Latest Shayari | इतना वक़्त गुज़र | Latest Shayari in Hindi
इतना वक़्त गुज़र
गया तुम बिन,
     अब नहीं रहा जाता
दर्द इतना सह
लिया कि,
************
मन करता है 
लौट जाऊ उनके पास ,
जहां मेरा खुदा बसता है। 
****** 
शायद उनसे रिश्ता 
बहुत गहरा बन गया था ,
तभी तो उनकी जुदाई 
दिल चीर रही है मेरा।
Latest Shayari | इतना तो पता है कि | Latest Shayari in Hindi
*********
आये तो बड़ी ख़ामोशी के साथ थे,
अब गए हो तो दिल में
कोहराम-सा मच गया है। 
********* 
उन दोनों नैनों ने ,
कुछ ऐसा जादू किया है ,
मुझमे से मुझे लेकर 
खुद को दे दिया है। 
Read Best Thought in Hindi
Latest Shayari | दर्द सहने की | Latest Shayari in Hindi
दर्द सहने की
आदत है हो गयी,
पर मुझे मेरी 
इस आदत को बदलना
है
इसलिए मुझे तुम्हारे
साथ चलना है .
************
कैसे भुलाए उन्हें 
बखूबी जानता है दिल जिन्हे। 
 ********
कसमे- वादे बेगाने से हो गए है,
जब से वो हमारी
 ज़िन्दगी में से खो गए है  
Latest Himmat Shayari | ना तुम्हे सदियों से | Latest Shayari in Hindi
ना तुम्हे
सदियों से देखा,
ना तुम्हे
सदियों से सुना 
दिल में प्यार
वही की वही है,
इसलिए मैंने तुम्हे
अपना हमसफ़र है
चुना .
********
इन तकलीफों को देखकर 
उदास क्यू होते हो 
बहुत कुछ तो है आपके पास 
फिर किसलिए रोते हो। 
********** 
मुस्कुराओ हमेशा 
क्यूंकि एक ना एक दिन 
हर मुश्किल को 
खत्म हो ही जाना है।
Latest Shayari | नज़र से
बेशक | Latest Shayari in Hindi
नज़र से बेशक दूर
हो,
मगर दिल के पहले
भी पास थे
और दिल के आज भी
पास हो.
**********
जीत की ये आदत है 
कि खुद मिलने से पहले 
हार से मिलवाती है। 
 **********
इंसान की चाहत खत्म ही नहीं होती,
चाहे हीरा ही उसके पास क्यों ना हो 
फिर भी किसी ख़ज़ाने की 
तलाश में ज़रूर रहता है  . 
Latest Shayari | तुझे रब से | Latest Shayari in Hindi
तुझे रब से
माँगा है,
शायद रब कोई महर
करे.
तू लौट कर वापिस
आये,
ऐसी कोई सहर
करे.
*****
क्यू डरते  हो मोड़ से ,
मोड़ के बाद रोड आना लाज़मी है।  
********** 
उनके होने पर वक़्त भागता था ,
और अब डगमगा के चलता है।Latest Shayari | हर रोज़ बनते है | Latest Shayari in Hindi
हर रोज़ बनते है,
हर रोज़ बिगड़ते
है
जब याद तेरी आने
लगे,
तो जज़्बात नहीं
सँभलते है.
************
हद  चाहत की बस इतनी-सी है ,
कि अगर तुम्हे खो दिया 
तो अपनी साँसे भी खो देंगे। 
 **********
कसमे खाने में अब मत करो देरी ,
कह दो ना तुम हमेशा रहोगी मेरी।Read Best Thought in Hindi
Latest Shayari | कभी-कभी ज्यादा | Latest Shayari in Hindi
कभी-कभी ज्यादा
प्यार भी,
देता है नुक्सान
अच्छे-खासे
जिन्दा इंसान को,
पहुंचा देता है शमशान Read Best Thought in Hindi
**************
वो हर एक लम्हा अजीब है ,
जो की तेरे ना करीब है। 
*********** 
जहा उनके साथ से 
मुकम्मल हो जाता हु ,
वही उनकी कमी 
मुझे अधूरा कर देती है। 
Read Best Thought in Hindi
Latest Shayari | मौत तो एक बार | Latest Shayari in Hindi
मौत तो एक बार
मारती है,
मगर तुम्हारा
प्यार है कि-
पल-पल मुझे
मारता है .
********
उन्होंने अपनी पलकों को कुछ इस तरह 
मुझ पर बिछाया है ,
कि मेरे हर बुरे साये को 
उन्होंने दूर भगाया है। 
********* 
वो हमारे हमनवा कब हवा हुए 
पता ही नहीं चला 
Latest Shayari | जब देखकर वो मुझे | Latest Shayari in Hindi
जब देखकर वो
मुझे ,
अपनी निगाह
झुकाते है .
ऐसा करके वो
..!!
मेरा दिल ले
जाते है     
************
रात तो हमेशा से ही काली थी ,
उनके जाने से मेरे
 दिन भी काले हो गए।