Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of hindi lines . I hope , you will like this hindi lines post. Send your love ones hindi lines with Images
hindi lines | hindi lines motivational
मुसीबते बड़ी नही होती है,
इंसान के हौसले ही छोटे पड़ जाते है
सफर आप जितना तय करते हो,
उतना जीने में माहिर बनते हो
**
ज़िन्दगी तो काटे चुभाति रहेगी,
आप चलने से परहेज़ कब तक करते रहेंगे
इंसान को ज़माने से दर्द मिलता है,
तब वो भगवान के पास जाता है
अगर वो पहले भगवान के पास जाए
तो ज़माने से दर्द मिलना बंद हो जाएगा
hindi motivational lines for students | hindi motivational lines for success
अँधेरे भी उन्हें ना तड़पाते है,
जो उजाले उगल जाते है।।।
मुश्किल वक़्त तो दस्तक देता रहता है,
तू कयू अपनी मुस्कुराहटों को जाने देता है
**
ज़िंदगी उम्मीद से ज़्यादा देती है,
जब आप मेहनत उम्मीद से ज्यादा करते है
जीवन आज से कल का नही,
आज से अभी का नाम होता है
जिनके हाथ मे कोशिशे होती है
उनके ही कदमो में मुकाम होता है
hindi motivational quotes good morning | hindi motivational quotes for students to study hard
जो नही मिला उसपे इंसान नज़र डाल रहा है,
जो मिला है, उसको नज़र में ना ला रहा है
हाथो की लकीर सब देखते है,
हाथो की मेहनत को नज़रअंदाज़ कर देते है
**
जिनका मन काला होता है,
उन्हें रंगीन ज़िन्दगि के रंग नही दिखाई देते है
जो हमसफ़र खुदका हो जाता है,
उसके कदम चलने के लिए
किसी के मोहताज ना रहते है
hindi quotes on life struggle | hindi quotes on happy life
जिसे अपने आज से प्यार है,
वो कहा कल के लिए बेकरार है
जो वक़्त से नही बदलता,
वो मुस्कुराके वक़्त बदल देता है
**
जो हालातो से हार जाएगा,
वो मुस्कुराना भूल जाएगा
जो हार जीत के खुद पर निशान नही आने देते है,
वो मेहनत बेइंतहा किया करते है
hindi caption for insta post | hindi quotes for instagram post
जब मन पे बोझ बढ़ जाता है,
बस तभी इंसान का जीना मुश्किल हो जाता है
कोहरा जीवन मे नही आता है
धुँधलापन हमारे ही नज़रिये में आ जाता है
***
हौसले जब चार कदम आगे चलते है,
तब ज़िन्दगि की मुश्किले
अपने कदम लौटा लेती है
ख्वाबो को जो सिरहाने रखकर सोएगा,
उसके सिरहाने ज़माने की बाते नही रहती
hindi lines for status | one liner hindi lines for caption
जब तक सांसो का सिलसिला चल रहा है,
बस तब तक आपको
आपने कदमो से सफर तय करना है
जो भक्ति ओढ़ के चलता है,
मुसीबते भी उससे टकराके
चूर हो जाती है
**
ज़िंदगी हक़ से जीने का नाम होती है,
जंज़ीरों से बंधी तो गुलामी होती है
जब बनानी माथे की तकदीर होती है,
तब काम हाथो की लकीर से नही
हाथो की मेहनत से चलता है
one line hindi lines for caption | hindi lines for insta caption
जहा मन नादान है,
वहां खुश रहना आसान है
जो जितना आगे की सोचता है,
वो अपने कदमो को आज से हटा लेता है
**
वक़्त उकेरेगा नही
तो हमे निखारेगा कैसे,
अगर कुरेदेगा नही
तो हिम्मत निकालेगा कैसे
ज़ह मन खाली होता है,
वहां खुशियो की कभी कोई कमी नही होती
best hindi lines on life | nice hindi lines on life
किसी के लिए जीवन ही मुश्किल है,
तो किसी को मुश्किलो में भी जीना है
**
जो पसीना बहाते है,
उनके ख्वाब कभी मिटते नही है
जो जितना खोटा होता है,
वो उतना खनकता है
जो जितना कीमती होता है
वो उतना शांत होता है
best hindi lines for status | hindi good lines for status
जो वक़्त के साथ चलता है,
वक़्त उसे वक़्त पे
बहुत कुछ बना देता है
कल को छोड़ आज में जीना है,
जो बेपरवाह जीते है
ये उनका कहना है
**
सुख दुख सब तुम्हारे अंदर है,
बस तुम जिसपे ध्यान दोगे वो बढ़ जाएगा
क्या लेकर आये थे क्या लेकर जाना है,
धूल से बने है धूल में मिल जाना है
hindi motivational lines | hindi beautiful lines
जहा रोशनी मन मे बढ़ जाती है,
वहाँ अंधेरा खुद ही डरता है
ज़बरदस्त जीना तो बोझ होता है,
ज़बरदस्ती जीना ही ज़िन्दगि होती है
**
मान लो तो हार है,
और अगर ठान लो तो जीत है
मुस्कुराहटों की कोई कमी नही होती,
इंसान आंसू बहाके सब बहा देता है
Hindi lines on life | Hindi lines for instagram
जिसका मन ज़माने से जुदा हो जाता है,
उसकी खुशिया कभी अलविदा नही होती है
हँसने के लिए ज़माने को अर्जी दोगे,
तो मुस्कुराकर खुद से
कब मन की मर्ज़ी करोगे
Read Best Thought in Hindi
ज़िन्दगी तो लगातार चलना चाहती है,
ये जो मन की थकान होती है
यही हमे रुक रुककर चलाती है
ज़िन्दगी मिटे जा रही है,
इंसान है कि कुछ लिख ना पा रहा है
hindi captions for instagram post | hindi quotes for instagram
रातो के साये लगते है,
तब जाके नसीब में
दिन के उजाले आते है
Read Best Thought in Hindi
ये मत देखो कि तुम्हारा तन कैसा है,
ख्याल ये करो कि तुम्हारा मन कैसा है
जो होठो पे मुस्कुराहट बरकरार रखता है,
वो मुश्किल हालात में हँसने के लिये
ना बेकरार रहता है
जहा मेहनत आदत बन जाती है,
वहा सफलता किस्मत बन जाती है
hindi lines for instagram post | hindi lines on life
आपकी ज़िन्दगि की गाड़ी जब भगवान चलाएंगे,
तब रास्तो के हर गड्ढे से बचाएंगे
Read Best Thought in Hindi
जिसके मन मे भगवान बसता है,
उसका जीवन हमेशा हंसता रहता है
***
जो नाप नाप के जीते है,
वो कहा खुलेपन से जीते है
ये मत देखो कि
तुमहारे पास दौलत कितनी है,
ख्याल ये करो कि
मन की शांति की कमी ना हो
hindi quotes motivational status | hindi motivational quotes for instagram
छिप छिपकर ज़िंदग़ी को देखते रहोगे,
या सामने आकर भी गले मिलोगे
मन जब इस पल में आ जाएगा,
जीवन बेचैन होना बंद हो जाएगा
**
खुदा ने हमे जिंदगी का तोहफा थमाया है,
अब खुदा को थाम
हमे इस तोहफे की कीमत को बढाना है
ज़हा अश्क़ बहते रहते है,
वहा जिन्दगी मिट ही जाती है
hindi quotes on life | hindi quotes on life reality
मन इतना कीमती होता है,
इसका सौदा ना तन से, ना धन से,
ना जीवन से होता है
मन पे कुछ इस तरह से लकीर खींचनी है,
कि ज़माने को बाहर
और ज़माना बनाने वाले को मन के अंदर रखना है
**
मुश्किले भी आसान हो जाती है,
जब मन की चालाकी
नादान हो जाती है
जब ज़िन्दगि उमंगों से जी हाती है,
तब उसका एक एक रंग नज़र आने लगता है
hindi emotional quotes on life | hindi caption for insta post
मेहनत जिनके लिए आसान होती है,
उनकी ही कामयाबी की दास्तान होती है
जब सांसे लगातार चल रही है,
तो रुक रुक्के चलने में
आपको कयू मज़ा आ रहा है
**
जहा तकलीफे ताकत बन जाती है,
वहां मुस्कुराना आदत बन जाती है
ये वक़्त का पहिया तो यूही चलता रहेगा,
कभी गमो की गलियों में ले जाएगा,
कभी खुशियो के चौराहे पे ला खड़ा करेगा
hindi lines for caption | hindi lines for status
ज़िंदग़ी ना गुज़रे कल में थी
ना आने वाले कल में है,
ज़िन्दगि आज अभी इसी पल में है
ज़िंदग़ी हाथ से निकले जा रही है,
इंसान फिर भी ना सम्भल पा रहा है
**
ये जो मन के विचार होते है,
यही हमारे जीवन की दरार होते है
जो अपने मन से आज़ाद रहता है,
उसका जीवन आबाद रहता है
short hindi lines for caption | one line hindi lines for caption
जिसका वास्ता रब से हो जाता है,
मुश्किलो के दरिये पे भी
उसका रास्ता हो जाता है
जहा मन की ज़मीन पक्की रहती है,
वहा ज़िन्दगि नाचती गाती रहती है
**
ये मत देखो कि क्या मिला है,
ये सोचो कि क्या दिया है
जो ज़िंदग़ी आज में जी जाती है,
वही ज़िन्दगी जिंदगी होती है
beautiful hindi lines on life | best hindi lines on life
जो अपने मन का राजा हो जाता है,
जीवन उसका गुलाम हो जाता है
तक़दीर खुद ब खुद बन जाएगी,
जब हाथो की लकीर
हाथो की मेहनत बन जाएगी
**
जो 'आज' का वफ़ादार हो गया है,
वो कहा 'कल' का कर्जदार रह गया है
सांसे तो हमेशा चलती रहती है,
इंसान की आदत ही रुकने की ना जाती है
hindi short lines on life | best hindi lines for status
जो होता है अच्छा होता है,
ये कहने वाला कभी परेशान ना होता है
जिन्हें बचाने वाला भगवान है,
उन्हें मारनेवाला खुद ही परेशान है
**
जहा ज़िन्दगि मोडे वहा मुड़ जाना है,
जिन रास्तो से जोड़े उन रास्तो से जुड़ जाना है
जब ज़िन्दग़ी तुम्हारी है,
तो इसपे चल कयू किसी और की रही है
hindi good lines for whatsapp status | hindi motivational lines
जो होता है अच्छा होता है,
ये कहने वाला कभी परेशान ना होता है
जिन्हें बचाने वाला भगवान है,
उन्हें मारनेवाला खुद ही परेशान है
**
जहा ज़िन्दगि मोडे वहा मुड़ जाना है,
जिन रास्तो से जोड़े उन रास्तो से जुड़ जाना है
जब ज़िन्दग़ी तुम्हारी है,
तो इसपे चल कयू किसी और की रही है
hindi best lines for status | Hindi lines on life
जो होता है अच्छा होता है,
ये कहने वाला कभी परेशान ना होता है
जिन्हें बचाने वाला भगवान है,
उन्हें मारनेवाला खुद ही परेशान है
***
जहा ज़िन्दगि मोडे वहा मुड़ जाना है,
जिन रास्तो से जोड़े उन रास्तो से जुड़ जाना है
जब ज़िन्दग़ी तुम्हारी है,
तो इसपे चल कयू किसी और की रही है
**
जिनकी आंखे भरी रहती है,
उन्हें अपनी ज़िन्दगि
खुशियो से खाली ही नज़र आती है
जब मन की मिठास बढ़ जाती है,
ज़िंदग़ी की कड़वाहट अपने आप निकल जाती है
**
हौसले आज नही कल रंग ले आएंगे,
खुशिया जो पीछे छूटी है
उन्हें संग ले आएंगे
चोट जब हौसलो को लगती है,
तभी ज़िन्दगी ज़खमी हो जाती है
Hindi lines for instagram | hindi captions for instagram post | hindi quotes for instagram
जो ख़ुशी गम के माहिर हो जाते है,
वो खेल खेल में
अपनी ज़िन्दगि का खेल , खेल जाते है
ज़िन्दग़ी कभी बेरंग नही होती,
कालिख हमारे मन की ही बढ़ जाती है
**
रोने के 100 तरीके ढूंढ रहा है,
इंसान है कि
मुस्कुराने के ना 1000 बहाने बना रहा है
इंसान को जितनी उम्र लगती है,
उसके जीने के ज़ज़्वे उतने घट जाते है
hindi lines for instagram post | hindi lines on life
आंखों का जब दरिया बहता है,
दर्द मिटता नही
और बढ़ जाता है
जब अदालत उपरवाले की चलती है,
तब ज़मींवालो की एक ना चलती है
**
मोड़ आने तो तय होते है,
आप बस अपना चलना तय कीजिये
जो खुद का सहारा हो जाएगा,
उसे ज़माना भी लाचार ना कर पाएगा
hindi quotes motivational status | hindi motivational quotes for instagram
आप मेहनत करना तय कर लीजिए,
हार के आगे तो जीत तय होती ही है
ना काटा चुभे न दर्द हो,
ज़िन्दग़ी जिंदगी नही जैसे मौत हो
**
वक़्त की जब धूप पड़ती है,
तभी इनसान की चमक और निखरती है
ज़िंदगी जितनी कांटेदार होती है,
उतनी ही खुशबूदार होती है
hindi quotes on life | hindi quotes on life reality
जब मन मुस्कुराता है,
जीवन की उदासियां निकल जाती है
पतझड़ का मतलब सब खत्म होना नही होता,
बल्कि बंसत का शुरू होना होता है
**
जीवन तो मीठा ही होता है,
खट्टापन तो ख्वाहिशो का हो जाता है
अपने रंग में जो रंगा हुआ है,
उसे क्या फर्क कि
जीवन बेरंग होता है
hindi positive quotes on life | hindi emotional quotes on life
ज़िन्दगि तो दस्तक देती रहती है,
इंसान की उदासिया ही
उसका स्वागत ना कर पाती है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
जो अगर मगर में जीता है,
वो कहा अपना जीवन बेफिक्र जीता है
दर्द को दर्द होता है,
जब हम मुस्कुरा देते है
मुश्किले डर जाती है
जब हम आँखो से आंखे मिला देते है
**
जहा मन खिला रहता है,
वहा जीवन कभी मुरझाता नही है
जिसे आज से प्यार होता है,
उसे कहा कल का इंतज़ार होता है