoughts | Short Spiritual Thoughts
किसी की चाहत ना मिलने पर ,
आपको राहत ना मिलना
आपकी गुलामी की निशानी है।
आप हाथ ही नहीं लगाओगे ,
तो ज़िंदगी तो युही बेकार पड़ी रहेंगी।
Spiritual Thoughts for the day | Spiritual Thoughts for today
आजकल जीने के लिए
ऑक्सीजन से ज़्यादा ,
हिम्मत की ज़रूरत होती है।
किसने कहा कि आपको कोई नहीं देख रहा ,
भगवान के कटघरे में आप हर पल है।
Best spiritual thoughts in hindi | spiritual thoughts of the day in hindi
अपनी ज़िंदगी की दौड़ में ,
आप बस खुदको पीछे छोड़ने का सोचे
ना की औरो को।
सोच में उपरवाले को रखोगे ,
तो ज़मीनवालो से मोच कभी नहीं लगेगी।
Read Best Shayari on Life
Deep Spiritual Thoughts | Short Spiritual Thoughts
जब साँसे इस वक़्त के साथ चल रही है ,
तो आप क्यू बीते वक़्त में हो।
चाहे ज़िंदगी गम देने के लिए ज़िद्दी हो जाये ,
मगर आपका फैसला मुस्कुराने का ही हो।
Spiritual Thoughts for the day | Spiritual Thoughts for today
सूरज इतना तो दूर नहीं था
,
कि आप चाँद तक ही रुक गए।
ख्याल सपनो को छोड़ने के बार-बार आएँगे ,
मगर आपका ध्यान फिर भी मंज़िल पर होना चाहिए।
Best spiritual thoughts in hindi | spiritual thoughts of the day in hindi
ज़ख्म इतना भी गहरा नहीं ,
कि आपका चेहरा उदास कर दे।
ज़िंदगी अगर निम्बू दे ,
तो आप उसका शरबत बना ले