ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Rahat Indori Shayari in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Rahat Indori Shayari in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Rahat Indori Shayari in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
मन जब भगवान में रम
जाता है,
इंसान कोयले से हीरा
हो जाता है
**
जो एक बस भगवान के
भरोसे रहते है,
वो लाख सहारो से परहेज़
करते है
**
जिस ज़िन्दगि में रब
शरीक हो जाएंगे,
वहा गम बेदखल हो
जांएगे
*
आप लगातार मेहनत
करेंगे,
ज़ाहिर है सफलता रुक
रुक के मिलेगी
**
खुद पर विश्वास करना
उतना ही ज़रूरी है,
जैसे सांसो के बिना
ज़िन्दगि अधूरी है
*
मन है जो कि अंतर
दिखाता है,
बाकी ज़िन्दगि का
रास्ता तो सीधा सा जाता है
**
जो एक हाथ से ज़माना और
एक हाथ से भगवान को
पकड़ते है,
वो संतुलित जीवन जीया
करते है
**
मुश्किले गिनीचुनी
होती है,
मगर इंसान कि कम
हिम्मते
उनकी तादाद बढ़ा देती
है
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
जो अपने आज से बेईमानी कर रहा है,
उसे ही उसका कल दगा दे रहा है
**
भाग्य लिखना हमारे हाथ
मे नही है,
मगर कोशिशे करना हमारे
हाथ मे ज़रूर है
*
हार तो आपका रास्ता
काटती रहेगी,
आप कब तक अपने कदम
बढ़ाने से परहेज़ करेंगे
**
जो नासमझ है वो दर्द
समझ रहे है,
जो समझदार है
उन्हें पता है कि ये
चुनोतियाँ है
**
जो हर हाल का मज़ा लेता
है,
वो जीवन को आखिरी सांस
तक जीता है
*
जो मन से मजबूत है,
उसपे तन की कमज़ोरी
हावी नही पड़ती
**
आप ज़माने के अंदर
रहिये,
मगर मन के अंदर से मोह
निकालके रहिये
*
जिसके पास
मुस्कुराहटें है
उसे कोई गम नही है,
जिसके पास बेचैनिया है
उसे कही सुकून नही है
**
जो हार का भी जश्न
मनाते है,
वो जल्द ही जीत का
उत्सव भी मनाते है
*
जहा उमंगे रहती है,
वहां उदासिया नही ठहरा
करती
**
जी मेहनत को महत्व दे
रहा है,
वो अपने जीवन को
महत्वपूर्ण कर रहा है
**
जो जीवन के सबक सीख
रहा है,
वो असल मे जीवन के
हाथों
जीवन जीना सीख रहा है
**
जिनकी आंखों में
खुशिया चमकती है,
उनहे ज़िन्दगि के
अंधेरे कभी नही सताते
**
टैलेंट हर किसी के पास
है,
मगर उसे देखने वाली
नज़र हर किसी के पास नही
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
जो आपकी बेचैनियां ना बढ़ा दे
**
कभी घटती है मुश्किले
तो कभी बढ़ती है,
ये जिंदगी की तस्वीर
तो युही बदलती रहती है
**
जिसे जीना आता है,
उसे कुछ आये ना आये
कोई फर्क नही पड़ता है
**
जो सँघर्ष से थकता नही
है,
संगर्ष उसे बड़ी दूर तक
लेके जाता है
*
मन जब स्थिर रहेगा,
जीवन बिखरके भी ना
बिखरेगा
*
मुश्किलो की पछाड़ पड़ती
है,
तब जाके तुमहारी शेर
की दहाड़ निकलती है
*
किसी के हीरे से नसीब
को देखके जलोगे,
तो अपने सोने से नसीब
को कोयला कर लोगे
**
जो मजबूरी से जीता है,
वो जीवन पर एहसान सा
करता है
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
बस वही मुस्कुराहटें आबाद है
8
आप अपनी तुलना औरो से
कर रहे है,
मानो सोने की तुलना
मिट्टी से कर रहे है
*
माना कि संगर्ष थकाता
है,
मगर चलना भी तो सिखाता
है
*
कोशिश करने वाले
कामयाब हो जाते है,
नाचीज़ से नायाब हो
जाते है
*
जो घड़ी घड़ी ,
घड़ी देख रहे है
उनसे कहा दो कि घड़ी
उनके लिए
एक घड़ी भी नही रुकेगी
**
मेहनत जितनी कड़ी होती
है,
कामयाबी उतनी जल्दी
खड़ी होती है
*
जो मुसाफिर हो जाएगा,
वो हालातों को अपने
कदमो के नीचे दबाता चला जाएगा
**
जो छोटी मोटी ठोकरों
से गिर जाते है,
उनसे पूछो की वो
चट्टान से कैसे टकराएंगे
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
बाकी जीवन की शुरुआत कभी भी हो सकती है
जो मेहनत लिखता जाता
है,
उसका भाग्य बनता जाता
है
वक़्त 4 कदम आगे चल रहा है
इनसान फिर भी आदत से
मजबूर
एक एक कदम ही चल रहा
है
जो रब के सहारे रहते
है,
वो ज़माने के दरिये से
किनारे रहते है
मुसीबते जब आये तो
ध्यान रखना कि मुस्कुराहटें ना चली जाए,
जब खुशिया आये याद
रखना कि साथ मे अहंकार ना ले आये
दूर से तो बस मुश्किले
ही दिखेंगी,
पास से देखोगे तभी तो
चुनोतियाँ लगेंगी
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
जीवन के अंदर सब मिल जाएगा
जो पाने की तलाश में
रहेगा
वो भटकता ही रहेगा,
जो कुछ देने के लिए
घूमेगा
वो अपना सफर पूरा करता
रहेगा
जो अपनी हँसी के मालिक
होते है,
वो कहा हालातो के
गुलाम होते है
छोटे छोटे तिनको से
जैसे आशियाना बन जाता है
छोटे छोटे कदमो से
वैसे इंसान मंज़र तक पहुच जाता है
वो नज़र धुंधली है,
जिसे ज़िन्दगि में
खूबियां नही कमी दिखती है
जो आज को संतोष से
जीता है,
वो कल में सँतुष्टि ना
ढूंढा करता है
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
जो रात
के अंधेरे से लड़ जाते है,
उनके सवेरे बाहे फैलाते है
*
जिन्हें ख्वाबो को
मुकममल करना होता है,
वो अपनी नींद को
मुकम्मल करने में ज़्यादा ध्यान नही देते
**
आपका दिया आपको ही
मिलेगा,
ये ज़िन्दगि किसी का
लिया
रखके नही भूलती
*
हार के पीछे जीत छुपी
है,
उसे मालूम है
जिसका नज़रिया सही है
*
ज़िन्दगी में रह तो हर
कोई लेता है,
मगर ख़ुशी से रहना हर
किसी के बस की बात नही होती
**
जिनके प्रयास असाधारण
होते है,
उनकी कामयाबी छोटी
मोटी नही होती
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
वहां जीवन कहा गन्दा रहता है
**
ज़हा उम्मीदे हसती है,
वहां उदासिया अश्क़
बहाती है
*
जीवन सबका एक जैसा
होता है,
बस देखने का नज़रिया
अलग अलग होता है
**
किसी की राते सोने में
गुज़र रही है,
तो किसी की राते सोना
होने में गुज़र रही है
*
जहा मुमकिन है वहा कुछ
मुश्किल नही है,
ज़हा मुश्किल है वहा
कुछ मुमकिन नही है
**
बुरा वक्त तो आता जाता
रहता है,
इनसान परेशान ऐसे होता
है
कि जैसे वो अब कभी नही
जाएगा
**
मन से जब मोह निकल
जाता है,
बस तभी खुशयो का
सिलसिला शुरू हो जाता है
*
हस्ती है जब उम्मीदे
रोना उदासियो को आता है,
जो हिम्मतो का मालिक
है
वो मुसिबतो को खूब
नचाता है
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
हमारे
हौसले कुछ इतने हो सकते है,
कि चाँद को तोड़ सकते है
और तारो से बात कर सकते है
**
परिंदों की तो उड़ना
पहचान होती है,
वही बुलन्दियों तक
पहुँचा करते है
जिनके हौसलो में जान
होती है
**
जो सँघर्ष के मालिक है,
उनके लिये आसमान भी
क्या चीज़ है
**
मन का आईना इतना चमक
जाए,
कि उसमे जीवन साफ साफ
नज़र आ जाए
**
वक़्त जितना चुभता है
उतना ही तो दौड़ाता है,
जितना अकडता है
उतना ही तो मजबूत
बनाता है
*
कल कभी आता नही है
और इंसान आज में जीना
चाहता नही है,
बस इस चक्कर मे
इनसान अपना जीवन
बर्बाद करता जा रहा है
*
जीवन है तो मुसीबते है,
और मुसीबते है तो जीवन
है
*
जिसका मन साबूत रहता
है,
वो टूटकर भी नया बना
रहता है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
नज़रिये पे से जब धब्बे हट जाते है,
जीवन को और ख़ूबसूरत कर जाते है
जब मुश्किलो की
हिचकियाँ आये
तब उसे हिम्मतो का
पानी पिलाये
जब मुश्किलो के बीच मे
मुस्कुराओगे,
धब्बे होते हुए भी
चाँद से नज़र आओगे
अल्लाह जो राह दे,
उसपे चलना ही अल्लाह
की
इबादत होती है
जो रब से जुड़ जाएगा,
वो टूटकर भी ना टूट
पाएगा
आसमान भी कदमो में आ
जाता है,
जहा हौसला आसमान तक
चला जाता है
बंजर जमीन भी वहा
लहलहाती है,
जहा कोशिशे हारने के
बाद भी ना हारती है
खुशियो का खज़ाना कभी
खाली ना होता है,
इंसांन ही लूटना भूल
जाया करता है
जहा हौसला सिमट जाता
है,
वहां ज़ाहिर है जीवन
बिखर जाता है
ज़िन्दगि कभी खराब नही
होती है,
ये इंसान का मन ही है
जो बिगड़ जाता है
जीने का ज़ज़्बा खोता जा
रहा है,
इंसान है कि मौत से
पहले मौत का होता जा रहा है
ज़िन्दगि जब मन मे रहती
है,
ज़ाहिर है कदमो कि
रुकावट बनती है
दर्द कहने से ज़्यादा
दर्द को सहना दर्द को
कम करता है
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
जो आंखों
में बिजलिया रखा करते है,
उनके कामयाबी के बादल जल्द ही बरसा करते है
*
जो जितना कल के लिए
तरसता है,
उसका आज उतना अश्को से
बरसता है
*
आप खुद के अंदर झांक
लेंगे,
फिर किसी की ज़िदग़ी में
ताक झांक नही करेंगे
**
खुशिय जितनी सस्ती
होती है,
ना जाने क्यू लोगो की
पहुच से बाहर होती है
**
जीने का बस एक तरीका
है,
कि जीना हर दफा है
**
जीने की कोई उम्र नही
होती,
बस जब आप जीने से थक
जाते है
तभी ज़िंदगी की उम्र हो
जाती है
*
वक़्त अगर घाव है
तो वक़्त ही मरहम है,
वक़्त अगर रहमदिल तो
वक़्त ही बेरहम है
**
जो तुझे तेरी औकात
बताते है,
कल वो खुद तेरी औकात
समझेंगे
***
नम आंखे ज़िन्दगि चुरा
रही है,
मुस्कुराहटो को अलविदा
कर
मुश्किलो को बुला रही
है
**
जो हो रहा है उसे खुशि
से होने दोगे,
तो जो नही हो रहा है
उसके लिए परेशान नही
होना पड़ेगा
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
तो तुम्हारी उमंगे भी तो हज़ारो है
**
जो अपने पैरो पे चलना
सीख जाता है,
वो दौड़ना,
गिरना ,
सम्भलना सब सीख जाता
है
**
ज़िन्दगि आपके भरोसे
चलती है,
आप है कि बैठे ज़िन्दगि
के इंतजार में रहते है
**
जिनके होठो पे हँसी
रहती है,
उनकी आंखों में
तकलीफें ना रहती है
*
दर्द सहारा दे रहा है,
आपकी हिम्मतो को
ठिकाना दे रहा है
*
जो अच्छे वक़्त का
मोहताज़ रहेगा,
उसे बुरा वक़्त उतना
मजबूर करेगा
*
ये जीवन कोई कर्ज़ नही
है
,बल्कि इसे जीना आपका फ़र्ज़ है
*
संकट कभी अकेले नही
आते,
साथ मे सामाधान भी
लेके आते है
*
जो हो रहा है अच्छा हो
रहा है,
ऐसा कहने वाला अपने आज
से बेफिक्र हो जाता है
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी \राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
कल वापिस आता नही है,
और इंसान है कि आज में
जीना चाहता नही है
*
जो ख्वाबो को ही तकिया
बनाके सोते है,
वो सपने पूरे करने के
लिए
आंख खुलने का इंतज़ार
भी ना करते है
**
जो अपनी मेहनत पे
विश्वास करते है,
वो धोखा मंज़िलो से ना
खाते है
life rahat indori shayari in hindi | rahat indori best shayari in hindi | rahat indori shayari on life in hindi
मगर निशाना कही ओर सांधते है
बस वही सफले होने से चूक जाते है
**
आज के वक़्त का उधार
चुकाता नही है,
और इनसान है कि ब्याज
कल का ले लेता है
*
दिखावे के लिए तो हर
कोई जी रहा है,
मगर जो मन से जी रहा
है
वो दिखावा ना कर रहा
है
*
शाख से जैसे चंद पल
में पत्ता टूट जाता है,
उतनी ही देर में इनसान
का रिश्ता अपनी सांसो से टूट जाता है
*
वक़्त को बनने में
जितना वक़्त लगता है,
वक़्त को बिगड़ने में
वक़्त से भी कम वक्त लगता है
*
ऊँचा आसमान नही होता
है,
तुमहारे हौसलो का कद
ही ज़रा छोटा होता है
**
मन पे जब भक्ति की
लगाम रहती है,
वो इधर उधर भागा ना
करता है
*
चलने के लिए रास्ते ही
रास्ते है,
तुम देखो तुम्हारे
हौसलो से कितने वास्ते है
*
खुशिया मुट्ठी में आ
जाती है,
जब आपका मन किसी और के
हाथ से
आपके हाथ मे आ जाता है
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
ज़िंदग़ी ज़रा सी खरोच
देती है,
इनसान ही अश्क़ बहाके
और घाव कर देता है
*
आप बिना अभिमान के
उड़ेंगे,
तो वक़्त आपको
ज़मीन पे गिराने की
सोचेगा तक नही
**
ज़िन्दग़ी का सफर आसान
नही होता है,
मगर चलने वाले के लिए
कुछ भी मुश्किल ना
होता है
**
मुसिबतो के बादल तो
घिरते रहते है,
आप कयु आंखो की नमी से
घिर जाते है
*
कहने वाले ज़्यादा कुछ
करते नही है,
करने वाले ज़्यादा कुछ
कहते नही है
*
ये ज़मीन भी तुम्हारी
है
ये आसमान भी तुम्हारा
है,
जितना मर्ज़ी चाहे चल
लो
जितना हो सके उतना उड़
लो
**
आप रोना छोड़ देंगे,
जीवन परेशां करना छोड़
देगा
*
जो कल से वफा करता है,
वही तो अपने आज को खफ़ा
करता है
**
ज़िन्दगी की गाड़ी कुछ
इस तरह से चलाओ,
कि मंज़िल भी मिल जाये
और दलदल भी महसूस ना
हो पाए
*
क्या होना है ये तो
सोच रहे हो,
क्या आप कर सकते है
इसका ख्याल ना कर रहे
हो
**
ज़िन्दगि सांसे सबको
देती है,
मगर उन सांसो में
ज़िंदग़ी हर कोई नही जीता है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi | deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi
कल कल करने वाले कभी आज में नही जी पाएंगे,
वक़्त की खामियां देखने वाले
नज़रंदाज़ उसकी खूबिया कर जाएंगे
दर्द को दर्द होता है,
जब इंसान हंस देता है
वक़्त ही तो खराब चल
रहा है,
मन आपका क्यू ना सही
हो रहा है
जिसके पास मन की दौलत
होती है,
उससे अमीर शख्स कहा
कोई होता है
फूलो को जैसे खिलना
सिखाया नही जाता है
काटो को जैसे चुभना
सिखाया नही जाता है,
जिन्हें बनना मुसाफिर
होता है
उन्के कदमो को कभी
चलना सिखाया नही जाता है
जीवन कभी लाइलाज नही
हिती है,
आपके ज़रा से मुस्कुरा
देने से
उसके हर मर्ज का इलाज
होता है
वक़्त चाहे दलदल दे,
चाहे रास्ता दे जाए,
आपका अपने क़दमों से ना
वास्ता टूट पाए
मुश्किले ज़ब तक हमे
खुरचती नही है,
हमारे अंदर से भी
हिम्मते निकलती नही है
जो हंसता रहता है,
वो वक़्त के दलदल में
ना फंसा करता है
कोशिश ही गिनीचुनी
करता है,
फिर इंसान कामयाबी की
राह देखा करता है
खोट हमारे मन मे होता
है,
बदनाम खामखा जीवन को
कर देता है
आप जितना ज़माने के
सामने झोली फैलाएंगे,
उतना अपनी झोली को फटा
हुआ पाएंगे
ज़िन्दगि चाहे कितनी ही करवटे दे,
आप ध्यान रखे कि खलल आपकी नींद में ना पड़े
जेब में जब अभिमान
रहता है,
वहा दौलत टिक नही पाती
है
जो पल पल तैयारी करते
रहते है,
उन्हें वक़्त के
इम्तिहान इम्तिहान ना लगा करते है
मुश्किलो की दरार क्या
पड जाती है,
आपकी मुस्कुराहटें
क्यू निकल जाती है
इंसान हँसने में देरी
करता है,
तभी उसे मुश्किल वक़्त
और लंबा लगता है
जब उपरवाला हमे ज़िंदग़ी
देकर भूलता नही है,
तो हम ज़िन्दगि पाकर
उसे क्यू भूल जाते है
किसी के लिए पत्थर ही
भगवान होता है,
तो किसी के लिए भगवान
ही पत्थर का होता है
सपने जितने वजनदार
होंगे,
ज़रा से हार के झौंके
से ना उड़ पाएंगे
जो जितना खुद में
सिमटा रहता है,
वो टूटने पर भी ना औरो
को चुभा करता है
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
तो आपको खेल खिलाना भी जानता है
*
जब हमारा मन हनारे हाथ
मे रहता है,
चाहे खुशियो का समा हो
या गमो का गुलशन हो
जीवन हमारे साथ रहता
है
**
जिस भगवान ने संसार को
बनाया है,
वो संसार अब तक अपने
मन मे
उपरवाले को ना बिठा
पाया है
*
जो चल नही सकते उन्हें
दौड़ना सिखा देता है,
जिनके पास पँख नही है
उन्हें वक़्त उड़ना सीखा
देता है
**
आप ज़रा सा मुस्कुरा
देंगे,
ज़िंदग़ी ज़्यादा नही तो
ज़रा सी बदल ही जाएगी
*
जिनके मन मे बसा भगवान
होता है,
वहां तकलीफो का ना कोई
नामोनिशान होता है
*
जो चलने के लिये
दोबारा सोचते नही है,
उनके कदमो को रुकावटे
दबोचती नही है
**
मुश्किले और प्लस हो
जाती है,
जब आंखों के आंसू
माइनस नही होते है
*
ये जो हमारे मन के
ज़माने से जुड़ाव होते है,
यही हमें फ़िज़ूल की
तकलीफो से जोड़ देते है
*
आप जितना खुद को हल्का
कर लेंगे,
मुश्किलो के वज़न वज़न
नही लगेंगे
**
खुशियो से खज़ाना तो
भरा पड़ा है,
लूटने वाले हाथ आप ही
नही बढाते है
*
ज़िंदग़ी की बस इतनी सी
हकीकत होगी है,
कि ये रंग गिरगिट की
तरह बदलती रहती है
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
उसे ही अभी के पलों में जीना
मुश्किल लगता है
**
ये ज़िन्दगि जो देती है
बड़ी सोच समझकर देती है,
ना खुशिया कम देती है
ना तकलीफें ज़्यादा
देती है
*
आप ज़ितना मुसिबतो की
वकालत करते है,
उतना खुशियो को कतघरे
में कर लेते है
*
आप सूरत में चाँद जैसे
हो ना हो,
मगर सीरत में जीने की
आग
सूरज जैसी हो
**
वो सपने ही क्या जो
ज़रा सी ठोकर से टूट जाये,
वो अपने ही क्या जो
बात बात पे रूठ जाए
**
जो मन से एक जैसे रहते
है
उन्हें ज़िंदगी के
हालात बदले बदले ना लगते है
*
दर्द मिलना आम होता है,
इंसान बेवजह ही हैरान
होता है
**
कमिया हर किसी मे होती
है,
मगर उन कमियों को
नज़रअंदाज़ करने वाली खूबी
कहा हर किसी मे होती
है
*
आप कांच बनोगे ज़माने
की उँगली को चुभते रहोगे,
आप हीरा बनोगे
ज़माने की उंगली में
सजते रहोगे
**
जिन्हें उड़ान प्यारी
होती है,
उनकी आंधियो से यारी
होती है
*
कल को आदत है धोखा
देने की,
और आपको आदत है उसे
मौका देने की
**
आप जब मुस्कुराते
जाएंगे,
वक़्त की तस्वीर को और
खूबसूरत करते जाएंगे
life rahat indori shayari in hindi | rahat indori best shayari in hindi
ज़ाहिर है ज़माने की गंदगी मैल करती रहेगी
*
आप जीतना दर्द को कहते
है,
दर्द उतना आपकी सुनकर
और दर्द करते है
**
जीवन तो जाल बिछाता
रहता है,
जो विचारों से आज़ाद
रहता है
वो उसमे ना फंसा करता
है
*
वक़्त के गिरेबान को
कुछ इस तरह से झांड दीजिये,
कि ख़ुशी हो या गम
दोनों झटक दीजिये
**
जो हर हाल में हंसता
है,
कोई भी हालात उसपे ना
हंसा करता है
*
जब सब करने वाला भगवान
है
तो तू क्या सोचकर
परेशान है,
ये वक़्त के फैसले होते
है साहब,
वक़्त पर ही जाएंगे ये
इनकी पहचान है
*
छोटी छोटी खुशियो में
खुश होते रहोगे,
तो खुशियो की उम्र
छोटी नही रहेगी
*
ना किसी से उम्मीदे
कीजिये ना ही शिकवे कीजिये,
ये सांसे आपकी है
इन्हें बस अपने भरोसे जी लीजिये
**
गम अपने आप पीछे छूट
जाते है,
जब आप खुशियो के साथ
हो जाते है
**
दर्द सबकी ज़िन्दगि में
है,
ना की बस तेरी ज़िंदग़ी
में है
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
बस ज़रा सी पीछे छूट जाती है,
ज़िन्दग़ी कही नही जाती है
तुमहारी ही उससे यारी
टूट जाती है
**
खोट जीवन में नही होता
है,
जीवन को देखने वाले
हमारे ही नज़रिये में होता है
**
जिनका उड़ना तय हो जाता
है,
उनकी आंखो से आन्धियों
का भय निकल जाता है
*
ना कल होगी ना परसो
होगी,
जितना हो सके आज में
जी लो ज़िन्दगी
क्यूंकी इसे जीने की
ना कभी फुर्सत होगी
**
ज़हा जीने के ज़ज़्बे
पस्त पड़ जाते है,
वह सांसे होते हुए भी
हम ज़िन्दगि से हार जाते है
*
ये जो हमारे होठो की
हँसी होती है,
इसे कभी किसी चीज़ की
ना ज़रूरत होती है
**
जो चलना चाहते है
उन्हें चलना सिखाया
नही जाता है,
जो उड़ना जानते है
उन्हें पँख लगाना
बताया नही जाता है
*
हमारे पसीने की कीमत
लगा करती है,
तब जाके हार किस्मत
में से धुला करती है
**
जिनके हौसले पकके होते
है,
उन्हें तक़लीफे कभी तोड़
नही पाती है
*
वक़्त वक़्त करके वक़्त
निकला का रहा है,
और इंसान फिर भी राह
वक़्त की देखे जा रहा है
**
आप कांच हो जांएगे औरो
को चुभते रहेंगे,
आप हीरा हो जाएंगे खुद
में चमकते रहेंगे
*
आपके मन पे जब आपकी
चला करती है,
तो जिंदग़ी अपनी होकर
भी परायी ना हुआ करती है
*
हंसने की आदत जब डाल
ली जाएगी,
तो ज़िन्दगि की रुलाने
की आदत चली जाएगी
*
बेसब्र मेहनत से रहना
है,
इंतज़ार मुकाम का करना
है
**
खुदा का फैसला कभी गलत
नही होता है,
हमने गलत किया था
इसलिये हमारे साथ गलत होता है
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
ये सब जानते है,
आपके मन मे क्या चल रहा है
ये बस रब जानते है
*
तमन्नाएं जितनी ज्यादा करते जाओगे,
खुशियो को अपनी उतना
कम करते जाओगे
*
जब हाथ मे कुछ ना रहे,
तो आप हाथ उपरवाले के
सामने खड़ा कर दे
**
आपके होठो पे इतनी
मुसकान बढ़ जाये,
कि कदमो की सारी थकान
निकल जाए
**
जो अपने मन से भटक
जाते है,
वहीं अपनी ज़िंदग़ी को
तलाशते रह जाते है
**
जिनकी ताकत भगवान है,
उन्हें कमज़ोर करना
क्या आसान है
*
ज़िन्दगि सभी की एक
जैसी ही होती है,
फर्क जीने की चाह में
होती है
**
आप जितना ज़माने की
सुनते है,
उतना अपनी ज़िंदग़ी को
बहरा कर लेते है
**
जो अपने लिए वक़्त
निकालते है,
उनका जीने के लिए वक़्त
कभी कम नही पड़ता है
*
जीवन चलते रहने का नाम
है,
ठोकरों को ठोकर मार
आगे बढ़ते रहने का नाम
है
*
वक़्त तो हमेंशा ताज़ा
ही रहता है,
पुराना इंसान के जीने
का ज़ज़्बा पड़ जाता है
*
हमारा किरदार कुछ ऐसा
हो जाये,
जो खुशी गम में फर्क
करना भूल जाये
**
ज़िन्दगि हर सांस को
जीकर निकालनी होती है,
इंसान आंसुओ को पीकर
निकाल रहा है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
जो सब कह रहे है कि
तू नही कर सकता है
ये जो रास्तो की दलदले
,
रास्तो के मुडाव होते
है
इनसे ही तो कीमती
मुकाम होते है
ज़रा सा वक़्त क्या खराब
हो जाता है,
इंसान अपना मन खराब
पहले करने लग जाता है
खुशिया समंदर सी होती
है,
फिर उसमे कभी कभार
मुश्किल वक़्त की लहरे
आया करती है
आप हिम्मते दुगुनी कर
लेंगे,
देखना मुसीबते आधी हो
जाएंगी
काम जब लगातार नही
होगा,
सफलता का आना भी बार
बार नही होगा
नमक मिर्च के होने से
जैसे
ज़िन्दगि ज़ायकेदार बनती
है,
वैसे ही खुशी गम दोनों
के होने से
ज़िंदग़ी लज़ीज़ बनती है
जो जितना नादानी से
जीता है,
वो उतना आसानी से जीता
है
ज़िन्दगी कोसो दूर नही
होती है,
हमारी ही नज़र जयादा
दूर तक देखना चाहती है
यादे कारागार सी होती
है,
खामखा आपको कैदी बना
देती है
जो जितना महसूस करना
बंद कर देगा,
वो उतना मजबूर होना
छोड़ देगा
दिल तो हर किसी का
धड़कता है,
मगर जो बेधड़क जीये वो
कोई कोई ही होता है
ये जो हनारे मन का
बन्धन है,
यही हमारी ज़िन्दग़ी की
सबसे बड़ी उलझन है
हार से हार जाओगे,
फिर हार को अपनी जीत
से कैसे हराओगे
ज़िन्दगी कुछ ऐसी जीयो,
कि नाता ज़माने से बना
रहे
और रिश्ता खुद से भी
कायम रहे
जिनकी आंखो में
बिजलिया होती है,
उन्हें आँधीया
तसल्लिया देती है
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
जितना अपनी ज़िंदगी पे फक्र करोगे,
उतना अपनी ज़िन्दग़ी की फिक्र ना करोगे
*
जिनकी सांसो में ही
तूफान बस्ता है,
उनका जीवन आंधियों में
ही पला करता है
*
जीवन जब तक घायलल नहीं
करता है,
तब तक जिंदा भी नही
करता है
*
जीत की पहचान इतनी कर
लीजिये,
कि बेखबर हार से हो
जाइये
**
बुरा वक्त हमे तोड़ने
के लिए नही आता है,
बल्कि हमे हमारे हौसलो
से जोड़ने आता है
*
अंधेरा सबके जीवन मे
आता है,
कुछ सितारे बन चमक
जाते है
कुछ अंधेरा देख भटक
जाते है
*
ज़िन्दगी कितनी हसीन
होती है,
फिर भी देखो ना हमे
उससे मोहब्बत ना होती ही
**
मुसिबतो का दायरा घट
जाता है,
जब घेरा हिम्मतो का बढ़
जाता है
**
वक़्त का खामियाज़ा तो
भुगतना पड़ेगा,
जीवन जो रास्ता दे
उस रास्ते चलना पड़ेगा
**
जो वक़्त से सबक सीखते
है,
वो वक़्त पर सीख भूलते
नही है
*
ज़िन्दगि ज़रा सी
मुश्किल क्या हो जाती है,
इंसान को जीनी आफत लग
जाती है
**
जो जीवन को उत्सव की
तरह मनाते है,
उनके खुशि के पल क़भी
कम ना रह जाते है
**
आसमान और ज़मीन में
जितना अंतर होता है,
उतना इंसान के कहने और
करने में फर्क होता है
*
सितारे भी ज़मीन पे ले आते है
*
खुशियो के ठिकाने कही
जाते नही है,
हमारे ही मन से ज़माने
वाले निकल पाते नही है
**
आप हारने के डर को
अपना बना लेंगे,
फिर जीत की खुशी से
अनजान ही रह जाएंगे
**
**
अंधेरो में इतनी जान
नही होती है,
आपके ही अंदर रोशनी की
पहचान नही होती है
**
जिन्हें रास्ते बनाने
आते है,
वो दलदल में भी चिकने
से रुकते नही है
**
वक़्त की जरा सी तबियत
क्या बिगड़ती है,
इंसान की जीने की चाह
ही बीमार पड़ जाती है
*
वक़्त के अंधेरे वक़्त
पे छट जाते है,
जब हौसला पत्थर हो
जाता है
तब रास्ते के सारे
पत्थर हट जाते है
**
आज शामें उदास है
कल खुश हो जाएंगी,
ज़िन्दगि आज मुरझा रही
है
कल ज़रूर महक जाएगी
**
जीवन तुम्हारा है तो
किसी और के भरोसे क्यू चल रहा है,
*
माथे की थोड़ी सी ही
तकदीर बनाने के लिए साहब,
हाथो की बहुत मेहनत
लगती है
**
ज़िन्दगी को अपने हिसाब
से चलाने के लिए ,
ज़माने की सुननी ही
पड़ती है