Read Best Thought in Hindi
Heart Touching Shayari | काश मैं होता
ज़रा-सी धुप
निकली है मेरे आँगन में ,
लगता है जंग
बादलो से,
सूरज जीत गया है।
********
बड़ी गहराई
से छू लिया उन्होंने दिल
अब अनछुआ
नहीं हो रहा ,
है ये मुश्किल।
Heart Touching Shayari | सिर्फ तुम्हे ही चाहता हू
नींद भी गवाई
और पैर भी
जलाये
यु ही नहीं
वो
अपना ख्वाब
सच कर पाए
**********
वो फैसला
सुनाने आये थे
क्या पता
था कि फासला देकर जाएंगे।
Heart Touching Shayari | बिना किसी मतलब के
रिश्तों को
ज़िंदा रखने के लिए
उनके लिए
निकाला गया वक़्त
साँसों का
काम करता है।
********
कल की ही बात है कि
उनके ख्याल
से मुस्कुरा देते थे ,
मगर अब उनका
सामना भी
चेहरे पे
शिकन तक नहीं लाता।
Heart Touching Shayari | मेरे 2 ही सपने है
अक्सर ऐसा
होता है कि
मैं अक्सर
रोता हु।
********
रिश्तो में
अगर स्पर्धा रखोगे ,
तो जीतोगे
तो कुछ नहीं
मगर बेहतरीन
रिश्तो को गवा दोगे।
Heart Touching Shayari | मेरा यार तो पत्थर
मुलाक़ातों
में ना सही
ख्यालों में
ही मिल लो
तुम्हे हमसे
मोहब्बत है या नहीं
हम वही परख
लेंगे।
*********
जो हुआ अच्छा
हुआ
पर तुम मिलते
ही ना,
तो ज़्यादा
अच्छा होता।
Heart Touching Shayari | कभी रो कर मुस्कुराते है
अगर दिल की
सुनी है आपने
तभी ज़िन्दगी
जी है आपने।
*********
ख्वाहिशों
में ऐसे अटके कि
जब निकले
बाहर
तो ज़िन्दगी
निकल गयी।
Heart Touching Shayari | कैसे मिटाऊ तुम्हारे
बदले वो खुद
है
मगर पहचानने
से हमेँ इंकार करते है।
********
समझदार तो
खामोश ही रहते है
बड़बड़ाना तो
मूर्खों की निशानी है।Read Best Thought in Hindi
Heart Touching Shayari | तुम्हारी बदनामी का डर है
इस दुनिया
के लोग कुछ ऐसे है
कि आज आपको
हलाल करेंगे
तो कल कमाल
कहेंगे।
*********
जैसे-जैसे
रिश्ते पुराने हो रहे है
उतने ही ये
बेगाने हो रहे है।
Heart Touching Shayari | मैंने नहीं था
मैंने नहीं था—
कभी किसी से
प्यार किया
एक तू ही था,
जिसे पहली बार
अपना दिल दिया.
**********
हमारा रिश्ता
हम दोनों से है
तो बीच में
ये अहम् कहा से आ गया।
Heart Touching Shayari | पहले
प्यार का असर
पहले प्यार का
असर है बहुत गहरा,
दिल में प्यार
है वही की वही
बेशक बहुत वक़्त है जा गुज़रा.*********
रिश्ते नाजुक ही निकले
थोड़ी-सी हवा क्या चली -
उड़ गये बेचारे !!