Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Hindi thought . I hope , you will like this Hindi thought post. Send your love ones Hindi thought with Images
hindi thought | hindi thought of the day
कभी फायदा होगा कभी नुकसान होगा,
कभी जीवन मुश्किल होगा कभी आसान होगा
**
बस ज़ज़्बा खत्म नही होना चाहिए,
बाकी जीवन तो कभी भी शुरू हो सकता है
ज़माने के बीच मे रहना है,
मगर मन बीच मे से निकाल लेना है
***
जिनका हौसला पहाड़ हो जाता है,
मुष्किले उनकी कंकड़ हो जाती है
जिनको बचाने के लिए भगवान खड़े रहते है,
उन्हें मारने वाले ही परेशान हो जाते है
hindi mein thought | hindi thought new
काटे फूल हो जाते है,
जब हम पत्थर के हो जाते है
जो खुद को पहचान जाते है,
वो ज़माने को जानने के मोहताज़ नही रहते
हिम्मते भी तुझमे है
कमज़ोरी भी तुझमे है,
खुशियो का खजाना भी तुझमे है
गमो की तिजोरी भी तुझमे है
निगाहे जब चलने पे रहती है,
तो रास्ते के काटे और फूलो से हट जाती है
जो मुट्ठी में अपना मन रखते है,
वो कदमो के नीचे ज़माना रखते है
बेस्ट थॉट हिंदी | hindi thought for school assembly
ज़िन्दग़ी की किताब जब तक पढ़ी नही जाएगी,
फिर समझ मे कैसे आएगी
**
मुश्किलो का दरिया पार हो जाएगा,
जब तेरी हिम्मतों का पुल बंध जाएगा
जहा नज़रिया साफ होता है,
वहा कोहरे में भी जिन्दगी धुंधली नही होती
***
मन से इतने खाली हो जाओ,
कि जीवन खुशियो से भर जाए
आंधियों से मुह मत मोड़ो
आंधियो को मोड़ दो,
मुसीबते जब तुम्हे तोड़े
अपने हौसलो से जोड़ द
hindi thought for school | hindi thought of the day motivational
खुशिया बाट देने से बढ़ जाती है,
गम खुद में समेट लेने से कम हो जाते है
**
मुश्किले इतनी बड़ी नही होती
जितना इंसान सोच सोचकर
उन्हें खड़ी कर लेता है
जब पालने वाला भगवान है
तो भूखा कोई नही है,
जब सम्भालने वाला भगवान है
तो गिरता कोई नही है
***
ज़िंदगी हमारे आस पास ही रहती है,
भटक तो हमारे जीने का ज़ज़्बा जाता है
जो ऊपरवाले के सहारे रहता है,
उसे बेसहारा कौन कर सकता है
hindi thought of the day for students | hindi thought of the day for school assembly
ज़िंदगी ने क्या लिया ये इंसान फुर्सत में सोचता है,
मगर ज़िंदग़ी ने क्या दिया ये सोचने की फुर्सत नही है
**
इतना चलो कि काम हो जाये,
इतना ना चलो कि थकान हो जाये
जिनका जुनून हारता नही है,
वो मुश्किलो की जंग आराम से जीत लेते है
***
जहा हौसलो को पंख लगते है,
वही जिंदगी आसमान में उड़ा करती है
जो मुश्किल वक़्त में पलते है,
वो कहा मुश्किल वक़्त से डरते है
hindi thought of the day small | best hindi thoughts for school assembly
खोने के लिए जब कुछ ना रहेगा,
तो खोने का डर ही कही खो जाएगा
**
ज़िन्दग़ी तूफान है बवंडर आप हो जाओ,
ज़िंदग़ी दरिया है समंदर आप हो जाओ
काटो से रिश्ता उन्हें भारी पड़ता है,
जिन्हें अपनी जिंदगी को फूल नही बनाना होता है
***
तुम डूबोगे जितना भगवान में
उतना ज़माने से तैर जाओगे
सँघर्ष जितना कड़ा होता है,
इंसान उतना अपने पैरों पे खड़ा होता है
thought of the day for students motivation in hindi | best thought of the day for students in hindi
ज़िंदगी की भाग दौड़ में इतने ना लग जाना,
कि ज़िन्दग़ी ही पीछे छूट जाए
**
वक़्त तो हमेशा चलता रहता है,
फिर ठहर तू क्यु जाता है
ज़िंदग़ी से लड़ाई खत्म हो जाएगी,
जब प्यार मुश्किलो से हो जाएगा
***
जिनके मन मे भगवान बस्ते है,
उनके चहरे हमेशा हस्ते है
कुछ अच्छा पकड़ लो कुछ बुरा छुड़ा दो,
कुछ सही याद करलो कुछ गलत भुला दो
hindi thought for school assembly short | small hindi thoughts for school assembly
ज़िंदगी एक बासुरी की तरह है,
जब आप बजाना सीख जाओगे
खुशियो की धुन सुनाई देने लग जाएगी
**
इंसान बस मन से अकेला पड़ जाता है,
बाकी जीवन मे साथ देने वालो की कोई कमी नही होती
मुट्ठी में जब दुनिया आ जाती है,
तभी कदम खुशियो की और बढ़ पाते है
**
तुम्हारी नज़र इतनी पैनी हो जाये,
कि मुश्किलो के पीछे छिपी मुस्कुराहटों को देख पाए
ज़िन्दग़ी खेल नही खिलाएगी ,
फिर तुम्हे माहिर खिलाड़ी कैसे बनाएगी
famous hindi thoughts | hindi quotes status
खुशियो के रास्ते इतने तंग नही होते,
तुम्हारे आगे बढ़ने के हौसले ही संग नही होते
***
ज़िन्दग़ी और बहरी हो जाती है,
जितना हम उससे शिकायत करते है
मुश्किले हमे उतना ही डराती है
जितना हम उससे डरते है
रब की मर्ज़ी रब की रज़ा है,
रब ने जो दे दी कुबूल वो हर सज़ा है
***
जब हिम्मतो का कद बढ़ जाता है,
मुश्किलो की लंबाई छोटी पड़ जाती है
जहा जीतना अदा बन जाती है
वहां हार अलविदा हो जाती है
positive thought hindi status |thought hindi facebook status
ज़िन्दग़ी गिराए तो सम्भलना सीखो,
ज़िन्दग़ी रुकाये तो चलना सीखो
**
बस मन ठहरने की देर है,
बाकी खुशियो को बसने में वक़्त नही लगेगा
रेत सी ज़िंदगी हाथो से फिसले जा रही है,
ज़िन्दगी जीने की आड़ में ज़िन्दग़ी यूँही निकले जा रही है
**
उड़ने के लिए सारा आसमान होता है,
इंसान ही पंख फैलाने के लिए कहा तैयार होता है
ज़िंदगी मुश्किलो से खाली हो जाती है,
जब हमारा मन मुस्कुराहटों से भर जाता है
हिंदी थॉट फॉर स्कूल असेंबली | हिंदी थॉट फॉर स्कूल
जो मंज़िलो की तरफ चींटी से कदम बढ़ा रहे है,
वो सूरज को दीया दिखा रहे है
**
मुश्किलो तुमपे गर्द उड़ाए,
तुम अपनी हिम्मतो की धूल से उन्हें ढक दो
ज़िन्दगी तो जीने का नाम होता है,
जो गुज़र जाए वो वक़्त होता है
**
जो मंज़िलो पे निशाना सांधते है,
वो आसमान पे भी रास्ता बना लेते है
ज़िन्दग़ी जब तकलीफे देने का काम करे,
आप खुदको तसलिय्या देने में लगे रहे
हिंदी थॉट स्कूल के लिए | हिंदी थॉट short
हारके भी जो हारते नही है,
वही जीत जाते है
**
मुश्किले खत्म होने का इसलिए नाम नही ले रही,
क्यूंकि तुम्हारी हिम्मते शुरू होने का नाम नही ले रही
ज़िंदग़ी है कि बीते जा रही है,
इंसान को है कि फिर भी जीनी ना आ रही है
***
गमो का काटा कब तक चुभेगा,
कभी तो खुशयो का फूल खिलेगा
वक़्त तो बदलता रहता है,
इंसान एक वक्त से मन लगाकर
खामखा अपना मन दुखी करता है
hindi thought of life | hindi thought thought
जो खुश खुद से रहता है,
वो तंग कहा ज़माने से रहता है
**
जहा हौसले चट्टान है,
वहां मंज़र पूरा आसमान है
जहाँ मन की गाठे खुल जाएंगी,
वहां ज़िंदग़ी मुश्किल से सरल हो जाएगी
**
धूप छाव तो चलती रहती है,
वो तकलीफ में रहेगा
जिसके साथ राम नाम की छतरी ना रहती है
जो खुशि गम के माहिर हो जाते है,
वो खेल खेल में अपना जीवन जी जाते है
hindi thought of the day for life | hindi thought good morning message
वक़्त का पहिया तो युही चककर लगायेगा,
कभी गमो की गलियों से गुजरेगा
तो कभी खुशियो के चौराहे पे ले जाएगा
**
ज़िंदगी जितना हाथ से छूटे जा रही है,
इंसान उतना ज़माने को कसके पकड़ रहा है
4 कदम पे मन्ज़िले होती है,
इंसान 2 कदम चलने की सोचता है
मगर 1 कदम चल पाता है
**
जो अपना आईना हो जाते है,
वो अपना सही गलत खुद देख लेते है
उलझने उलझाती उलझाती थक जाएंगी,
तुम खुद को सुलझाने में लगे रहना
thought hindi beautiful hindi thought good morning | good morning thought hindi mein
मन मे हज़ार बाते चलनी बन्द हो जाएंगी,
जब मन मे 1 भगवान का नाम चलता रहेगा
**
जब मन पे लगाम होगी,
ज़िन्दग़ी के घोड़े सही दिशा में दौड़ेंगे
Read Best Thought in Hindi
अपनी हिम्मतो की फूंक ऐसे मारो,
कि मुसीबते सारी बुझ जाए
**
बस नज़रिये का खेल होता है,
बाकी जीवन हार जीत से परे होता है
अपने मन के राजा हो जाओगे,
अपनी जिंदगी पे शौक से हुकुमत करोगे
positive hindi thought of life | hindi best thought of life
सँघर्ष जितना थकाता है,
उतना चलना भी तो सिखाता है
Read Best Thought in Hindi
**
कतरा कतरा ज़िंदग़ी गुज़र रही है,
पल पल भगवान का नाम लेते रहिये
मेहनत से ज़िंदगी को जितना सींचोगे,
कामयाबी की फसल की कटाई उतनी कर पाओगे
***
अपनी ज़िंदग़ी की चाबी ज़माने को दे दोगे,
देखना वो तुम्हारी खुशियो पे ताला लगा देंगे
खुशिया कभी लापता नही होती,
इंसान ढूंढना ही बन्द कर देता है
hindi good thought of life | motivational positive hindi thought of the day
कामयाबी पीछे पीछे आएगी,
जब तुम दौड़ कोशिशो की लगाओगे
Read Best Thought in Hindi
***
खुद में खुदा रहता है,
तू बाहर क्यू बेवजह ढूंढा करता है
फक्र से जीया करो अपनी जिंदगी,
फिक्र से तो हर कोई जी ही रहा है
***
जीवन अगर आपके इम्तिहान ले रहा है,
तो चिंता ना करो
आपको बेहतर से बेहतरीन कर रहा है
जो आगे बढ़ जाते है,
उनकी पीठ पीछे बाते पीछे छूट जाती है
motivational quotes thought of the day hindi |thought hindi beautiful hindi thought good morning
ज़िंदगी चाहे कितना ही देले
इंसान को कम ही लगेगा,
जीवन चाहे कितना ही खुशयो से भरा हो
फिर भी जीवन मे गम ही लगेगा
**
बेमकसद ज़िन्दगी कुछ ऐसी हो जाती है,
जैसे बिना पानी के मछली छटपटाती है
खुद को इतना कठोर बना लो,
कि ज़िंदग़ी की कठिनाइया हल्की लगने लगे
**
तुम्हारी चलने की रफ्तार इतनी बढ़ जाये,
रास्तो के काटे और ज़माने की बाते सब पीछे छूट जाए
उजालो की कीमत उसे पता है,
जो अंधे अंधेरो से गुजरता है
hindi motivation thought |hindi life thought of the day
जिंदगी सिसकती ही रहेगी,
जब हस्ती तेरी हस्ती नही रहेगी
**
चिंता इतनी करो कि काम हो जाये,
इतनी नही कि काम बिगड़ जाए
ज़िन्दग़ी आग है तुम पानी हो जाओ,
जिंदगी गमो की दास्तान है
तुम खुशियो की कहानी हो जाओ
**
खुद से की उम्मीदे दवा बन जाती है,
औरो से की उम्मीदे ज़िन्दगी को बिमार कर देती है
मुश्किले अगर रोड़ा अटकाना जानती है,
good night thought hindi mein | thought good night wishes in hindi
जहा जीने का जुनून रहता है,
वहा हर हाल में सुकून रहता है
**
आपकी हिम्मतो की तादाद जितनी बढ़ेगी,
देखना मुश्किले उतनी तन्हा मिलेंगी
आप सुख दुख के हिसाब किताब में ही लगे रहेंगे,
फिर जीवन को बेहिसाब कब जीयेंगे
***
अंजानो की फिक्र करके
इंसान खुद की ज़िंदगी को
अजनबी कर देता है
ज़िन्दगी जितना हाथ से निकले जा रही है,
इंसान उतना ज़माने को कसके पकड़े जा रहा है
hindi heart touching good night thought | motivational good night hindi thought
तुम मेहनत की चाबी घुमाते जाओगे,
बन्द पड़ी किस्मत का ताला खुलता जाएगा
**
मन से सुलझे रहोगे,
तो जीवन को सुलझाने में
उलझोगे नही
क्या फर्क पड़ता है कि कौन क्या कहता है,
तू ये देख कि तेरा ज़मीर क्या आवाज़ देता है
**
मन मे जब राम नाम की झाडू चलेगी,
देखना अंतर्मन की सफाई करती रहेगी
जब हौसले ही मंद पड़ जांएगे
ज़िन्दग़ी की रफ्तार को कम कर जांएगे
हिंदी थॉट फॉर स्कूल असेंबली | hindi thought for students
आंखों में जब तक नमी रहेगी,
होठो की हँसी को बहाती रहेगी
ज़िंदगी खुशिया दे ना दे,
मगर खुश रहना ही जिंदगी होती है
***
वक़्त है कि दौड़े जा रहा है,
इंसान है कि अभी चलने का मन बना रहा है
हार से लड़ोगे नही तो जीतोगे कैसे,
दर्द सहोगे नही तो मगन होकर रहोगे कैसे
**
जीवन उसका दोस्त हो जाता है,
जो खुद का यार हो जाता है
जो बस जीने का शौक रखते है,
वो जीने के अलावा फिर कोई और शौक ना रखते है
hindi thought for students | hindi thought of the day for students | बेस्ट थॉट हिंदी
पहले इंसान को रास्ते नही मिलते,
और जब मिलते है
तो लोग भटक जाते है
**
ज़िंदग़ी इस तरह से जीयो कि
जी भी लो और पता भी ना चले
इंसान खुद गुनाह करता है,
और खुदगर्ज़ खुदा को बता देता है
**
कल की बात क्यू करनी है,
जब ज़िन्दग़ी आज के भरोसे जीनी है
आप बाहर से कैसे है ये दुनिया जानती है
आप अंदर से कैसे है ये बस दुनिया बनाने वाला जानता है
hindi thought good morning | hindi thought for school
ज़िन्दग़ी थकाते थकाते थक जाएगी,
तुम चलते चलते मत थकना
खुद पर जिसका यकीन बढ़ जाता है,
औरो का भरोसा उसे कहा पसन्द आता है
**
मन पे लकीर कुछ इस तरह से खिच जाए,
कि मन के बाहर ज़माना रह जाये
मन के अंदर ऊपरवाला रह जाये
जो मुस्कुराता रहता है,
वो दर्द को ही दर्द कर देता है