नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका आपके
अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है twoLineShayari.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Shayari on Life in
Hindi का एक बहुत ही उम्दा
और बेहतरीन कलेक्शन जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भर जाएंगे और ज़िंदगी को जीने की एक नई
दिशा मिल जाएंगी। दोस्तों ज़िंदगी में उतार चढाव लगते रहते है तो इसका मतलब ये नहीं
कि हम वक़्त की मुश्किलों से घबरा जाये और खुश रहना ही छोड़ दे ,
हमे हर हाल में खुश
रहने की कोशिश करनी है और जो चाहिए -जो हमारा लक्ष्य है उसके लिए लगातार कोशिश
करते रहना है। बस यही बाते
Shayari on Life in Hindi का ये पोस्ट समझाता है। अगर आपको Shayari on Life in
Hindi पोस्ट पसंद आये तो
अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने
ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप
नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels
पे क्लिक करके
पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद
ये भी ज़रूर पढ़े :
Awesome two line shayari in hindi
Good morning thoughts in hindi
Shayari on Life in Hindi
मत सोचो कि आज क्या
करना है ,
अगर बनना है कुछ
जिंदगी में –
तो लक्ष्य चलने का
पक्का करना है
जिंदगी है साहब चलते
रहना है ,
दलदल हो या बुरा वक़्त
–
हमेशा खिलते रहना है
कोशिश करते रहोगे ,
देखना मुकाम आ जाएगा
तू वक़्त को अपना बना
,
वक़्त परिणामो का
इनाम ले आएगा
खुद पर भरोसा , खुद
पर ऐतबार करना होता है
इरादे जब तक मजबूत
ना हुआ करते है
ज़ाहिर है फासला
मंजिलो से रहा करता है
ये भी पढ़े : Motivation hindi status
Shayari on Life in Hindi Gulzar
इस तरह से चलिए कि
राहे अजनबी ना रह
जाये
इस तरह से खिलिये कि
अंधेरो में भी
सुनहरी धूप नजर आये
वक़्त बस हिम्मते
आजमाना आता है,
हमे आपको लगता है कि
कमजोर करने आता है
किस्मत भी साथ उन्ही
का देती है ,
मेहनत जो करना सीख
जाते है
ये जो उम्र के पडाव
होते है ,
ये बस पडाव होते है –
इनसे ना जीवन के
बारे में –
पता लगता है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
खुशिया कभी खत्म ना होती है ,
मुस्कुराना हम और आप
ही बंद कर दिया करते है
जो अपने कदमो का
हुनर जान ज़ाते है ,
उन्हें वक़्त के
हालात परेशान करना बंद कर दिया करते है
बिखर जाएँगे अगर हौसले
,
फासले जिंदगी से बढ़
जाएँगे
ये वक़्त की धूप छाव
तो चलती रहेगी ,
आगे बढने वालो को ना
कांटे चुभ पाएँगे
उड़ान भरना आसान ही
है ,
बस पंखो में जान
भरना इन्सान को मुश्किल लगता है
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Shayari on Life in Hindi two Lines
दौलत मन की ,
जब तक अपनाई ना जाती
है
इन्सान की खुशियों
की फकीरी कहा
मिटा करती है
हर किसी के पास 24
घंटे ही होते है ,
फर्क इतना है कि –
कही कुछ करने के ज़ज्बे
ज्यादा होते है
तो कही कमी होते है
रास्ते बनाने से ही
बनते है ,
आगे ठोकरों के ही –
मुकाम दिखा करते है
Shayari on Life Struggle in Hindi
जिंदगी तो हमेशा एक जैसी ही रहती
है ,
रुकावटे तो ये मन के
गड्ढे लाया करते है
**
खिलौना नहीं , खिलाडी
हो जाना है
अपनी जिंदगी की
खुशियों को बचाने का –
सिपाही हो जाना है
**
इरादों में ताकत हो
तो ,
कमजोर ना मंजिल पड़ा
करती है
उदासिया भी वहा ढला
करती है ,
जहा हर दिन उमीदे
उगा करती है
**
अगर यकीन है कुछ
करने का ,
तो जो चाहिए मिल
जाएगा
अगर लाचारी है जिंदगी
जीने की ,
तो कदमो का आगे बढना
मुश्किल हो जाएगा
ये भी पढ़े : Hindi Shayari Inspirational
Shayari on Happy Life in Hindi
हार जाएंगी अगर हिम्मते ,
तो शोर जीत का कैसे
होगा
मुश्किलें तो आती
रहेंगी ,
फिर तू सोने के पानी
से कैसे सोना होगा
**
जिंदगी सवारनी जो
चाहते है ,
वो ना बिखरना
हिम्मतो को देते है
जो हर हाल में जीना
सीख गये है ,
वो है कि तबज्जो रब
की रहमतो को देते है
**
अगर मन वश में है,
तो जीवन मुट्ठी में
है
और जब जीवन मुट्ठी
में है ,
तो खुशिया कोई छूट
नहीं सकती
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
इस्तेमाल वक़्त का ,
हमे कामयाबी दिलाया
करता है
चलना धूप में ही ,
हमे काबिल बनाया
करता है
बादल नाकामी के ,
ओझल हो जाते है
जब बारिश कोशिशो की
,
बरसने लग जाती है
गिले – शिकवो में
क्या रखा है ,
जब सांसे है साथ में
–
फिर कम ज्यादा में
क्या रखा है
4 Line Shayari on Life in Hindi
फ़िक्र है अगर कल की ,
तो आज को जीना फक्र
से ना हो पाएगा
तू अगर बूँद के लिए
तरसता रहेगा ,
ज़ाहिर है फिर समन्दर
कैसे हो पाएगा
सफर में अकेले वही चल
सकते है ,
जो रब को अपना साथी
बना लेते है
4 दिन की जिंदगी है
,
जीने का इंतजाम कर
लीजिये
दुःख जाने में देरी
ना करेंगे
बस जरा वक़्त पे ऐतबार कर लीजिये
ये भी पढ़े : Motivational Shayari in Hindi
2 Line Shayari on Life in Hindi
आपकी चलने की आदत ही ,
असर कांटो का खत्म
कर देगी
ये जो वक़्त की रफ्तार
है ,
ओझल सारी मुसीबतों
को कर देगी
जिंदगी के रवईये तो
बदलते ही रहेंगे ,
मगर जो खुश खुद से
रहा करते है –
वो हर स्थिति में
हंसते रहेंगे
उमंग वो चाबी है ,
जो दरवाजे सारे
उमीदो के खोल देती है
Deep Shayari on Life in Hindi
सफलता उन्ही को मिला करती है ,
जो नाकामी में भी –
मेहनत को छूटने ना
देते है
अगर अंदर साहस है ,
तो तकलीफे कभी
परेशान कर ना सकती है
अगर हौसले बेजोड़ है
,
तो वो हिम्मतो को बेजान
कर ना सकती है
जहा जिंदगी होती है
,
वहा ज़ज्बा भी जीने
का होना चाहिए
खजाना सांसो के होने
से क्या होता है
मालामाल तू हौसलों से भी होना चाहिए
ये भी पढ़े : Best Shayari by Ghalib
Famous Shayari on life in Hindi
इरादों में अगर रौनक है ,
तो जगमगाया वक़्त
करता है
घाव देना अगर किस्मत
को आता है ,
तो तू क्यू मरहम
लगाने से परहेज़ करता है
वो कश्तिया भी जिद
पे आ जाती है ,
जहा नदिया उफान पे
उफान लिया करती है
जिंदगी ख़ुशी में भी
है ,
गम में भी है
बस ज़ज्बा जीने का
होना चाहिए ,
क्यूंकि जिंदगी हर
पल में है
Heart touching shayari on Life in Hindi
बेहतर से बेहतरीन बनने की ,
कोशिश करते जाना है
हाथो में है अगर
इरादे ,
तो कदमो को फासला तय
कर ही जाना है
जो जितना अकेलेपन से
होकर गुज़रा करते है ,
उतना वो खुद को
हिम्मतो से भर लिया करते है
वक़्त को जितना हम वक़्त
दिया करते है ,
उतना वक़्त बनने में
ज्यादा वक़्त ना लगा करता है
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Shayari on Life in Hindi
जब हम चलना छोड़ देते है ,
तभी मोड़ मुश्किलों
के –
आने शुरू हो जाते है
हकीकत फूलो की,
बस इतनी सी हुआ करती
है
कि एक वक़्त बाद –
उन्हें मुरझा ही
जाना होता है
ज़ज्बा तुम्हारा चूर
हो रहा है ,
बस तभी जिंदगी का
कुसूर हो रहा है
Shayari on Life in Hindi Gulzar
दिल को जैसे धडकना सिखाया ना जाता
है ,
फिर हमे क्यू जीवन
जीना अपने आप ना आया करता है
जब तक फ़िक्र ज़माने
की रहेगी ,
ज़ाहिर है बेफिक्र जीने
में अटकले ही रहेंगी
मंजूर नहीं अगर हार
,
तो जीतना भी मुश्किल
रहेगा
रब अगर अंतर में ना
बस्ता है ,
ज़ाहिर है मन हलचल
में रहेगा
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Shayari on Life in Hindi 2 Line
तू इतना काबिल है ,
कि कुछ भी कर सकता
है
चाहे तो बन जाये
राहगीर –
या परिंदा बन उड़
सकता है
खुश रहना वो आदत है
,
जो इन्सान की जिंदगी
में से –
दुखो की कमी कर देती
है
जैसा जिसका मन हो
गया है ,
वैसा उसका जीवन हो
गया है
वहा कम में भी सब हो
गया है ,
साथी जिसका वो रब हो
गया है
Shayari on Life in Hindi two Lines
जो झुकना सीख जाते है ,
वो कहा अकडा करते है
अंदर जिनके जिंदगी
से प्यार है ,
वो ना हालातो से झगड़ा
किया करते है
ये जो बुरे वक़्त का
दौर होता है ,
यही हमे अच्छे वक़्त
की ओर ले जाया करता है
डूबता वही है जिंदगी
में ,
जो तैरना ना जानता
हो
वैसे ही जिंदगी से
तंग वही हुआ करता है
जो जिंदगी में खुश
रहना ना जानता हो
ये भी पढ़े : Motivation hindi status
Shayari on Life Struggle in Hindi
परेशानियों का कारण तू अपनी
किस्मत को देता है ,
तू ही अंदर से कमजोर
है –
ये ना नज़र में आया
करता है
**
किसी को डर है भगवान
का ,
तो किसी को भरोसा है
भगवान का
बस भरोसा करने वाले –
खुश नजर आते है
और डरे रहने वाले –जिंदगी
ना जी पाते है
**
जिंदगी में दिन ना
होते है ,
बल्कि हर दिन में
जिंदगी हुआ करती है
Shayari on Happy Life in Hindi
जहा हिम्मत दम तोड़ हुआ करती है ,
वहा मुसीबतों की
गांठे खुल जाया करती है
**
समय बहुत कुछ सिखा
देता है ,
चाहे ठोकरे कितनी ही
परेशान करे –
दुःख में भी खुशियों
का आइना दिखा देता है
**
जीवन इसमें नहीं कि
,
आपके पास सब है
बल्कि इसमें है कि
कुछ ना भी हो तो भी आप
खुश है
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
कल क्या होगा , कौन जानता है
जीता वही है जो –
आज को अपना मानता है
जो उम्मीद खुद से
लगाये रखते है ,
वो अन्धेरो में भी –
उजला करते है
जरूरत खुश रहने की
होती है ,
और इन्सान है कि –
हसरतो को अपनी जरूरत
समझ बैठता है
4 Line Shayari on Life in Hindi
नारजगी जिंदगी की वहा बनी रहती है
,
जिन्हें खुद से खुश
रहना ना आता है
कमी खुशियों की वही
नजर आती है ,
दवाब जिन्हें वक़्त
के सहना ना आता है
जो मिला है , उसका
धन्यवाद करना है
और जो छूट गया है
पीछे , उसे ना ज्यादा याद करना है
उम्मीद और विश्वास ,
वो दीये होते है
जो बुझ जाते है –
अँधेरे में इन्सान
का अस्तित्व कर जाते है
ये भी पढ़े : Hindi Shayari Inspirational
2 Line Shayari on Life in Hindi
जूनून में वो ताकत होती है ,
कि हमे बुरे वक़्त
में भी हमे –
जीना सिखा देती है
ख़ुशी गम जिंदगी में
चलते रहते है ,
फिर उनपर रुकना क्यू
है
मोड़ो का काम है हमे
पक्के करना ,
चलते चलते फिर मुड़ना
क्यू है
समेटना छोटी छोटी
खुशियों को है ,
ना की बिखरना –
बड़ी बड़ी इच्छाओ से
है
Deep Shayari on Life in Hindi
कठिनाइयों का आना कभी कम ना हो
पाया है ,
जो समेटे रखता है
हिम्मते अपने अंदर ,
हुकूमत वही इस जीवन
पे करता आया है
हंसते रहा करो ,
उदास होने में रखा
क्या है
सुख बस उसका है ,
जिसने गमो में भी
खुशियों का मज़ा चखा है
जिंदगी कभी ठहरा ना
करती है ,
ये चलते रहने का नाम
है
मंजिले हासिल हो
जाएंगी ,
क्यूंकि कदम ठोकर
खाकर भी सम्भलते रहने का नाम है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari in Hindi
Famous Shayari on life in Hindi
जो चोट खाकर भी चल रहे है ,
उनके ही रंग हिम्मत
के पक्के निकल रहे है
दौड़ खुद से लगाना ही
,
हमे विजेता बनाता है
अँधेरे से घिरना ही
,
हमे सुनहरा बनाता है
जीयो तो लाजवाब है जिंदगी ,
और सोचो तो एक ख्वाब
है जिंदगी
Heart touching shayari on Life in Hindi
अच्छी नींद अच्छे बिस्तर से नही
आती है ,
बल्कि हमारे आपके
अच्छे कर्मो से आती है
हर आहट पे , दिक्कते
है
मगर कदम वो रुकते
नही –
अंदर जिनके हिम्मते
है
समन्दर जैसा जूनून
लाना है ,
लहरे गमो की चाहे
कितनी ही आये –
शौक से बहने का
सुकून लाना है
ये भी पढ़े : Best Shayari by Ghalib
Shayari on Life in Hindi
हालातो का शुक्रिया बस वही कर
सकता है ,
जो बेबस ना अपनी
जिंदगी से रहा करता है
खुद को पढने की आदत
बनानी है ,
कैसी भी हो किस्मत –
खुशिया उसपे लिखती
जानी है
वक़्त का जोर जब चला
करता है ,
इन्सान खुद ब खुद
मजबूर से मजबूत हो जाया करता है
Shayari on Life in Hindi Gulzar
गुरूर करने वाले ,
मिटटी में मिल गये
और शुक्र करने वाले
,
उसी मिटटी में खिले
खिले हो गये
रह काँटों के बीच
में ,
दर्द की चुभन खत्म
हो जाएगी
अंदर अपने ताकतों को
बढा ,
मुसीबते अपने आप हज़म
हो जाएगी
खतरा दौड़ने में नही
है ,
जोखिम रुकने में है
परेशां हालात ना
किया करते है ,
बल्कि गमो से जुड़ने
में है
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Shayari on Life in Hindi 2 Line
जब तक जीवन से वफ़ा ना होगी ,
ज़ाहिर है उसकी
स्थितिया भी धोखा ही देती रहेंगी
जहा ख़ुशी की कमी ना
होती है ,
बस उसी जिंदगी में
कामयाबी होती है
अगर नीयत अच्छी है ,
तो नीयति भी बेहतरीन
हो जाती है
जहा मुस्कुराने की चाह
है ,
वही जिंदगी संगीत हो
जाती है
Shayari on Life in Hindi two Lines
फिसलता वही है ,
जो चलना जानता है
उसकी खुशिया कही ना
जाती है ,
जो हर समा को बदलना
जनता है
**
छोटी छोटी खुशिया ही
,
जीना जिंदगी सिखाती
है
ये हसरते तो जिंदगी
की ,
बोझ खुशियों पे बढा
दिया करती है
**
मुश्किल कुछ नहीं
है,
इरादा बस करने का
होना चाहिए
खिलाडी भी बना देती
है किस्मत ,
बस खेलने का तजुर्बा
होना चाहिए
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Shayari on Life Struggle in Hindi
मुट्ठी में हौसले लिए ,
रफ्तार कदमो की
बढाते रहना है
उम्र जीवन की अभी
बहुत है ,
रिश्ता हर दिन से
बनाते रहना है
**
ये जो वक़्त की पढाई
होती है ,
हमे कमजोर से काबिल
बना ही दिया करती है
**
मुकाम उनको ही मिलता
है ,
जहा राह मेहनत की – परेशां
ना किया करती है
जितना इन्सान संघर्ष
में तपता है ,
Shayari on Happy Life in Hindi
खराबी मन की ,
हमारी जिंदगी लाचार
कर देती है
उलझे रहना हमेशा
मुश्किलों में ,
हमारी हिम्मतो को
बीमार कर देती है
**
जहा रब है ,
वहा कुछ ना होते हुए
भी सब है
और जहा रब नहीं है
वहा सब होते हुए भी
कुछ नहीं है
ये भी पढ़े : Motivation hindi status
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
कल की फ़िक्र में आज को क्यूँ
बर्बाद करना है ,
जब जीवन आज में है
फिर –
किस चीज़ को याद करना
है
चारो ओर अगर अंधेरा
है,
तो फिर भी घबराना
क्यू है
हिम्मते हर दिन करनी
है,
फिर मुश्किलो से हार
जाना क्यू है
जीवन अगर चार दिन का
है,
तो कठिनाइया 2 दिन की मेहमान है
इतना तू क्यू सोचता
है,
सुख बस उसका है- जो
मन से नादान है
4 Line Shayari on Life in Hindi
खिलाड़ी है अगर तू,
तो खेल वक़्त का समझ
मे आ जाएगा
और अगर खिलोना है तू,
जीवन तुझे मात देने
में माहिर हो जाएगा
ये जो ज़ख्म है वक़्त
के,
यही एक दिन मरहम है
वक़्त के
शांति मन की लगा
करती है,
तब जाके शोर गमो का-
ज़िन्दगी में से निकला करता है
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
2 Line Shayari on Life in Hindi
हर तरफ भगवान है,
अंदर झांकता नही-
तभी तो परेशान है
सफर ज़िन्दगी का करना
आना चाहिये,
क्यूंकि चलने वाले
ही मुसाफिर हुआ करते है
इम्तिहान ज़िन्दगी के
कभी खत्म ना होते है,
फिर हम क्यू परिणामो
से डरे रहते है
Deep Shayari on Life in Hindi
कसक है अगर जीने की,
तो कसर ना फिर जीने
में रहेगी
और अगर मुश्किल है
सफर तय करना,
मुमकिन कभी ना
मन्ज़िले रहेंगी
जब गमो में से खुशबू
आने लग जाती है,
तभी ज़िंदगी खुशनुमा
बन जाती है
लाख है अगर दिक्कते,
तो लाखों हिम्मते
करने से क्यू कतराना है
जो हालातो को मुट्ठी
में कर लेते है,
उन्हें शौक से आता
-मुश्किलो को उंगली पे नचाना है
ये भी पढ़े : Hindi Shayari Inspirational
Famous Shayari on life in Hindi
चिंता में रहनेवाला,
कभी खुलकर जी ना
पाता है
जो रब के चिंतन को
अपना बनाता है,
वो ना धोखा अपनी
खुशियो से खाता है
जब वार वक़्त के
हथोड़े के पड़ा करते है,
कन्धे हमारे आपके
मजबूत होके निकला करते है
कांटे है अगर,
तो फूल चुन लो
ज़माना चाहे कितना ही
अपनी ओर खींचे,
फिर भी अपनी सुन लो
Heart touching shayari on Life in Hindi
ये जो खुशियो की
सिंचाई होती है,
उतना ही उससे खेती
ज़िंदगी की हरी भरी होती है
दास्तान कामयाबी की
अपने आप बन जाती है,
जब कलम कोशिशो की
लिखती चली जाती है
बेरुखी वक़्त की,
हमे लाचार ना करेगी
बल्कि हिम्मते जितनी
पक्की होंगी,
उतना हमे जीने के
लिए तैयार करेगी
ये भी पढ़े : Motivational Shayari in Hindi
Shayari on Life in Hindi
ये जो खुशि-गम का सफर होता है,
इससे ही रास्ता
किस्मत का पूरा होता है
वक़्त कब बदल जाए,
कौन जानता है
मगर जो एक जैसा रहता
है,
उसपर कहा किसी वक़्त
का फर्क पड़ा करता है
ज़िन्दगी जितना जी
जाती है,
उतना आसान बनती चली
जाती है
Shayari on Life in Hindi Gulzar
चार दिन की ज़िंदगी है,
खुशियो को चुन लेना
है
राहे गमों की चाहे
कितना ही भटकाए,
फिर भी हिम्मत संग
लिए आगे बढ़ते रहना है
इत्मिनान से सब
तकलीफें दूर हो जाएंगी,
तू चल तो सही-
मुलाक़ात मंज़िलो से हो जाएगी
जब तक मन के अंदर
ज़माना रहेगा,
ज़ाहिर है ज़माने में
रहने में मन ना लगेगा
ये भी पढ़े : Best Shayari by Ghalib
Shayari on Life in Hindi 2 Line
मत सोचो कि बाहर क्या हो रहा है,
ख्याल ये करो कि
हमारे आपके अंदर क्या चल रहा है
यारी जब तक खुदसे ना
की जाएगी,
ज़ाहिर है नाता
ज़िन्दगी से टूटता ही नज़र आएगा
ये जो वक़्त की
आंधिया चला करती है,
उजाडने से ज़्यादा
हमे बसाने का काम किया करती है
Shayari on Life in Hindi two Lines
कष्ट है अगर ज़िंदगी मे,
तो कठोर हो जाना है
जब तक रफ्तार ना
बढ़ेगी,
ज़ाहिर है ठोकरो का
बीच मे आना है
**
उम्मीदे साथ रख,
उदासियाँ छुड़ा देनी
है
चोट भी वहां मरहम हो
जाएगी,
बस हंसती अपनी मजबूत
बना लेनी है
**
आदते जो चलने की बना
लेते है,
वो हर दिन सूरज सा
उगा करते है
Shayari on Life Struggle in Hindi
हिम्मत है अगर साथ मे,
तो पीछे ना मुसीबते
आएंगी
साथ में अगर रब है,
तो मैदान -ए- ज़िंदगी
मे जीत तेरी हो जाएगी
**
खुशियो का मुकाम बस
आने ही वाला है,
ये वक़्त थोड़ी ना हर
वक़्त सताने वाला है
**
तू कल को देख रहा है,
तभी आज है कि-
नज़र से हट रहा है
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Shayari on Happy Life in Hindi
बेबुनियाद नही होते
फैसले किस्मत के,
तुमने कुछ गलत किया
था-
तभी कुछ गलत हो रहा
है
**
धूप का मज़ा वही ले
सकता है,
जो कठोर अंदर से रहता
है
**
मजबूती मन की,
इंसान को मजबूर ना
रहने देती है
दोस्ती रब से,
हमे आपको खुशियो से
दूर ना रहने देती है
Shayari Zindagi ki on Life in Hindi
मैल जब तक मन के धुला ना करते है,
कहा सुख जीवन में
नज़र आया करता है
जो मालिक है अपनी
ज़िंदगी के,
वो ना इसकी किश्त
भरते है
जो जुनून साथ मे
रखते है,
उनके जीवन के रंग
सुकून से होके गुज़रा करते है
अच्छा वक्त कोई
मेहमान नही है,
जो कुछ पल के लिए ही
आता है
तू ही सोना ना बन
पाता है,
इसलिए खुशियो का
पानी चढाता है
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
4 Line Shayari on Life in Hindi
मेहनत जो ज़बरदस्त किया करते है,
उनहे मुकाम भी
जबरदस्त ही मिला करता है
छोटी सी है जिंदगी,
हंसकर गुज़ार लेनी है
धूप चाहे कितना ही
सताए,
आदत राहगीर सी चलने
वाली बनाये रखनी है
ये किस्मत के जो मोड़
होते है,
यही क़ाबिलियत हमारे
कदमो की बढ़ाया करते है
2 Line Shayari on Life in Hindi
जो सहारे है रब के,
वो किनारे है सब से
और जो सहारे है सब
के,
वो है लाचार अपनी
ज़िंदगी से
वो कांटे भी फूल बन
जाते है,
जहा जीने के उसूल बन
जाते है
ज़िन्दगी वही जो आज
में जी जाती है,
कल कल करने वाले की
तो-
बिना जीये ही
ज़िन्दगी निकल जाती है
ये भी पढ़े : Motivation hindi status
Deep Shayari on Life in Hindi
ये जो समय के बदलाव होते है,
चाह हमारी क्यू जीने
की बदल दिया करते है
समंदर की एक अच्छी
आदत है,
जितना गहरा है-
उतना ही लहरो के आने
से दुखी ना होता है
जिन्हें गम घेर बैठे
है,
वो तूफान हिम्मतों
का -
अपने अंदर लिए बैठे
है
Famous Shayari on life in Hindi
कुछ ऐसा करने का
इरादा करना है,
कि गमो में भी-
खुशियों से दोस्ताना
करना है
ज़रूरत 2 मुट्ठी की है,
तू आसमान की
ख्वाहिशे करता है
जीना इस पल को होता
है,
तू है कि तैयारी कल
की करता है
कड़वे नही होते है,
फैसले ज़िन्दगी के
वो अलग बात है कि-
ज़ायका हमारा ही खराब
रहता है
ये भी पढ़े : Daily Thoughts in Hindi
Heart touching shayari on Life in Hindi
तू ही हमसफ़र , तू ही हमराही है
जहा दौलत मेहनत की
है-
उसने ही अपनी ज़िंदगी
बनाई है
खूबसूरत है जिंदगी
बस जीनी आनी चाहिए ,
मौसम चाहे जैसा भी
हो –
यारी हर वक़्त की
निभानी आनी चाहिए
अगर मगर में क्या
रखा है ,
जब जीवन इस पल में
है –
तो कल में क्या रखा
है
Shayari on Life in Hindi
हम कल की सोच ,
आज को भूल जाते है
तलाशिया ना अच्छे
वक़्त की लेते है ,
तभी बुरे वक़्त से
धोखा खा जाते है
मुकद्दर में जितने
गम आने है ,
आकर ही रहेंगे
ये अँधेरे उजालो में
–
एक दिन तब्दील होकर
ही रहेंगे
अगर हौसला जिंदा है
,
तो मात ना मुश्किलों
की हो पाएगी
ये भी पढ़े : Hindi Shayari Inspirational
Shayari on Life in Hindi Gulzar
जिंदगी में दिन ना
होते है ,
बल्कि हर दिन में
जिंदगी होती है
खुशकिस्मत साहब वही
है ,
जिसकी किस्मत में
ख़ुशी हो या ना हो –
फिर भी वो मगन रहा करता
है
जो अपनी चमक से चमका
करते है ,
उन्हें ना अँधेरे
वक़्त के परेशान किया करते है
Shayari on Life in Hindi 2 Line
हसीन है जिंदगी ,
बस नजर देखने वाली
होती है
जीवन तो खुशनुमा है
,
शक्सियत तेरी ही खुश
रहने वाली ना होती है
जहा इच्छाओ का
बोलबाला हुआ करता है ,
वहा जिंदगी को खामोश
ही होना पड़ता है
जिद है अगर जीने की
,
तो चल हार की एक ना
पाएगी
ये जो खुश रहने की
इच्छा है ,
दरकारे और मिटाती
जाएगी
ये भी पढ़े : Motivational Shayari in Hindi
Shayari on Life in Hindi two Lines
ये जो मुसीबतों की
दलदल होती हैं ,
इसमें ही इन्सान की
हिम्मते खिला करती है
शुरुआत सफर की कुछ
ऐसी होनी चाहिए ,
कि मंजिले मिले ना
मिले –
मगर माहिर चलने में
हो जाना चाहिए
उमंग में इतनी ताकत
होती है ,
कि कमजोर मुश्किलों
को करने का –
काम कर देती है
Shayari on Life Struggle in Hindi
संघर्ष के रास्ते
चलकर ही ,
जिंदगी आसान बनती है
कलम जो इरादों की ना
पकड़ते है ,
उनकी कहा सफलता की
गलियों में पहचान बनती है
**
शान्ति जब तक मन में
ना आएगी ,
मुश्किलें जिंदगी
में तूफ़ान ही लाएंगी
ये भी पढ़े : Motivational Shayari in Hindi
Awesome two line shayari in hindi
Good morning thoughts in hindi